page contents

Anmol vachan suvichar

Spread the love

Anmol vachan suvichar – अनमोल वचन सुविचार – नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के anmol vachan suvichar आपको बहुत सि ज्ञान की बातें सिखाएंगे.  

मन को सुकून देने वाले ये खूबसूरत विचार जीवन मे बहुत काम आते है. इनमे छुपी ज्ञान की बातें हर इंसान की जिंदगी मे सही राह दिखाती है. 

 

खूबसूरत Anmol vachan suvichar

 

जितना गहरा रिश्ता उतनी गहरी उम्मीद जितनी ज़ादा उम्मीद उतना ज़ादा दुःख.

Anmol-vachan-suvichar

 

बहुत दुःख होता है ज़ब सपने, उम्मीदे और विश्वास तोड़ने वाला कोई अपना होता है.

 

 

ज़ब किसी के लिए आपका होना या ना होना बराबर हो. तो अक्लमंदी इसी मे है की अपने कदम पीछे हटा लो. वरना उम्मीदें टूटेंगी तो तकलीफ बहुत होगी.

 

ज्ञान की बात जरूर पढ़े 

किसी तमाम डिग्री हासिल किये व्यक्ति ने मुझसे पूछा की भाई तुम्हारी इतनी बड़ी कामयाबी का राज क्या है? तुम ज़ादा पढ़े लिखें भी नहीं हो…..

मैं हसा और मुस्कुराते हुए बोला
हाँ सही कहा आपने,
मेरे पास तुम्हारे जितनी तालीम तो नही

लेकिन बहुत फर्क है तुम्हारी और हमारी तालीम मे, क्योंकि तुमने किताबों से सीखा है और मैंने जिंदगी की तमाम ठोकरों और हालातों से.

और आज इन हालातों ने मेरे इरादों को इतना मजबूत कर दिया है की अब हर कामयाबी मेरी मुक़द्दर बन चुकी है.

 

 

विरासत मे गद्दी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं.

 

 

बेईमानी की कमाई से शक्ले तो सवार सकते हो लेकिन नस्ले नहीं.

 

 

किसी ने पूछा की इंसान का सबसे बड़ा बोझ क्या है इस पर बहुत सुंदर जवाब दिया, की फालतू की सोच ही इंसान सबसे बड़ा बोझ है.

 

ऐसा नहीं है की सुकून के लिए बहुत कुछ इकठ्ठा करना पड़ता है. बल्कि सच्च तो यह है की बहुत कुछ त्यागना पड़ता है.

 

 

ज़ब मन हल्का हो जाएगा तो सुकून अपने आप महसूस होने लगेगा… और मन तभी हल्का होगा ज़ब हद से ज़ादा इच्छाए और मोह मन से निकाल दोगे.

 

ज्ञान से भरे Anmol vachan suvichar

 

 

ज्ञान की बातें जरूर पढ़े – 

किसी ने एक विद्वान पंडित से पूछा की.

कैसे पता चले की जिंदगी मे आने वाला दुःख सजा है या इम्तिहान..

पंडित जी बोले.
बस इतना याद रखना की कोई दुःख अगर तुम्हे ईश्वर की भक्ति से दूर लें जाए तो वो सजा है और जो ईश्वर के करीब लें आए, वो इम्तिहान है.

 

 

घमंड मत करना,क्योंकि वक़्त, विरासत और वजूद कब खत्म होगा कुछ पता नहीं.

 

 

ज़ब भी घमंड मन की दहलीज़ पर दस्तक देने आए तो आपने अतीत को याद कर लेना….

 

और यदि घंड मन पर सवार हो जाए तो एक चककर श्मशान का लगा आना…..

 

 

अगर रब दे तो कोई वहीं नहीं सकता और अगर वो छीन लें तो कोई दे नहीं सकता.

 

जमाने मे जितनी भीड़ बढ़ती जा रही है उतने ही लोग अकेले होते जा रहे है.

 

 

 

ईश्वर जिसको चुनता है वहीं सबके दर्द चुनता है, वरना दर्द को चुनना हर किसी के बस की बात नहीं.

 

 

अगर कोई आपके रास्ते मे गड्ढा खोदे तो परेशान मत होना क्योंकि ये वहीं लोग है जो आपको छलांग लगाना सिखा देंगे.

 

 

तो दोस्तों यह थे हमारे आज के Anmol vachan suvichar.  उम्मीद करता हूं आपको पसंद आए होंगे.  

 

ऐसे ही और भी Anmol vachan suvichar पढ़ते रहिये और ज्ञान  हासिल करते रहिये.

 

नीचे और भी ज्ञान से भरे तमाम, inspirational, motivational, life hindi quotes पढ़ कर अपने ज्ञान मे इजाफा करें., ?✔️

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

suvichar status

suvichar with image

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation