page contents

hindi stories with moral | 100 रोचक कहानियाँ

Spread the love

hindi stories with moral – हिंदी स्टोरीज़ | 100 रोचक कहानियाँ  – दोस्तों स्वागत है आपका ज्ञान से भरी  कहानियों की इस रोचक दुनिया मे।

दोस्तों जीवन मे कहानियों का विशेस महत्तव होता है | क्योकि इन कहानियो के माध्यम से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

hindi stories with moral मे ज्ञान से भरी इन 100 रोचक  कहानियों के माध्यम से आपको ज़रूरी ज्ञान हासिल होंगे जो आपको आपकी लाइफ मे बहुत काम आएंगे

यहाँ पर बताई गई हर कहानी से आपको एक नई सीख मिलेगी जो आपके जीवन मे बहुत काम आएगी | हर कहानी मे कुछ न कुछ संदेश और सीख (moral )छुपी हुई है |

तो ऐसी कहानियो को ज़रूर पढ़े और अपने दोस्तो और परिवारों मे भी ज़रूर शेयर करे |

 

100 रोचक कहानियाँ | hindi stories moral 

 

moral-stories
Hindi kahaniyan

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से , ज्ञान से भाई कहानियाँ , विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर ,बुद्धा के जीवन की सीख देने वाली कहानियाँ , moral and motivational stories

 

 इन (hindi stories with moral) कहानियों को पढ़ने से हमारी मानसिकता पर बहुत अच्छा असर पड़ता है |

इसी वजह से जब हम किसी मुश्किल समय से गुजर रहे होते है तो उस समय हमे ऐसी ही ज्ञान वर्धक -शिक्षा प्रद कहानियों से मिली हुई सीख  ही याद आती है जिससे हमे उस मुश्किल समय से लड़ने की ताकत और हौसला मिलता है |

 

Hindi moral story बैल और गधा 

Moral-stories-hindi hindi stories with moral | 100 रोचक कहानियाँ

एक समय की बात है. काशी में कई वर्ष साथ रहकर दो पंडितों ने धर्म और शास्त्रों का अध्ययन किया. शिक्षा पूरी होने के बाद दोनों विद्वान अपने- अपने गांव की ओर चल पड़े. तब यातायात के साधन तो थे नहीं, लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में कई-कई दिन लग जाते थे.

 

लोग दिन में चलते थे और रात में विश्राम करते थे. ये दोनों पंडित भी ऐसा ही कर रहे थे. एक बार दोनों नगर के सबसे धनी व्यक्ति के यहां ठहरे.

 

धनी व्यक्ति ने उनके रहने की व्यवस्था की और फिर अपने लोगों से कहा कि दोनों महानुभावों के भोजन का भी बंदोबस्त किया जाए.

 

 इस बीच, समय पाकर धनी व्यक्ति दोनों के पास पहुंचा और उनसे चर्चा करने लगा. धनी व्यक्ति अनुभवी था. वह जान गया कि दोनों पंडितों में बहुत ज्यादा घमंड है,

 

साथ ही दोनों एक दूसरे को मुर्ख ही समझते है |

 

उन्होंने दोनों से अलग- अलग बात कर एक दूसरे के बारे में भी पूछा. जो जवाब मिले, वो धनी व्यक्ति को दुखी कर गए. उसने मन में विचार किया कि ये दोनों काशी जैसी जगह पर वर्षों अध्ययन करके आए हैं, लेकिन एक-दूसरे का सम्मान करना नहीं सीखा.

 

विद्या तो हासिल की पर उस पर अनुसरण नहीं कर रहे..तब धनी व्यक्ति ने एक नाटक रचा.

 

 भोजन का समय हो गया था. धनी व्यक्ति ने दोनों को बड़े आदरपूर्वक भोजन कक्ष में बुलाया.

 

उसने एक की थाली में चारा और दूसरे की थाली मे भूसा परोसा यह देख दोनों पंडित आगबबूला हो गए. गुस्से में आकर कहने लगे कि क्या हम जानवर हैं जो यह चारा और भूखा खाएंगे ? धनी होकर तुम हमारा अपमान कर रहे हो.

 

यह लक्ष्मी द्वारा सरस्वती का अपमान है ! इस पर उन्होंने बड़ी ही शांति से जवाब दिया- एक को थाली में चारा और दूसरे को भूसा परोसा गया है, इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है.

 

जब मैंने आपमें से एक से रे के बारे में पूछा था तो उसने कहा था कि वह तो बैल है. वहीं दूसरे से पहले के बारे में पूछा था तो उसने कहा था कि वह गधा है.

 

आप दोनों ने ही एक दूसरे को बैल और गधा बताया, तो मैंने उसी हिसाब से चारा और भूखा थाली में परोस दिया. इतना सुनते ही दोनों ज्ञानियों की आंखें खुल चुकी थीं.

 

 उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था. उन्होंने उनसे क्षमा मांगी, एक-दूसरे के प्रति ऐसी सोच रखने के लिए खेद भी जताया.

 

इस moral story गधा और बैल से सीख मिलती है -की व्यक्ति में कितना भी ज्ञान आ जाए, उसे घमंड नहीं करना चाहिए. घमंड व्यक्ति के पतन का कारण तो बाद मे बनता है पहले जग हसाई और बेइज़्ज़ती का कारण बन जाता है.

आखिर मे ज्ञानी लोगो द्वारा एक बात कही गई है की कभी भी ज्ञान का घमंड और दिखावा ना करे ऐसा करने से एक दिन मनुष्य अज्ञानी ही कहलाता है. अतः ज्ञान को निःस्वार्थ होकर बाटे दूसरों की भलाई मे ज्ञान का सदुपयोग करे व समाज का कल्याण करे.

इस ब्लॉग मे शिक्षा प्रद कहानियों के माध्यम से आपको यह ज्ञान दिया जाता है किस्से आप जीवन की सच्चाई और लोगो के बुरे मकसद को पहचान सके |

यही moral stories और motivational stories हम अक्सर टीवी पर ,इंटरनेट पर तथा अखवार और किताबों के मदध्यम से पढ़ते है और देखते है |

जिनसे हमे बहुत सी ऐसी बाते और ज्ञान  सीखने  को मिलता है जो न सिर्फ हमे रोज मररा की जिंदगी मे ! बल्कि भविस्य मे भी बहुत मदद गार सिद्ध होती है |

इसके इलवा यहाँ पर बहुत सी प्रेरणादायक कहानियाँ (motivational stories) है जिसे पढ़ने से आपके मन मे एक ऐसे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना शुरू हो जाता है जो आपको सीधा आपको आपकी कामयाबी की तरफ ले जाती है |

यह प्रेरणादायक कहानियाँ (motivational stories) आपको आपकी कामयाबी की तरफ पहला कदम बढ़ाने की हिम्मत और हौसला प्रदान करती है |

Hindi love ♥️story with moral

Love-motivation-story

 

 

 

best-quotes-in-hindi

 

ज्ञान से भरी कहानियाँ |new moral stories in hindi-moral stories in hindi- शिक्षा प्रद कहानियों का रोचक सफर

 

जरूर परहे – एक बुद्धिमान हंस और घसियारा की शिक्षाप्रद कहानी – hindi moral story for kids बुद्धिमान हंस

 

hindi-moral-story-for-kids

 

जरूर पढ़े – हाथी के पैर की जंजीर – मन की सोच – बच्चो के लिए एक अद्भुत शिक्षाप्रद कहानी – moral story for kids in hindi

story-for-kids-in-hindi

 

जरूर पढ़े – एक अद्भुत शिक्षाप्रद कहानी – भिखारी की दो बाते – hindi moral story

 

moral-story-in-hind

जरूर पढ़े- एक अद्भुत शिक्षाप्रद कहानी – बहरा मेंढक – hindi moral story

success-story-in-hindi
success

 

भगवान ने ऐसे किया अपने भक्त पर न्याय | देखिये भगवान ने कैसे दी साधू पर हाथ  उठाने की सज़ा | एक सच्ची कहानी | religious stories in hindi मौजी साधू|

moral-stories-in-hindi

 

 जानिए आध्यात्म  ज्ञान की शक्ति – मन और गुस्से पर पूरी त्राह से काबू करने का सबसे बड़ा राज़  

moral-stories-in-hindi

जीवन की अनमोल सच्चाई को दर्शाती हुई तीन शिक्षाप्रद कहानियाँ  जरूर पढ़े-3 moral stories in hindi

 

success-stories-in-hindi

 

यहाँ click करे  – लड़का बना दानवीर | moral stories in hindi

यहाँ click करे –  जानिए क्या हुआ जब उद्धव ने श्री कृष्ण जी से पूछ लिए यह सवाल |उद्धव के सवाल | new moral stories in hindi

 

new-moral-stories-in-hindi

 

यहाँ click करे – एक किसान की बुद्धिमान बेटी ने दिखाई  कमाल की बुद्धिमई – मटके का खेल – लाला की लगा दी अकल ठिकाने rochak hindi kahani  

 

moral-stories-in-Hindiकिसान-की-समझदार-बेटी-moral-stories-in-hindi

 

जरूर  पढ़े – बुद्धिमान खरगोश की चतुराई 

moral-stories-in-hindi

ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर- 

 

जरूर पढ़े – Hindi Religious story हनुमान vs सुधर्शन चक्र और गरुण 

hindi-religion-story

इसे जरूर पढ़े – dharmik kahani- धार्मिक कहानी – क्या हुआ था जब बाली को मिला था ब्रह्मा जी एक ऐसा वरदान जिस वजह से बाली युद्ध के लिए ललकार बैठा हनुमान जी को तब तो उस युद्ध मे क्या हनुमान जी हार गए थे जानिए क्या है सच्च ?

dharmik-kahani

 

यहाँ click करे-  दान का फल – ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर-religious stories in hindi 

religious-stories-in-hindi

 

यहाँ click करे – भगवान ने ऐसे किया अपने भक्त पर न्याय | देखिये भगवान ने कैसे दी साधू पर हाथ  उठाने की सज़ा | एक सच्ची कहानी | religious stories in hindi मौजी साधू|

dharmik-kahani

 

जरूर पढ़े- धार्मिक कहानी -गुरु नानक जी के जीवन की अद्भुत बाते-religious stories in hindi –

dharmik-kahani

जरूर पढ़े- धार्मिक कहानी -संगीत से मिला ज्ञान -दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम -religious stories in hindi –

 

religious-stories-hindi

 

 

जरूर पढ़े – कर्मो का फल और भक्ति की शक्ति पर आधारित ब्रहम्हा जी द्वारा नारद जी को बताई गई एक ऐसी कहानी जिसे पढ़ने और समझने के बाद आप जीवन मे कभी पांप नहीं करोगे |

यहां click करे- क्या कर्मो का फल और दंड इसी जन्म मे मिल जाता है ?

 

Moral-Story-n-Hindi
कर्मो का फल

जरूर पढ़े – कर्मों का फल या दंड मिलता ही मिलता है ऐसी 3 कहानिया  जो आपको अच्छा कर्म करने के लिय मजबूर कर दे 

 

dharmik-kahani

 

यहां click करे- dharmik katha कैसे बना उल्लू माँ लक्षमी का वाहन | लक्ष्मी माता  ने क्यो चुना उल्लू को ? 

dharmik

बीरबल की चतुराई और बुद्धिमानी से भरे रोचक किस्से कहानियों का सफर 

gautam buddha story|महात्मा बुद्ध के जीवन की सीख 

 

यहाँ click करे – गौतम बुद्ध  की जीवनी और इतिहास || जानिए कहाँ से शुरू हुआ गौतम बुद्ध से  महतमा बुद्ध बनने का सफर|| कैसे मिला गौतम बुद्ध को परम ज्ञान 

 

बुद्ध ने शांत पानी से दिया अपने शिस्यों को दिया जीवन का अनमोल ज्ञान || सही समय का इंतज़ार | gautam buddha story

all hindi kahani | moral stories in hindi

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर success stories in hindi

 

ज्ञान व शिक्षा से भरी अद्भुत कहानियाँ

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ


Spread the love
mauryamotivation