page contents

Best success tips and strategy hindi

Spread the love

Best success tips and strategy hindi – नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको जिंदगी मे सफल इंसान बनने, सफलता (success) और लक्ष्य (goals) को हासिल करने के बहुत जबरदस्त strategy के बारे बताने जा रहे है.  दोस्तो ये success tips and strategy पढ़ने मे आपको एक दम साधारण लगेंगी| लेकिन जब आप इसे स्टेप 2 स्टेप समझने का प्रयास करेंगे और अपनी लाइफ मे पूरी ईमानदारी से इम्प्लीमेंट करेंगे तो आपको  कुछ ही दिनो  मे 100% रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा |

यदि आप इस ईमानदारी से folo करते है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. आप easly अपने goals को अचीव कर पाएंगे |

 

ये वो स्ट्रेटिजी है जिसे हर बड़े से बड़ा सफल इंसान अपनी जिंदगी मे अपना चुके  है और आगे भी अपनाते रहेंगे.

सफलता का मूल मंत्र |best success tips strategy

best-success-tips-strategy

 

??जिंदगी मे क्या करना है, और कहाँ तक जाना चाहते हो. इन सवालों का जवाब खोज कर एक लक्ष्य बनाओ.

?? जिस कार्य मे रूचि है उसी से जुड़ा करियर डिसाइड करो.

?उसे पाने के लिए मन मे जिद्द और जुनून पैदा करो,

??लक्ष्य कैसे पाना है, क्या क्या करना होगा, जैसे सवालों का जवाब खोजो.

??लक्ष्य पाने की प्लानिंग करो और ब्लूप्रिंट तैयार करो.

??बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे कार्य मे डिवाइड कर दो.

?यानी रोज के टारगेट बनाओ और उसे पूरा करो.

??बहुत ज़ादा सोचने से बेहतर होगा कम सोचो और उसे इम्प्लीमेंट करो.

?हर काम को समय के अनुसार करो.

??समय का ज़ादा से ज़ादा सदुपयोग करो.

??समय को खर्च करने की बजाय निवेश करो.

??आलस त्याग कर सुबह जल्दी उठो.

??मेहनत सही दिशा मे करो.

??Hard वर्क से अदा स्मार्ट वर्क करो. यानी शारीरिक मेहनत से ज़ादा दिमागी मेहनत करो.

??नया सीखते रहना कभी बंद मत करो.

??आफलता से सीखो, गलतियों को ठीक कर करके पुनः प्रयास करो.

??प्रयास करते रहना तब तक जारी रखो. ज़ब तक सफलता ना मिले.

??अपने काम और लक्ष्य के प्रति हमेशा ईमानदार और सकारात्मक रहो.

??हमेशा खुद को मोटिवेट रखो.

??भीड़ से हटकर कुछ नया और क्रिएटिव करने की कोशिश करो.

??नॉलेज को अपडेट रखो|

?अपनी health पर पूरा ध्यान दो,

??रोज एक घंटा एक्सोसाइज और 15 से 30 मिनट मेडिटेशन जरूर कारो.

??हर दो घंटे बाद दो से तीन घुट पानी पीते रहे.

??भोजन समय से करें और सतुंलित आहार खाए.

?समय से सोए और समय से जागे.

 

ये success tips and strategy आपको कैसी लगी ? इन success tips and strategy को अपनी लाइफ मे पूरी ईमानदारी से इम्प्लीमेंट करना |

तो दोस्तों ये थीं Best success tips and strategy. मै चाहता हूं की ये Best success tips and strategy  ज़ादा से ज़ादा लोग जान सकें,. ताकी वो भी अपनी life मे success हो सकें.

इसलिए आप इसे उन लोगो तक पहुँचाने के लिए ज़ादा से ज़ादा शेयर करें.success tips and strategy

 

जीवन मे आगे बढ़ने और कामयाब इंसान बनने के लिए और भी तमाम पोस्ट है चुनाव करके उन्हे जरूर पढ़े|

 

100 रोचक और शिक्षाप्रद hindi कहानियाँ 

 

hindi-kahaniyan

 

 

जरूर पढ़े- success का मूल मंत्र | जिंदगी के 24 घंटे

success

 

 

 

ऐसी ही और भी पोस्ट पढ़ते रहिये. ?

पढ़ाई मे मन नहीं लगता. तो एक बार ये पढ़ो पढ़ाई के दीवाने हो जाओगे 

Exam-study

 

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?

 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध की कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर 

 

जरूर पढ़े – hima das inspirational story in hindi

himadas
hima das

 

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

 

जरूर पढ़े – success story जिद्द और कामयाबी की अद्भुत दास्तां

 

success-story-in-hindi
success

 

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation