page contents

1000 best hindi quotes for life | ज्ञान की अद्भुत बाते

Spread the love

hindi quotes for life – नमस्कार दोस्तों मे हरजीत मौर्या आज फिर से दिल को छू जाने वाली,  जीवन मे सही राह दिखती ज्ञान से भरी बहुत सारी अनमोल बातें best heart touching life quotes in hindi  आपके लिए  लाया हूं. 

 

वादा करता हु ये 100 hindi life quotes, सुविचार आपकी जिंदगी बदल देंगे, इन बेहद खास hindi quotes से आपको बहुत सी नई बातें सीखने को मिलेंगी. 

यदि आप बेहतरीन  Hindi quotes (अनमोल वचन – सुविचार) की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो | यहाँ पर हम आपके लिए दिल छू जाने वाले ,मन को सुकून से भर देने वाले , और जीवन मे सही राह दिखने वाले अद्भुत  ज्ञान से भरे दुनियाँ के सबसे बेहतरीन hindi quotes  सबसे लाते  रहते है |

 

 

hindi-quotes-for-life
Hind life quotes

 

 

ज्ञान की अद्भुत बाते | hindi life quotes

अपनी जिंदगी से कभी नाराज़ मत होना,

हो सकता हैं आप जैसी जिंदगी किसी के लिए उसका सपना हो..

 

hindi-life-quotes
Hindi-life-quoted

 

बहुत मजबूत हो जाते हैं वो लोग जो अंदर से टूट जाते हैं.

 

hindi-life-quotes
Best quotes in hindi

 

जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ की दो कौड़ी के लोग

आपकी लाइफ से खेल कर चले जाए.

hindi-life-quotes

 

परखता रहा उम्र भर ताक़त दवाओं कीदंग रह गया  देख कर ताक़त दुआओं की..

 

hindi-life-quotes
Life quotes

 

अकेले रहना अच्छा हैं बजाय उनके साथ जिनको आपकी कोई कद्र नहीं..

 

Hindi-quotes

 

मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको पर जब उनको मेरी जरुरत होती हैं तब

 

hindi life quotes

 

जब से देखा हैं बिना हाथ के इंसान को इतिहास रचते तब से हाथो की चंद लकीरों को देखकर किस्मत को दोष देना बंद कर दिया हैं जनाब.

 

 

मन को सुकून पहुंचने वाली ज्ञान से भरी video देखने ke लिए यहाँ click करें 

 

ज्ञान और शिक्षा से भरी रोचक और दिलचस्प कहानियों (moral stories) की video देखने के लिए यहाँ click करें 

 

दौलत और हुस्न की लालच मे कभी अपना ईमान खराब मत करना क्यों की दौलत दुनिया मे खत्म हो जाएगी और हुस्न मिट्टी मे मिल जाएगा लेकिन तुम्हारा ईमान आखिर तक तुम्हारा साथ देगा|

 

 

 

 

चीजों की  कीमत मिलने से पहले होती हैं और इंसान की कीमत खोने के बाद पता चलती हैं.

 

 

 

 

चाहे कुसूर किसी का भी हो रिश्तों मे आँसू अक्सर बेकसूर के ही बहते हैं.

 

 

महत्मा बुद्ध कहते हैं.- best hindi quotes

 

एक व्यक्ति के मदद करने से पूरी दुनिया के लोगो का भला तो नहीं हो सकता

लेकिन जिसकी मदद करते हैं उसकी जिंदगी जरूर बदल सकते हैं.

 

 

 

किसी की मदद करने की कोशिश जरूर करना हो सकता हैं

आपके एक छोटे से प्रयास से किसी की जिंदगी बच जाए.

 

 

साई बाबा के अनमोल वचन | thoughts | sai baba life quotes in hindi 

 

 

किसी का भला करना ही हैं तो निःस्वार्थ हो कर पूरी निष्ठा और

ईमानदारी से करो वरना दिखावा करने वालो की दुनिया मे कमी नहीं हैं.

 

 

इंसान को सच्चाई से रूबरू करवाती Sai baba के अनमोल वचन, अनमोल विचार, 

sai baba motivation

hindi-motivation

 

रिश्तों को ईमानदारी से निभाना सीखो तौलना नहीं..

 

 

 

जिंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,

जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता.

 

 

 

जब कोई मुझे दुःख देता हैं तो मैं उसे जवाब देने की बजाय चुप रहना अधिक पसंद करता हूँ

क्यों की मुझे पता हैं मुझसे बेहतर जवाब, एक दिन उसके ये कर्म ही उसको  देंगे. 

 

 

 

इंसान हर चीज से भाग सकता हैं लेकिन

कभी भी खुद से नहीं भाग सकता.

 

 

परछाई तो फिर भी अँधेरे मे साथ छोड़ देती हैं लेकिन बुरे कर्म

इंसान के मरने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ते.

 

इंसान जिससे प्यार करता हैं वो हमेशा दिल मे रहता हैं और

जिससे नफरत करता हैं वो हमेशा दिमाग़ मे रहता हैं.

 

 

 

जिंदगी मे धोखा देने वाला इंसान अक्सर कोई अपना ही होता हैं.

 

कभी कभी दुसरो की ख़ुशी के लिए खुद की ज़िद्द को त्यागना ही अच्छा होता हैं.

रिश्ते की मजबूती को बरकरार रखने के लिए किसी एक को झुकना बहुत जरुरी हैं.

 

 

दुनिया के सबसे बेहतरीन hindi quotes for life 

 

नफरत के दिल मे कभी भगवान नहीं बसते.

भगवान ने आपने बंदे से कहा तू सोने से पहले लोगो के प्रति अपनी नफ़रतें भुला देना मैं तेरे जागने से पहले तेरे सारे गुनाह भुला दूंगा.

 

 

रिश्ते अगर दोनों तरफ से निभाए जाए

तभी कामयाब होते हैं वरना एक तरफ से सेक कर तो रोटी भी नहीं बनती.

 

 

वक़्त का खास होना जरुरी नहीं होता

वक़्त के लिए आप कितने खास हो यह ज़रूरी हैं..

 

 

 

इंसान के बुरे कर्म इंसान का तब तक पीछा नहीं छोड़ते

जब तक उसे उसके कर्मो का उचित दंड ना मिल जाए.

 

 

 

Best life quotes in hindi |suvichar 

 

 

कुछ भी बुरा करने से पहले हज़ार बार सोच लेना.

आपके द्वारा किये गए किसी बुरे या गंदे कर्म से जब कोई दूसरा उस बात से बुरी तरह पीड़ित होता हैं.

 

तो याद रखना एक दिन ठीक वैसी ही पीड़ा आपको भी झेलनी पड़ेगी.

 

क्योंकि यहीं प्रकृति का नियम हैं फिर चाहे आप कितना ही पश्चाताप क्यों न कर लें. उस पीड़ा से होकर आपको भी एक दिन गुजरना ही पड़ेगा.

 

 

दौलत और हुस्न की लालच मे कभी अपना ईमान खराब मत करना क्यों की दौलत दुनिया मे खत्म हो जाएगी और हुस्न मिट्टी मे मिल जाएगा लेकिन तुम्हारा ईमान आखिर तक तुम्हारा साथ देगा|

 

 

life-quotes-in-hindi
life quotes in hindi

 

 

*नई सदी से मिल रही दर्द भरी सौगात बेटा कहता बाप से तेरी क्या औकात,*

*पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज. कहे बहु अब सास से घर मे मेरा है अब राज.*

*भाई भी ना, भाई पर अब कर रहा विश्वास बहन पराई हो गई और साली बन गई खास*

 

 

 

life-quotes-in-hindi
life quotes in hindi

 

 

Heart touching life quotes in hindi | दिल को छू जाने सुविचार, अनमोल वचन 

 

शब्द और दिमाग़ से दुनिया जीती जाती है

दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है..

 

 

 

किसी की ख़ुशी को देख कर यदि

आप भी खुश हो जाते हो

तो यह आपकी स्वाभाव की खूबसूरती है.

 

 

कितने चालक है कुछ मेरे अपने भी,

तोहफ़े मे घड़ी तो दी पर कभी वक़्त नहीं दिया,

 

 

 

कई बार जो काम लाख दवाएं मिल कर भी नहीं कर पाती,

वो काम दिल से निकली एक दुआ कर देती है.

 

 

 

बड़ा गुरुर था समय को खुद पर ,एक बूढ़े से बोला की मेने तेरा बचपन भी छीन लिया और तेरी जवानी भी, बूढ़ा हसा और सीना तान के बोला, हिम्मत है तो बचपना छीन कर दिखा.

 

 

 

 

बड़ी अजीब सी होती है शहरों की यह रौशनी

दिन के उजाले मे भी यहाँ चेहरे पहचानना बहुत मुश्किल है जनाब…..

 

 

Heart touching life quotes in hindi

 

 

रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए पर

जहाँ कद्र ना हो वहाँ रिश्ते निभाने भी नहीं चाहिए..

 

 

शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,

गिरने वाले को होती है तकलीफ

क्योंकि ठोकरे ही इंसान को चलना सिखाती है.

 

 

घमंड ना कर जिंदगी मे तक़दीर बदलती रहती है

शीशा वहीं रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है.

 

 

बड़ा घमंड था समुंदर को खुद की लहरों और गहराइयों पर,

चूर चूर हो गया सारा घमंड ज़ब एक बून्द तेल को भी डुबा ना सका…

 

 

 

ये बात तो लोग अक्सर बड़े अफ़सोस से कह देते है

की कोई किसी का नहीं, लेकिन कोई ये नहीं सोचता की हम किसके हुए..

 

 

 

दिल छू जाने वाली सच्ची बातें | best suvichar life quotes 

 

जिंदगी मे एक ऐसे इंसान का होना भी बहुत जरुरी है

जिसे जिंदगी का हाल बताने के  लिए लफ्जो की जरुरत भी ना पड़े.

 

 

कामयाबी हासिल करो लेकिन

पैसे के लिए नहीं अपनी पहचान बनाने के लिए.

 

 

 

अपने माता पिता की सेवा मे जी जान लगा दो..

क्या पता किस्मत मे तीर्थ हो या  ना हो.

 

 

जो हाथ सेवा की भावना से उठते है

वो हाथ दुआ कर रहे होठो से ज्यादा पवित्र होते है.

 

 

 

जिस रिश्ते मे आप सही हो फिर भी बार बार

आपको सफाई देनी पड़े तो समझ लेना उस रिश्ते मे विश्वास मर चुका है.

 

 

गर्व को सदैव आसन की आवश्यकता होती है और प्रेम को स्थान की.

 

 

लम्बी जुबान और लम्बा धागा हमेशा उलझ जाता है

यदि उलझना नहीं चाहते तो धागे को लपेट कर

और जुबान को समेट कर रखना सीखो.

 

 

दोस्तों जैसे हम मोबाइल मे अच्छे मेसेज को दोस्तों मे फॉरवर्ड कर देते और बुरे मेसेज को डिलीट मार देते है ठीक वैसे ही हमें अपनी लाइफ मे भी अच्छी बातो को अपना कर आगे फॉरवर्ड कर देना चाहिए और किसी की कोई बात यदि बुरी लगे तो उसे दिमाग़ मे रखना नहीं बल्कि तुरंत डिलीट मार देना चाहिए.

 

 

बहुत दूर जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए की नजदीक कौन है.

 

 

वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो चाहो तो सोने मे गुजार दो..

Best suvichar 

 

मन तो करता है की हार मन लू पर बाद मे याद आता है

की अभी तो मुझे बहुत से लोगो को गलत साबित करना है.

 

ना किसी के आभाव मे जिओ ना किसी के प्रभाव मे जिओ

ये जिंदगी है आपकी बस अपने स्वाभाव मे जिओ.

 

 

 

अपनी कुछ ख्वाहिशो का क़त्ल कर के देखो

जिंदगी कैसे खुशियों से भरती है .

 

 

 

घड़ी की टिकटिक को मामूली ना समझिये बस इतना समझ लो

की जिंदगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी का वार है.

 

 

Best suvichar 

 

जिंदगी मे कभी भी किसी अभिमानी इंसान से ना उलझें

क्योकि एक दिन उसका अभिमान उसे खुद मार देगा |

 

 

14 साल बाद भगवान राम के अयोध्या वापिस लौटने पर माता कैकेई ने पुछा की पुत्र क्या तुमने रावण को मार दिया. तब भगवान राम ने बड़ा ही सुंदर जवाब दिया.

 

की महाज्ञानी, महाप्रतापी, महाबलशाली, प्रखंड पंडित महा शिव भक्त चारो वेदो के ज्ञाता, शिव तांडव स्त्रोत के ज्ञाता, लंकापति लंकेश को मैंने नहीं मैं ने मारा है.

 

ईश्वर की माया 

 

 

ईश्वर टूटी हुई चीजों का इस्तेमाल कितनी खूबसूरती से करते है…

जब कोई बादल फटता है तो उसमे से बारिश की फुहार निकाल देता है..

मिट्टी टूटने पर एक खेत का रूप ले लेती है,

बीज फूटने (अंकुरित) पर एक नए पौधे का निर्माण होता है..

 

 

इस तरह जब आप खुद को टूटा हुआ महसूस करे तो

समझ जाना की ईश्वर ने आपको एक बहुत बड़ी उपयोगिता के लिए चुना है

 

 

कुछ सच्ची मगर कड़वी बातें | heart touching life quotes 

बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग जो अंदर से टूट जाते है |

 

 

लोग कहते है वक़्त बुरा चल रहा है, किस्मत ही ख़राब है.

अरे जनाब कभी अपने कर्मो पर भी नज़र डालो.

कब तक यूँ वक़्त और किस्मत को कोसते रहोगे..

 

 

यदि कर्म अच्छे किये है तो कल की क्यों सोचते हो….

और ज़ब कर्म ही बुरे किये है तो तकदीर को क्यों कोसते हो.

 

 

लोगों को एक अमीर के घर का कौआ भी मोर नजर आता है

और एक गरीबो के घर का भूखा बच्चा चोर नजर आता है.

 

 

शरीर मे जहर चला जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है…

लेकिन मन मे गलतफहमी का जहर घुल जाए तो उसका कोई इलाज नहीं…

 

 

बुरे वक़्त का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि

फालतू के लोग जिंदगी से अपने आप निकल जाते है.

 

ख्वाब, ख्वाहिशें, उम्मीदे और लोग, जिंदगी मे जितने कम हो,

मन को सुकून उतना ही अधिक मिलता है…

 

 

कुछ लोग जीवन मे बारिश मे पहने हुए चप्पल कि तरह होते है

जो पीछे से कीचड़ उछालते रहते है.

 

 

एक बात कड़वी है मगर सच्ची  है की दुनिया मे   झूठ हर किसी को पसंद आता है

फिर चाहे वो झूठी तारीफे हो या कोई भी झूठी बात जिससे सामने वाले को बस ख़ुशी मिले. लेकिन ज़ब सच बोला जाए तो अपने भी रूठ जाते है.

 

 

 

जिंदगी तो जीने के लिए मिली थी पर इंसान बस

ईसे अपने स्वार्थ को पूरा करने मे निकाल रहा है.

 

 

 

सीलन भरी लकड़ी से सुलगते रिश्ते ना जलते है ना बुझते है,

बस आँखो से आंसू ही गिरते है, ये रिश्ते इतना धुआँ करते है.

 

 

 

आँख मे पानी रखो होठों पे चिंगारी रखो.

इस जमाने मे जीना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो..
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं है मंजिले,

रास्ते आवाज़ देते है सफर जारी रखो….

 

 

 

दावा मे कोई ख़ुशी नहीं जनाब और ख़ुशी जैसी कोई दवा नहीं है.

 

heart touching life quotes in hindi

 

एक समान थीं रिश्तों की ये माचिस की तीलियाँ,

फर्क बस इतना सा था, की किसी ने दिये जलाए तो किसी ने घर.

 

 

 

यहाँ माचिस की जरुरत नहीं पड़ती जनाब,

क्योंकि यहाँ तो इंसान, “इंसान” से जलता है.

 

 

यहाँ तो सांप और बिच्छू भी शर्मा जाए

इंसान की इस फितरत को देख कर

की हमसे ज़ादा जहर तो यह लोग

एक दूसरे के लिए मन मे लिए घूमते है.

 

 

ईश्वर ने इंसान ही बनाए थे, पर इंसान ने धर्म और मजहब, बनाकर ऐसी लकीरे खींची की बकरा मुस्लमान हो गया और गाय हिन्दू हो गई,

 

 

 

heart touching life quotes in hindi

 

गुलाम थे तो हम सब हिंदुस्तानी थे

आजादी क्या मिली सरहदे बंट गई,

कुछ हिंदुस्तान हो गया तो कुछ पाकिस्तान बन गया,

कोई हिन्दू बन गया तो कोई मुस्लमान हो गया.

 

शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,

गिरने वाले को होती है तकलीफ क्योंकि

ठोकरे ही इंसान को चलना सिखाती है.

 

 

घमंड ना कर जिंदगी मे तक़दीर बदलती रहती है

शीशा वहीं रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है.

 

 

बड़ा घमंड था समुंदर को खुद की लहरों और गहराइयों पर,

चूर चूर हो गया सारा घमंड ज़ब एक बून्द तेल को भी डुबा ना सका…

 

 

इंसान को कभी अपने वक़्त पर घमंड नहीं करना चाहिए,

जिंदगी है साहब एक दिन छोड़ कर चली जाएगी,

मेज पर होगी तस्वीर और कुर्सी खाली राह जाएगी..

 

 

heart touching life quotes in hindi

 

किसी ने सच्च ही कहा है, किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता

अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता,

 

 

कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,

कद्र मौत की नहीं सांस की होती है,

प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया मे,

पर कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है..

 

 

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी मे

मगर हम गिनती उसी की करते है

जो हमें हासिल ना हो सका..

 

 

अद्भुत ज्ञान से भरे  ,सुविचार  (suvichar) | best hindi quotes 

 

जीवन मे कभी किसी का बुरा ना करो हमेशा अच्छे कर्म करो..
क्योंकि परछाई साथ छोड़ सकती है लेकिन कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ते.

 

 

अपनी इच्छाओं को सीमित रखो क्योंकि इससे हमारा मन हमारे अधीन रहता है. और जीवन मे सुख शांती बनी रहती है.

 

 

 

अपनी इच्छाओं को सीमित रखो क्योंकि इससे हमारा मन हमारे अधीन रहता है. और जीवन मे सुख शांती बनी रहती है.

 

 

आपका  सम्मान होगा या अपमान यह आपके स्वाभाव पर निर्भर करता है

की आप दुसरो के साथ कैसा व्यवहार करते हो, कैसे बात करते हो.

 

 

 

अपने बुरे दौर को भुलाने की बजाय उनसे सीख लेकर अपने अच्छे भविष्य की कामना करो.

 

 

आपकी हर चाल के बाद अगली चाल वो चलता है..,

आपकी चाल आपकी पसंद कहलाती है और उसकी चाल “परिणाम”..

 

 

 

Hindi thoughts Heart touching life quotes in hindi

 

जिंदगी मे कोई भी फैसला ले तो सोच समझ कर लें

क्योंकि आपके लिए गए किसी भी फैसले मे.

उसके परिणाम वैसे ही छुपे होते है जैसे एक बीज मे पौधा.

 

 

 

गुस्से और नशे मे कभी बड़े फैसले ना ले..

गुस्से की तीव्र आंधी से अक्सर सब्र के बांध टूट जाते है.

 

 

आपके द्वारा लिया गया फैसला ना सिर्फ आपकी बल्कि

दुसरो की जिंदगी को भी प्रभावित करता है.

 

 

 

*खोई हुई दौलत, भूली हुई विद्या और बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य फिर भी लौट सकता है

पर बीता हुआ समय कभी नहीं लौटता..*

 

 

कल एक झलक जिंदगी को देखा वो राहों मे मेरी गुनगुना रही थी,

ज़ब देखा उसे इधर इधर तो आँख मिचोली कर मुस्करा रही थी एक अरसे के बाद आया मुझे करार, वो सहला कर मुझे सुला रही थी,

तो पूछ ही लिया उससे की क्यों इतना दर्द दिया कम्भख्त तूने

तो वो हस कर बोली की मै तो जिंदगी हु पगले तुझे जीना सिखा रही थी.

 

 

अपने अतीत के गुजरे हुए बुरे वक़्त को सोच सोच कर और भविष्य की चिंता मे डूब कर अपना वर्तमान बर्बाद मत करो…

 

 

बुद्धिमान बनो.. और भविष्य की चिंता को छोड़ कर अपने अतीत से सीख लेकर अपना वर्तमान बेहतर बनाओ खुल कर जिओ खूब मेहनत करो..

देखना आपका भविष्य अपने आप सुधार जाएगा….

 

 

 

जीवन मे सही राह दिखाती कुछ सच्ची or अनमोल बातें | jivan may sahi rah dikhati kuch sachhi or anmol bate 

 

यदि आप “सकारात्मक सोच* वाले इंसान हो,

तो जीवन की तमाम मुश्किलों को आप एक दिन खत्म  कर दोगे  

 

यदि आप “नकारात्मक सोच” वाले इंसान हो तो जीवन की यही मुश्किलें

एक दिन आपको खत्म कर देगी. 

 

 

जो पसंद है उसे हासिल करो और जो हासिल है

उसे पसंद करना सीख लो |उसकी आदत डाल लो |

 

 

 

“अहमियत” अपने रिश्तों की समझो ,क्यों गैरों की तरफ भागते हो..

जब हाथ मे हीरा है ,तो कोयले मे मुंह क्यों मारते हो |

 

 

 

यह सच है की हमारे संस्कार हमें झुकना सिखाते है मगर

किसी मगरूर, घमंडी इंसान के सामने नहीं जिसमे सिर्फ अकड़ ही अकड़ हो.

 

 

 

हालात के सामने कभी घुटने मत टेको कभी हार मत मानो

हालात को हरा कर अपनी काबिलियत को साबित करो .

हाँ वक़्त लगेगा, लेकिन देर से सही एक दिन कामयाबी तुम्हारे कदमो मे होंगी.

 

 

 

चिंता हमारा वर्तमान खा जाती है लेकिन

क्रोध वर्तमान तथा भविष्य दोनों को ही खा जाती है.

 

 

 

 

भरी जेब आपको कई रास्ते पर ले जा सकती है

जहाँ आपको ख़ुशी और बर्बादी दोनों मिलेंगी लेकिन

एक खाली जेब इंसान को जिंदगी के कई मतलब समझा जाती है

 

 

जो दुआओं से निकल गया उसे बद्दुआओं मे भी क्या रखना

 

 

चिंता हमारा वर्तमान खा जाती है लेकिन

क्रोध वर्तमान तथा भविष्य दोनों को ही खा जाती है.

 

मुश्किलें जीवन मे कभी खत्म नहीं होंगी

किसी ना किसी रूप मे दस्तक देती ही रहेंगी.

 

 

जीवन मे मुश्किलें कितनी देर तक रहेगी यह आपकी सोच पर निर्भर करता है..

 

 

या तो मुश्किलों पर चिंता करो और इंतजार करो की कब खत्म होंगी |   

या फिर मुश्किलों का सामना करो ओर उस पर विचार करो की कैसे खतम होंगी |

 

 

पूरी ताकत से मुश्किलों का सामना करो

क्योंकि यह मुश्किलें आपके हौसलों को परखने आती है

आपको मज़बूत बनाने आती है..

 

 

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा हैं जीने मे बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं

ज़ब कामयाबी  की आग लगी हो सीने मे.

 

 

जीवन मे कुछ जरुरी ज्ञान के लिए ज़माने की ठोकरे खानी पड़ती है

वरना ज्ञान तो किताबों मे भी भरा पड़ा है..

 

 

शीशा कमजोर तो बहुत होता है लेकिन असलियत दिखाने से डरता नहीं है…

 

 

 

दोस्तो ये  hindi quotes आपको कैसे लगे क्मेंट्स करके जरूर बताना | हमारा अक्सर यही प्रयास रहता है हम आपके लिए ऐसी ही ज्ञान से भरी अनमोल विचारो वाले  hindi quotes  लाते रहे ताकि आप इन्हे पढ़ कर कम समय मे और कम शब्दों मे जरूरी बात सीख सकें |  इन अनमोल ज्ञान को हासिल करके आप अपने जीवन चरित्र का सुंदर निर्माण कर सकें इसी मकसद के साथ हम आप तक दुनियाँ के बेहतरीन hindi quotes पहुंचाते है | हमारे इस प्रयास को सार्थक बनाने के लिए इन  hindi quotes for life  को अपने दोस्तों और रिशतेदारों मे अवश्य शेयर कर दिया कीजिये | 

 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation