page contents

500 Best Hindi quotes | दिल छू जाने वाले विचार

Spread the love

Best Hindi quotes – नमस्कार दोस्तों ! मैं हरजीत मौर्या आज फिर से दिल को छू जाने वाली,  जीवन मे सही राह दिखती ज्ञान से भरी बहुत सारी अनमोल बातें best heart touching life quotes in hindi  आपके लिए  लाया हूं.

वादा करता हु ये 100 best hindi  quotes, सुविचार आपकी जिंदगी बदल देंगे, इन बेहद खास best hindi quotes से आपको बहुत सी नई बातें सीखने को मिलेंगी.

 

Quotes क्या होते है? 

Quotes एक से दो या फिर 3 से 4 लाइनों मे लिखें हुए ऐसे ज्ञान से भरे सुविचार होते है, जिसे पढ़ने से जीवन की कई अच्छी, सच्ची और अद्भुत बातें पता चलती है. 

 

Quotes कई प्रकार के होते है, जैसे

  • ? hindi life quotes
  • ?inspirational quotes 
  • ?success quotes 
  • ?motivational quotes 
  • ?sad quotes 
  • ?love quotes 
  • ?relation quotes

 

यदि आप बेहतरीन  Hindi quotes (अनमोल वचन – सुविचार) की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो | यहाँ पर हम आपके लिए दिल छू जाने वाले ,मन को सुकून से भर देने वाले , और जीवन मे सही राह दिखने वाले अद्भुत  ज्ञान से भरे दुनियाँ के सबसे बेहतरीन hindi quotes  सबसे लाते  रहते है |

 

 

 

दिल को छू जने वाले Best hindi quotes

दौलत और हुस्न की लालच मे कभी अपना ईमान खराब मत करना..

क्यों की दौलत एक दिन दुनिया से  खत्म हो जाएगी और हुस्न मिट्टी मे मिल जाएगा लेकिन तुम्हारा ईमान आखिर तक तुम्हारा साथ देगा|

Inspirational-quotes

चीजों की  कीमत मिलने से पहले होती हैं और इंसान की कीमत खोने के बाद पता चलती हैं.

 

 

चाहे कुसूर किसी का भी हो रिश्तों मे आँसू अक्सर बेकसूर के ही बहते हैं.

 

 

ज़ब ज़ब जिंदगी मे बुरे वक़्त आते है तब तब ये जिंदगी एक मदारी की तरह बन जाती है और हम एक बंदर की तरह.

 

 

 

जिसमे ये जिंदगी मुश्किलों का डमरू बजाती है और हम बंदर की तरह उस उस डमरू की धुन पर नाचना शुरू कर देते है…

 

 

 

गलत लोगो को तैरना सिखाओगे तो एक दिन वो आपको ही डुबा देंगे..

 

 

 

मुर्ख और बत्तमीज इंसान से बहस करना, ऐसा होता है ! जैसे “अपने ही  गाल पर बैठे मच्छर को मारना”

 

 

फिल्मे देख देख कर तो बहुत कुछ सीखा लेकिन जान गया की ये जिंदगी भी तो एक फ़िल्म ही है, जहाँ हर समय बाद सीन बदलते रहते है.

 

 

 

इस दुनिया मे अजनबी रहना ही ठीक है, लोग अक्सर बहुत तकलीफ देते है अपना बना कर.

 

 

 

सच्चाई ये नहीं की लोग बदल जाते है, सच्चाई ये है की नकाब उतर जाते है.

 

 

 

बहुत जरुरी है ! जिंदगी मे बुरे वक़्त का आना भी ! मुखौटे उतर कर कुछ मतलबी चेहरे  सामने आजाते है,

 

 

 

बहुत जरुरी है! जिंदगी मे मुश्किल समय का आना भी, इंसान अंदर से  मजबूत हो जाता है. और बहुत कुछ सीख भी जाता है. 

 

 

 

ज़ब ज़ब इंसान को जिंदगी मे ठोकर लगती है, तब तब  उसे एक नया सबक मिलता है.

 

 

 

गलत लोग सबकी जिंदगी मे आते है, लेकिन यही वो लोग होते है जो धोखा दे कर सही सबक दे कर चले जाते है….

 

 

धोखेबाज़ और मतलबी लोग अक्सर अपनी घटिया हरकतों से एक दिन, ये सीख दे जाते है की अगली बार भरोसा सोच समझ कर करना..

 

 

किसी की अच्छाई का इतना फायदा भी मत उठाओ ! की वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाए.

 

 

 

याद रखना!  एक लम्बे समय के बाद वहीं इंसान बुरा बनता है,  जो पहले अच्छा बन कर टूट चुका होता है.

 

 

 

जिस दिन एक अच्छा इंसान टूट कर बुरा बन जाए ना, तो वो 100 बुरे इंसान से भी ज़ादा खतरनाक होता है.

 

 

 

जिस तरह से इंसान मुर्दे को कन्धा देना पुण्य समझते है,उसी तरह अगर जिन्दे को सहारा देना पुण्य समझने लगे, तो, हर किसी के जीवन से दुःख बहुत कम हो जाएगा

 

 

 

एक अच्छी किताब 100 दोस्तों के बराबर होती है. और एक अच्छा तथा सच्चा मित्र पूरी लाइब्रेरी के बराबर होता है. 

 

 

 

कुछ लोग कीचड़ मे खिले कमल के फूल की तरह होते है. जो कितना भी बुरी से बुरी संगत मे रहे उनके संस्कार कभी मैले (बुरे) नहीं होते. 

 

 

 

बुरी संगत से अकेले रहना ही ज़ादा अच्छा होता होगा. 

 

 

Hindi life quotes ज्ञान अनमोल विचारों का

life-quotes-in-hindi

क्या होता है hindi quotes का मतलब – what is quotes? 

life quotes यानी जीवन के अनमोल विचार (thoughts) | quotes का मतलब होता है किसी अनुभवी जरूरी बात को छोटा करके एसे गहराई भरे शब्दों से प्रस्तुत करना जिसे पढ़ने से हम उन शब्दों की गहराई को और उस तमाम अनुभव को जान पाते है जो वो हमसे कहना चाहते है |

 

quotes गहराई भरे शब्दो का उपयोग करके दो या चार लाइनों (पंक्तियों) मे लिखे जाने वाले जीवन के एसे विचार होते है जिनमें अनुभव और अनुभूति (feeling) दोनों छुपी होती है |

 

जरूर पढ़े – 100 life quotes in hindi for whatsaap

  • quotes कई प्रकार के होते है जैसे
  • जीवन के अनमोल विचार (hindi life quotes)
  • दुख और सुख के अनुभवी विचार (sad quotes) 
  • प्रेम के अनुभवी विचार (love quotes)

 

तो हम आपके  के लिए लाए है महान लोगों के महान जीवन अनुभव जिन्हे पढ़ कर आप  जीवन के  कई अनमोल विचारों को जान और समझ सकेंगे |

 

 

 

दिल को छू जाने वाले 10 Motivational best hindi quotes 

 

मुझे नहीं पता की मेरे life की आगे story क्या होगी लेकिन इतना पता है ! की उसमे ये बिलकुल नहीं लिखा होगा की मेने हार मान ली. या कोशिश नहीं की थीं. 

 

 

 

काटो पर चलने वाला व्यक्ति मंजिल तक जल्दी पहुँच जाता है, क्योंकि काटें की चुभने इंसान की रफ़्तार बढा देते है.

 

 

जिस दिन से तुम अपनी असफलता का दोष दूसरों को देने की बजाय कुछ को देने लगोगे.. उस दिन से तुम्हे सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी..

 

 

 

जिस दिन से तुमने जिद्द ठान की सफल हो कर ही रहूँगा, फिर चाहे लक्ष्य कितना भी बड़ा और मुश्किल क्यों ना हो, उस दिन से आपको सफल होने से कोई नहज रोक सकता.

 

 

 

कुछ कर दिखाने का जुनून ऐसा रखो की आने वाली तमाम मुश्कीलें भी अपना रास्ता मोड़ लें तुम्हारे “मजबूत इरादों” को देख कर.

 

 

 

आप सफल होंगे या नहीं ये सबसे पहले आपकी सोच पर निर्भर करता है.

 

 

 

आप मंजिल तक पहुंचोगे या नहीं, ये आपके मजबूत इरादों, हौसलों और मेहनत पर निर्भर करता है.

 

 

छोटी सोच और पैर की मोच लेकर इंसान जिंदगी मे कभी आगे नहीं बढ़ सकता. 

 

 

 

आपकी सफलता आपकी सोच और ज्ञान पर निर्भर करती है, नाकि आपके कपड़े, सुंदरता, हाइट, बहुत ज़ादा बुध्दि या फिर टेलेंट पर…..

 

 

हालातों पर इतना ध्यान ना दो की लक्ष्य भूल जाओ, बल्कि लक्ष्य पर इतना ध्यान दो की हालात भूल जाओ..

 

 

 

 

 

एक छोटी से motivational speech |hindi quotes for motivation

हज़ारो छोटे लगती है हथोड़े की पत्थर पर तब जाकर एक मूर्ती बनती है…

हज़ारो बार तराशा जाता है ज़ब एक चमकता हुआ पत्थर, तक जाकर एक बेशुमार हीरा तैयार होता है.

झेलनी पड़ती है ज़वाला की प्रचंड तपिश तब जाकर सोना गल कर गले का हार बनता है.

इसलिए जीवन मे संघर्ष जितना अधिक होगा आप उतना ही अधिक सीखोगे. क्योंकि रात जितनी अधिक काली होती है सितारे उतने ही अधिक चमकते है.

यानी जीवन मे मुश्किलें और संघर्ष बहुत जरुरी है,

दूसरों की सफलता और शोहरत को देख कर अब बंद कर दो ये बोलना, की अपना time आएगा…

 

क्योंकि जनाब अपना time कभी नहीं आता, अपना time खुद लाना पड़ता है..

 

दुनिया मे 100% लोगो पर आलस की मार पड़ती है, जिसमे से 90% लोग ऐसे होते है जो सो कर अपनी बंद आँखो वाले सपनों को पूरा कर रहे होते है. , और वहीं दूसरी तरफ 10% लोग ऐसे होते है जो अपनी नींद से लड़कर जाग रहे होते है और अपनी खुली आँखो से देखें गए सपनों को पूरा करने की तैयारी कर रहे होते है.

तो दोस्तों कमेंट करके जरूर बताना की आप किनमे से हो इन 90% मे से या फिर इन 10% मे से.

 

 

       

Top 10 best Motivational quotes hindi

 

निगाहो मे मंजिल थीं, गिरे और गिर कर फिर से सम्भलते रहे, हवाओं ने बहुत कोशिश की, मगर चिराग आंधियों मे भी जलते रहे.

 

 

सफलता का पानी पीने का मज़ा तभी आता है ज़ब सफकता के रेगिस्तान पर चलते हुए मेहनत की गर्मी से गला सूख गया हो.

 

 

खुली आँखो से देखें गए सपनों को पूरा करने की कोशिश करोगे मुश्किलें तमाम आएगी *लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी*

 

 

 

Life मे जिस चीज पर आप जितनी बार अभ्यास करोगे उस चीज मे उतना ही बेहतर होते जाओगे,

 

Life मे जितनी बार मुश्किलों का सामना करोगे उतनी बार और मजबूत होते जाओगे, और एक दिन ये मुश्किलें बहुत छोटी लगने लगेंगी.

 

Life मे जितनी भी बार आप हार का सामना करोगे हर बार कुछ नया जरूर सीखोगे….

 

Life मे जितनी बार आप सफल होंगे उतनी ही बार आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा 

 

 

अगर मंजिल तक पहुंचना है तो बेहतर होगा की मुसाफिर स्वयं बने,

क्योंकि वो लोग अक्सर भटक जाते है जो दूसरों के भरोसे बैठे होते है.

 

 

हौसले के तरकश मे कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो, हार जाओ जिंदगी मे भले ही सब कुछ मगर फिर से जीतने की वो उम्मीद जिन्दा रखो.

 

 

 

किसी फालतू इंसान के पीछे भागने से अच्छा होगा अपने सपनों के पीछे इतना भागो की एक दिन आपको पाना ! लोगो के लिए सपना बन जाए.

 

inspirational quotes in hindi || सफलता के अद्भुत विचार

जब तक तू हार कर भी हार नहीं मानेगा. तब तक  तू हार कर भी जीता हुआ माना जाएगा 

 

Inspirational-quotes
inspirational quotes

 

 

असफलता जान बूझ कर की जाने वाली गलती नहीं होती बल्कि एक मौका होती है खुद की गलतियों को सुधारने का |

Inspirational-quotes
inspirational quotes

 

 

असफलता एक ऐसा मौका है  जिसमे हम कुछ नया सीख पाते है कुछ नया जान पाते हैं और गलतियों को सुधारते हुए फिर से एक उम्मीद के साथ पुनः प्रयास करके सफलता हासिल करते है |

 

Inspirational-quotes
inspirational quotes

 

 

 

 

जब कोई भी इंसान या जीव , जीवन मे आने वाली  मुश्किलों  और विकट परिस्थितियों का सामना करता है तो वह  मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बन जाता है |

 

inspirational-quotes
inspirational quotes

 

 

हर बड़ी कामयाबी के पीछे एक संघर्स की कहानी छुपी होती है  ,संघर्स करने की यह ताकत मिलती है  motivation से। 

 

inspirational-quotes
inspirational quotes

 

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा हैं जीने मे बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं ज़ब कामयाबी  की आग लगी हो सीने मे.

 

Inspirational-quotes
inspirational quotes

 

 

अपनी असफलता से सीख ले कर सफलता के लिए बार बार प्रयास करते रहो 

तब तक प्रयास करते रहो जब तक सफलता न मिल जाए हो सकता है हर प्रयास पर आपको सफलता न  भी मिले – लेकिन याद रखना  हर सफलता के पीछे आपके द्वारा किया गया प्रयास ही होता है |

 

Inspirational-quotes
inspirational quotes

 

 

एक  छोटी सी motivational speech |hindi quotes

जिस तरह तमाम मुश्किलों से जूझते हुए पहाड़ से निकलती हुई नदी को किसे से भी समुद्र का रास्ता पूछने की जरुरत नहीं पड़ती. वो अपना रास्ता खुद बना लेती है.

 

ठीक उसी तरह Life मे तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए बार बार असफलता, नाकामयाबी का स्वाद चखते हुए जिस दिन आप सफलता का स्वाद चखेंगे उस दिन के बाद आपको किसी से पूछने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.

 

*की अब मुझे आगे life मे करना क्या है*

किसी से कोई रास्ता पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी,

क्योंकि aap खुद इतने सक्षम हो जाओगे की अपना रास्ता खुद बना सकोगे…

 

 

 

जीवन मे सही राह दिखाती Gautam buddha quotes in hindi 

ना तो इतने कड़वे बनो की हर कोई थूक दे, और ना ही इतना मीठा बनो की हर कोई निगल ही जाए.

ये अल्फाज़ भी क्या अद्भुत चीज है, ग़र दिल से दुआ बन कर निकले तो जिंदगी स्वर्ग बना देती है, और बद्दुआ बन कर निकल जाए तो जिंदगी नर्क बना देती है.

 

 

 

इन्ही अल्फाजो को सवार कर बोल दो तो सुनने वाले की तबियत ख़ुश हो जाती है. और बिगाड़ कर बोल दो तो सुनने वाले की तबियत बिगड़ भी जाती है.

 

 

कड़वा बोलने वाले का तो शहद भी नहीं बिकता, और मीठा बोल कर तो लोग ! जहर तक बेच देते है.

 

 

 

शब्द और एहसास तो सिर्फ दिल से निकलते है, मन से तो सर्फ़ मतलब निकलते है.

 

 

 

सोने से पहले और जगने के बाद दिल से ईश्वर को याद कर लिया करो. मन को बहुत ताकत मिलेगी.

 

 

 

कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे क्या सोचते है.

फर्क तो बस इतना पड़ता है की आप अपने बारे क्या सोचते है.

 

 

 

फर्क तब नहीं पड़ता ज़ब लोग आपको नीचा दिखाने के लिए आपको ताने मारते है या मज़ाक उड़ाते है.

– असल मे फर्क तब पड़ता है ज़ब आप उन बातो को मन मे रख लेते हो और सच्च मान लेते हो.

 

 

 

आपके साथ या आपकी पीठ पीछे अगर कोई आपका बुरा करता है, तो आप उस पर बिलकुल भी प्रतिक्रिया ना दें,

क्योंकि एक दिन उसके कर्म ही उसको सजा देंगे.

क्योंकि की कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ते.

 

 

 

 

जो लोग आपको उकसाते है की आप कुछ गलत बोलो या गलत करो. तो ऐसे मे आप मौन हो जाए कोई प्रतिक्रिया ना दे.

बस अपने चेहरे पर एक हल्की मुसकान रखे, –

देखना उनकी उलझने और चिंताए खुद बा खुद बढ़ जाएंगी और वो आपको सताना या उकसाना अपने आप बंद कर देंगे.

 

 

 

 

जीवन मे सही राह दिखाती sai baba quotes in hindi 

 

जो दूसरों का भला चाहता और खुशियाँ बांटता है, ऊपर वाला उनकी खुशियाँ कभी नहीं छीनता.

 

 

 

जिस दिन आपने ये परवाह करनी छोड़ दी की लोग आपके बारे क्या कहेँगे तब उस दिन से आप जिंदगी का आनंद लेना सीख जाओगे.

 

 

 

फ़िक्र क्यों करते हो, फ़िक्र से होता है क्या, रख खुद पर भरोसा! फिर देख होता है क्या.

 

 

आलस्य से दूर और चिंता से सावधान रहो, क्योंकि आलस्य आपके आने वाले कल की कामयाबी खा जाता है और चिंता आपके आज की खुशियाँ खा जाती है.

 

 

जो सच्च मे बिना किसी मतलब से प्यार करता है वो कभी छोड़ कर नहीं जाएगा. वरना जाने वाले को और निभाने वाले को बस एक बहाने की तलाश होती है.

 

 

 

अक्सर लोग ये सोच सोच कर दुःखी होते रहते है की चार लोग क्या कहेँगे? 

इतना मत सोचा करो दोस्त क्योंकि आखिर मे यहीं चार लोग बस इतना कहते है. की राम नाम सत्य है. राम नाम सत्य है…

 

 

और हा याद रखना की,
चार रिश्तेदार एक ही दिशा मे तभी चलते है ज़ब पाँचवा कंधे पर हो.

 

 

यहीं है जिंदगी की असली सच्चाई, कोई हमें अपनाना चाहता है तो कोई हमें! दफनाना चाहता है.

 

 

 

जिंदगी मे दुःख देने वाला ! अक्सर कोई अपना ही होता है. वरना गैरों से हमारा रिश्ता ही क्या होता है.

 

 

 

 

अच्छे लोग बेवफा नहीं होते, वो बस उन लोगो की जिंदगी से इसलिए चले जाते है क्योंकि उनकी वहाँ कोई कदर नहीं होती.

 

 

 

अक्सर कदर करने वाले को बेकदर लोग ही मिलते है.

 

 

अगर आज कमाई से ज़ादा मेहनत करते हो तो बहुत जल्द मेहनत से ज़ादा कमाई होगी.

 

ना किसी के आभाव मे जिओ ना किसी के प्रभाव मे जिओ,

ये जिंदगी है आपकी बस अपने ही अंदाज़ मे जिओ.

 

 

 

बुरे वक़्त से कभी मत घबराना क्योंकि जिंदगी कहीं से भी अच्छा मोड़ लें सकती है.

 

 

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना क्योंकि सुबह उनकी भी होती है. जिनके दिन खराब होते है.

 

 

 

जिसने भी दुनिया को बदलने की कोशिश की वो हार गया और जिसने खुद को बदलने की कोशिश की !वो जीत गया.

 

 

 

अपनी ताकत, शोहरत और दौलत को लेकर ज़ब भी आपको घमंड होने लगे.

तो एक चकर शमशान का लगा आना. वहाँ आपसे भी बेहतर लोग रख बने मिलेंगे.

 

 

 

कुछ सच्ची बातें और अनमोल विचार hindi quotes 

 

कुछ रिश्तों के मतलब और कुछ मतलब के रिश्ते ज़ब समझ मे आने लगते है, तो बहुतो के चेहरे से नकाब खुद बात खुद उतरने लगते है.

 

 

 

किसी फालतू इंसान के पीछे भागने से अच्छा होगा अपने सपनों के पीछे इतना भागो की एक दिन आपको पाना ! लोगो के लिए सपना बन जाए.

 

 

 

उसने हमें भूल कर भी कभी याद नहीं किया जिसकी याद मे हमने सब कुछ भुला दिया..

 

 

तुझे पाने की ज़िद्द मे मैंने अपनों को खो दिया.

 

 

 

मैंने बीते दिनों से एक बात सीखी है की दिन चाहे कितने भी बुरे क्यों ना हो आखिर बीत ही जाते है.

 

 

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च मत करो की पैसा खर्च करने करने के लिए आपके पास वक़्त ही ना बचे.

 

 

इस जमाने मे गैरों से ज़ादा करीब रहने वालो से सावधान रहना पड़ता है.

 

 

 

तुम्हारी जिंदगी मे होने वाली हर चीज के जिम्नेदार तुम खुद होते हो. इस बात को जितना जल्दी मान लोगे जिंदगी उतनी ही बेहतर हो जाएगी.

 

 

तुम्हारी जिंदगी मे तब तक कुछ नहीं बदलेगा ज़ब तक तुम खुद को नहीं बदलोगे.

 

 

याद रखना जिंदगी मे दो वक़्त ऐसे आते है जिसमे खुद को या फिर अपनी कुछ आदतों को बदल लेना ही बेहतर होता है.

 

 

पहला रिश्तों को बनाए रखने के लिए और दूसरा जिंदगी मे आगे बढ़ने के लिए.

 

 

दिल से बनाए गए रिश्ते तब खराब होना शुरू हो जाते है ज़ब लोग रिश्तों मे दिल की जगह दिमाग़ लगाना शुरू कर देते है.

 

 

बच कर रहो उन लोगो से जिनकी जुबान पर मिठास और दिल मे जहर होता है.

 

 

ज़ब तक जिंदगी के पुराने पन्नो पर ही अटके रहोगे तब तक जिंदगी के आगे के पन्नो मे कुछ खास कैसे लिख पाओगे.

 

 

मुझे नफरत पसंद है लेकिन दिखावे का अपना पन बिलकुल पसंद नहीं.

 

 

कितनी भी शिद्द्त से निभा लो रिश्ते, दिखाने वाले एक दिन अपनी औकात दिखा ही जाते है.

 

 

अगर खुद को जिन्दा समझते हो! तो गलत का विरोध करने की हिम्मत जुटाओ..

 

 

 

 

क्योंकि लहरों के साथ लाशें बहती है तैराक नहीं.

 

 

क्या फितरत है इस जमाने की जिन्दा इंसान की बुराई की जाती है और मुर्दे इंसान की तारीफे.

 

 

 

सहारा ढूंढने की आदत नहीं है हमारी, हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर है.

 

 

 

याद रखो सपने तुम्हारे है तो उन्हें पूरा भी तुम ही करोगे. ना तो हालात आपके अनुसार होंगे ना ही समय आपके अनुसार चलेगा.

 

 

चुप रहने को किसी इंसान की कमज़ोरी मत समझो, वरना जिसे सहना आता है तो उसे जवाब देना भी आता है.

 

 

 

जहाँ मेरे अपनों ने भी साथ छोड़ दिया है वहाँ मैंने खुद को अपने साथ खड़े देखा है..

 

 

 

जो जीतता है वो हार भी सकता है लेकिन जो दूसरों को जिताता है वो कभी नहीं हारता.

 

 

जो अपनों की सबसे ज़ादा परवाह करते है उन्हें ये सबसे ज़ादा सुनने को मिलता है.

की *”तुमने मेरे लिए किया ही क्या है”*

 

 

दोस्तो ये  hindi quotes आपको कैसे लगे क्मेंट्स करके जरूर बताना | हमारा अक्सर यही प्रयास रहता है हम आपके लिए ऐसी ही ज्ञान से भरी अनमोल विचारो वाले  hindi quotes  लाते रहे ताकि आप इन्हे पढ़ कर कम समय मे और कम शब्दों मे जरूरी बात सीख सकें |  इन अनमोल ज्ञान को हासिल करके आप अपने जीवन चरित्र का सुंदर निर्माण कर सकें इसी मकसद के साथ हम आप तक दुनियाँ के बेहतरीन hindi quotes पहुंचाते है | हमारे इस प्रयास को सार्थक बनाने के लिए इन  hindi quotes for life  को अपने दोस्तों और रिशतेदारों मे अवश्य शेयर कर दिया कीजिये | 

तो हमारे इस ब्लॉग पर बने रहिए और ज्ञान हासिल करने के लिए हमेशा आते रहिए |

 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation