page contents

best 100 hindi thoughts for life | best suvichar status

Spread the love

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर हुए है आप लोगो के लिए जीवन संवार देने वाले hindi thoughts for life के अनमोल सुविचारों की पोटली ले कर | यह दुनिया के चुनिडा best hindi life quotes है जिनहे पढ़ कर सुकून का अनुभव करोगे |

 

best Hindi thoughts for life

 

लोगो ने कई बार कोशिशे की मुझे मिट्टी मे दफनाने की 

लेकिन उन्हें मालूम ना था की बीज हूं मै….और 

आदत है मेरी चीर कर सीना मिट्टी का, ऊपर आने की… 

hindi-thoughts-for-life

 

ना मैं गिरा ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे

बस  कुछ लोग मुझे गिराने मे बार बार गिरे…. 

 

 

बगुले से तरकीब सीखो,

मकड़ी से कारीगरी, चींटी से मेहनत सीखो और

हाथी से मस्त रहना, मुर्गी से जल्दी उठना सीखो, और

कोयल से सावधान रहना, जानवरो से एकता सीखो और

गिलहरी से सजग रहना. 

 

 

 

जिंदगी मे हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहो क्योंकि

लगातार प्रयास और सीखते रहना ही आगे बढ़ने का एक मात्र उपाय है. 

 

 

 

जिंदगी सदियों, सालों, महीनों, और दिनों मे नहीं बदलती

जिंदगी तो उसी एक लम्हे मे ही बदल जाती है

जिस लम्हे मे आप जिंदगी को बदलने वाले फैसले लें लेते है. 

 

जिस तरह बह चुका  नदियों का  पानी कभी वापिस नहीं आता 

उसी तरह रात और दिन भी वक़्त की ऐसी धारा है

जो मनुष्य की आयु को धीरे धीरे बहा कर लें जाती है. 

 

 

 

वक़्त की धारा मे बहता हुआ हर लम्हा

सिर्फ एक याद बन कर ही रह जाता है. 

 

 

अपनी घड़ी पर शासन करो,

लेकिन गुलाम बन कर नहीं मालिक बन कर. 

 

 

ज़ब जिम्मेदारियां जगाने लग जाती है ,

तो अलार्म की जरूरत नहीं पड़ती. 

 

 

खूबसूरत ज्ञान की बात 

जिंदगी का तजुर्बा बोलता है, ग़र जीवन मे सुकून चाहते हो तो ये 5 काम हमेशा करना. 

  • पहला – किसी से उम्मीदे मत रखना और कर्ज मत लेना, ग़र मजबूरी मे लें भी लिया हो तो सबसे पहले उस कर्ज को खत्म कर देना. 
  • दूसरा, – किसी का बुरा मत करना और ईमानदारी की मेहनत करना नमक रोटी ही सही, सब्र रखना , वक़्त एक दिन वक़्त  जरूर बदलेगा. 
  • तीसरा – क्रोध, ईर्षा, लोभ और बुरी संगत का साथ छोड़ दो. 
  • चौथा – किसी भी व्यक्ति की बुरी, कड़वी और नकारात्मक बातों को दिल से मत लगाना. 
  • पाँचवा – दुनियां भर की शिकायते करने की बजाय खुद को बदल लो. क्योंकि पूरी दुनियां पर कार्पेट बिछाने से कहीं ज़ादा सरल है अपने पाँव मे जूता  पहन लेना है. 

 

ज्ञान भरे अनमोल वचन 

अगर आपको लगता है की हालात आपके हिसाब से नहीं है. 

सब कुछ रेत की तरह मुट्ठी से फिसल रहा है तो एक बार उन पेड़ो की तरफ देख लेना. जो एक एक करके अपने सारे पत्ते खो देता है और फिर भी निडर हो कर खड़ा रहता है इस उम्मीद पर, की बाहर एक बार फिर से लौटेगी और नए पत्ते आएंगे. 

जिंदगी परिवर्तन शील है,  किसी भी परिवर्तन से घबराए नहीं. बल्कि उसे स्वीकार करें. 

कुछ परिवर्तन आपको सफलता दिलाऐंगी. और कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगे. 

यदि लगे की, आपकी कोई आदत आपके लक्ष्य की रुकावट बन रही है . तो तुरंत बदल लो उस आदत को. 

जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली उसका कल अवश्य बदल जाएगा और जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी वहीं होगा जो आज तक होते आया है. 

 

जीवन का अनमोल ज्ञान 

कान दो है और जीभ एक, जो इस बात का संकेत देती है की सुनो ज़ादा और बोलो कम.. यदि बोलने मे जीभ का इस्तेमाल ज़ादा करते हो तो आप वहीं कहोगे जो आप पहले से जानते है. 

और यदि आप कान का उपयोग ज़ादा करते है तो आप कुछ ना कुछ नया सीखते रहेंगे. 

अक्सर, बोलने के गलत लहज़े की वजह से लोग अपने मन मे हमारी वो इमेज बना लेते है जो वास्विकता मे हम नहीं होते. 

शब्दों को सोच समझकर मुँह से निकाले… 

 क्योंकि कुछ बातें ऐसी होती है जिन्हे बोल कर आप तो भूल जाओगे, लेकिन सामने वाला जिंदगी भर उन बातों को याद रखेगा. 

अब आप खुद फैसला कर लें, की आपको क्या और कैसे  बोलना है. 

 

life change quotes hindi | best hindi thoughts

 

किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा इंसान मे कितनी कमियाँ होती है..

बुजुर्ग ने कहा बेशुमार… पर उसकी एक अच्छाई, 

उसकी सारी कमियों को ढाप लेती है. 

और वो है जुबान की खूबसूरती और शब्दों की मिठास. 

 

 

जिंदगी मे हर परेशानी का कोई ना कोई हल जरूर होता है. 

और उस हल की सबसे पहली सीढ़ी होती है उम्मीद. 

 

 

 

नसीहत वो सच्चाई है जिसे हम कभी गौर से नहीं सुनते और

तारीफ वो धोखा है जिसे हम बहुत ध्यान से सुनते है. 

 

 

इच्छाओ का भी अपना चरित्र होता है खुद के मन की हो तो बहुत अच्छे लगते है ,

और किसी दूसरे के मन की हो तो खटकती है.. 

 

 

 

 

हम ग़र कुछ गलत भी कर दे तो वो खुद को कभी गलत नहीं लगता 

और ज़ब दूसरा करें तो बहुत गलत लगता है

और उसके बारे अपने मन मे गलत इमेज बना बैठते है.

बात कड़वी है लेकिन सच्ची है. 

 

 

 

अगर आपसे कोई जलता है तो उसकी जलन की क़द्र करो क्योंकि

यही वो इंसान है जो आपको खुद से बेहतर समझता है.

 

 

 

किसी के बुरे वक़्त मे उसका हाथ पकड़ो सहारा दो उसे 

उसे हिम्मत दो और कहो की मैं हूं ना.. 

उसका बुरा वक़्त तो एक दिन चला ही जाएगा लेकिन

आप उसकी दुआओं और तारीफों मे हमेशा शामिल हो जाओगे. 

 

 

ज़ब तक सांसे है टकराव मिलता रहेगा 

ज़ब तक रिश्ते है घाव मिलता रहेगा 

पीठ पीछे जो बोलते है उन्हें पीछे ही रहने दो 

रास्ता सही है, तो गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा 

 

 

 

याद रखना की जीवन मे ज़ब तक आप डरते रहोगे 

तब तक आपकी जिंदगी का फैसला कोई और करता रहेगा 

 

 

आगे बढ़ने वाला व्यक्ति किसी की राह का बाधक नहीं बनता, 

और दूसरों की राह मे बाधा डालने वाला व्यक्ति खुद कभी आगे नहीं बढ़ पाता. 

 

 

दस्तक और आवाज़ तो कानो के लिए होती है

जो रूह को सुनाई दे उसे ख़ामोशी कहते है.

 

 

बुरा कर्म करने से पहले लोग भूल जाते है

की कर्म का पहिया कभी रुकता नहीं….

 

 

 

किसी को ये डर है की भगवान देख रहा है…

और किसी की ये भरोसा है की भगवान सब देख रहा है.

 

 

बड़ी अजीब ये दुनियां के मेले है,

दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले है.

 

 

 

गर प्यार दिल से ना हो, तो रिश्तो से मन एक दिन भर ही जाता है. 

यही फ़ितरत है हम इंसानों की मुहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते,

मिल जाए तो कद्र नहीं करते

 

 

 

 आज बुरा है तो कल अच्छा आएगा, वक़्त ही तो है रुक थोड़ी जाएगा 

 

 

भले ही आप बुरे वक़्त को भूल जाए लेकिन

बुरे वक़्त से मिले सबक को हमेशा याद रखना…

 

वो दौर भी आया जिंदगी मे,

ज़ब मुझे अपनी पसंद से ही नफ़रत हो गई,

 

 

निकले है,….वो लोग भी हमारी शख्सियत बिगाड़ने,

जिनके खुद के किरदार मरम्मत मांग रहे है.

 

 

जिंदगी और लोगो की हकीकत, किताबों मे नहीं मिलती साहब..

वफाई कर के भी देख ली, मगर दुनिया….

अपने मतलब से ही चलती है,

ये ठोकरों के बाद समझ आया..

वरना किताबों मे तो सिर्फ अच्छे शब्द ही लिखें होते है.

 

 

 

मेरी बातो से बड़ी तकलीफ थी उन्हें

मुझे उम्मीद है,  अब मेरी ख़ामोशी से बड़ा सुकून मिला होगा उनको…

 

 

दिमाग़ से दुनिया जीती जा सकती है मगर

दिल,  आज भी दिल से ही जीता जाता है.

 

 

कोई भी सफर कभी खत्म नहीं होता,

या तो रास्ता बदल जाता है, या फिर वास्ता ही खत्म हो जाता है,

 

 

नफ़रत भी नहीं है तुझसे, गुस्सा भी नहीं हूं.

और अब,तेरी जिंदगी का मै हिस्सा भी नहीं हूं.

 

 

suvichar status | hindi thoughts for life

 

बेमतलब, बेफिज़ूल, बेकार नहीं होते अनजान लोगो से रिश्ते,

ये नए दौर के रिश्ते है साहब बस वफादार नहीं है.

 

 

अक्सर जिससे हम बहुत ज़ादा प्रेम करने लगते है एक दिन

वफादारी खत्म होने पर दर्द भी सबसे ज़ादा उसी से मिलता है.

 

बेवफाई के आने का भी क्या अंदाज़ है ज़ब भी आती है

लोगो के अंदाज़ ही बदल जाते है बात करने के.

 

 

सवारना छोड़ दिया है हमने खुद को

वरना एक दौर मे हम भी कमाल के थे.

 

 

वक़्त ने छीना है तो वक्त देगा भी

बस खुद को हालातों से हारने मत देना,

 

 

अगर कठिन समय आए तो ये सोचिये की

अच्छा समय आपके लिए इंतज़ार कर रहा है,

यही सोच आपको सब्र रखने कि ताकत देगी.

 

 

अच्छे वक़्त के भी…कोई मज़े ना होते , गर जिंदगी मे मुश्किल हालात ना होते,

जीवन मे सुख का आनंद भी तभी आता है ज़ब दुख तकलीफो का कष्ट भोग चुके हो.

 

 

हम कितनी दूर तलक जाएंगे ये हमारी रफ़्तार से नहीं

बल्कि हमारे कदमो की ताकत तय करती है.

 

 

 

आत्मा हमेशा जानती है की सही क्या है,

 चुनौती तो मन को समझाने मे होती है.

 

 

सहने वाला गर जुर्म सह कर के भी मुस्करा दे,

तब उस इंसान का बदला ऊपर वाला लेता है.

 

 

एक ज्ञानी इंसान कभी भी सामने वाले की बदसलूकी पर प्रतिक्रिया नहीं देगा,

क्योंकि वो जानते है मुर्ख और असभ्य व्यक्ततियों के मुंह लगना सबसे बड़ी मूर्खता है.

 

गिर रहा है दिन पर दिन इंसानियत का स्तर

और इंसान का दावा है की हम तरक्की कर रहे है

 

 

अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर है किन्तु

हमारा अवचेतन मन कहता है

की जिसके बारे जितना सोचोगे परिणाम उसी के अनुसार मिलेंगे 

 

 

ज़ब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी जिंदगी के फैसले दूसरे लोग लेते रहेंगे. 

 

 

असली हार तब होती है ज़ब हार मान ली जाती है.

वरना जिंदगी मे तो इंसान या तो जीतता है या फिर सीखता है.

 

 

सत्य को हमेशा ख्वाहिश होती है की उसे सब जान ले और

झूठ को हमेशा डर लगा रहता है की उसे कोई पहचान ना ले.

 

 

तो दोस्तो ज्ञान से भरे ये hindi thoughts for life आपको कैसे लगे ? कमेन्ट करके जरूर बताना | इन suvichar status को जादा से जादा लोगो मे शेयर करे |ताकि वह भी इन hindi thoughts for life को पढ़ कर अपने ज्ञान मे वृद्धि कर सके |

दोस्तों यदि आपके पास एसे ही hindi thoughts for life है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें हम उन्हे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे |

 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation