page contents

ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

Spread the love

 

ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

 

 

मैना की कहानी सुनने के बाद राजा ने तोते से कहा, “अब तुम बताओ कि स्त्री क्यों बुरी होती है?”

इस पर तोता अपनी कहानी सुनते हुए बोलता है की !-

कंचनपुर नाम की एक नगरी मे में सागरदत्त नाम का एक सेठ रहता था। उस सेठ का एक लड़का था जिसका नाम था श्रीदत्त |नगरी से कुछ दूर पर एक और नगर था जिसका नाम था  श्रीविजयपुर। उसमें सोमदत्त नाम का सेठ रहता था। 

 

 

उसकी एक लड़की थी उसका नाम जयश्री था  जिसकी शादी सागरदत्त के पुत्र श्री दत्त से हो जाती है । ब्याह के बाद श्रीदत्त व्यापार करने परदेस चला गया। 12 साल होने के बाद जब श्रीदत्त घर वापिस नहीं आत तो जयश्री बहुत चिंतित और व्याकुल हो जाती है |ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

एक दिन वह अपनी अटारी पर खड़ी थी कि एक आदमी उसे दिखाई दिया। जो की बहुत सुंदर था |

उसे देखते ही वह उस पर मोहित हो गयी। उसने उसे अपनी सखी के घर बुलवा लिया। रात होते ही वह उस सखी के घर चली जाती और रात-भर वहाँ रहकर दिन निकलने से पहले ही लौट आती। इस तरह बहुत दिन बीत गये।

 

इस बीच एक दिन उसका पति परदेस से लौट आया। स्त्री बड़ी दु:खी हुईं अब वह क्या करे? पति हारा-थका था। जल्दी ही उसकी आँख लग गई और स्त्री उठकर अपने दोस्त के पास चल दी।ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

रास्ते में एक चोर खड़ा था। वह देखने लगा कि स्त्री कहाँ जाती है। चोर स्त्री का पीछा करने लगा | धीरे-धीरे वह सहेली के मकान पर पहुँची। चोर भी पीछे-पीछे आगया । जब स्त्री अपनी सहेली के घर पहुचती तो देखती है की  उस आदमी को साँप ने काट लिया है  ओर वह मरा पड़ा है । स्त्री ने समझा सो रहा है।

 

वहीं आँगन में पीपल का एक पेड़ था, जिस पर एक पिशाच बैठा यह सारी लीला देख रहा था। उसने उस आदमी के शरीर में प्रवेश करके उस स्त्री की नाक काट ली औरा फिर उस आदमी की देह से निकलकर पेड़ पर जा बैठा। स्त्री रोती हुई अपनी सहेली के पास गयी। सहेली ने कहा कि तुम अपने पति के पास जाओ ओर वहाँ बैठकर रोने लगो। कोई पूछे तो कह देना कि पति ने नाक काट ली है।

 

ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

 

उसने ऐसा ही किया। उसका रोना सुनकर लोग इकट्ठे हो गये। आवाज़ सुन कर उसका पति  जाग उठा। उसे सारा हाल मालूम हुआ तो वह बड़ा दु:खी हुआ। लड़की के बाप ने कोतवाल को ख़बर दे दी। कोतवाल उन सबको राजा के पास ले गया। लड़की की हालत देखकर राजा को बड़ा गुस्सा आया। उसने कहा, “इस आदमी को सूली पर लटका दो।”

ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

 

वह चोर वहाँ खड़ा था। जब उसने देखा कि एक बेक़सूर आदमी को सूली पर लटकाया जा रहा है तो उसने राजा के सामने जाकर सब हाल सच-सच बता दिया। बोला, “अगर मेरी बात का विश्वास न हो तो जाकर देख लीजिए, उस आदमी के मुँह में स्त्री की नाक है।”

राजा ने दिखवाया तो बात सच निकली।

इतना कहकर तोता बोला, “हे राजा! स्त्रियाँ ऐसी होती हैं! राजा ने उस स्त्री का सिर मुँडवाकर, गधे पर चढ़ाकर, नगर में घुमवाया और शहर से बाहर छुड़वा दिया।”

ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

 

यह कहानी सुनाकर बेताल बोला, “राजा, बताओ कि दोनों में ज्यादा पापी कौन है?”

राजा ने कहा, “स्त्री।”

बेताल ने पूछा, “कैसे?”

राजा ने कहा, “मर्द कैसा ही दुष्ट हो, उसे धर्म का थोड़ा-बहुत विचार रहता ही है। स्त्री को नहीं रहता। इसलिए वह अधिक पापिन है।”

 

ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi

 

इसके बाद ठीक शर्त के मुताबिक बेताल  राजा विक्रम के सही उत्तर देने के बाद  राजा विक्रम की पीठ से उड़ कर वापिस पेड़ की ओर चला जाता है और पेड़ पर उल्टा लटक जाता है |

 

राजा फिर से बेताल को चलने के लिए मनाता है और बेताल राजा पीठ पर फिर से बैठ जाता है इसके बाद फिर  से वही घटना – रास्ता लंबा होने की वजह से बेताल राजा को कहानी सुनता है | 

 

अगली कहानी (#कहानी-7)  पढ़ने के लिए इस पर click करे 

 

 

vikram betal के रोचक  किस्से – hindi moral stories

 

यहां click करे – विक्रम बेताल की पहली कहानी तांत्रिक की चाल  (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे- विक्रम बेताल कहानी भाग-2 जादुई टापू  (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे- विक्रम बेताल कहानी भाग-3  राजकुमारी का विवाह (पांपी कौन ?) (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे- विक्रम बेताल कहानी भाग-4  पति कौन? (बेताल -पच्चीसी)

यहां click करे- विक्रम बेताल कहानी भाग-5  सिपाही सहित पूरे परिवार की बलि (पुण्य किसका) (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे – विक्रम बेताल कहानी भाग-6   तोता मैना ने सुनाई कहानी -अधिक पापी कौन ?(बेताल पच्चीसी)

यहां click करे -विक्रम बेताल कहानी भाग-7  तीन वर और राक्षस (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे -विक्रम बेताल कहानी भाग-8  रामसिंह का प्यार और माँ काली की शर्त (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे -विक्रम बेताल कहानी भाग-9 साधू का वरदान (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे -विक्रम बेताल कहानी भाग-10 असली शापित कौन ? (तीन शापित इंसान)   (बेताल पच्चीसी)

यहां click करे -विक्रम बेताल कहानी भाग-11  साधू की माला और चुड़ैल  (बेताल पच्चीसी)

 

दोस्तों ये कहानी आपको कैसी लगी? दोस्तो इस कहानी (motivational story) से आपको क्या सीख मिलती है ? नीचे कमेंट करके जरूरु बताना। और इस जानकारी (article) को जादा से जादा लोगो तक शेयर करना ताकि उन तक भी यह  पहुच सके।

जिंदगी बादल देने वाली ज्ञान से भारी 100 रोचक कहानियाँ 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध  कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi


Spread the love

4 thoughts on “ज्यादा पापी कौन? Vikram Betal Stories in Hindi”

Leave a Comment

mauryamotivation