page contents

Panchatantra moral story हाथियों का आतंक

Spread the love

हमारी आज कि कहानी है Panchatantra moral story हाथियों का आतंक. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका पंचतंत्र कि ज्ञान भरी रोचक कहानियों मे. हम प्रायः  अपने blog पर  बच्चों से लेकर बड़ो तक के लिए ऐसी बहुत सी moral & motivational stories लाते रहते है जिन्हे पढ़ कर आप अपने जीवन मै खूब ज्ञान और प्रेरणा हासिल कर सकते हो.

 

तो चलिए बढ़ते है हमारी आज कि कहानी कि तरफ.

 

Panchatantra moral story हाथियों का आतंक

बहुत समय पहले की बात है कि वानरा नाम का एक घना जंगल था. उस जंगल मे कई छोटे बड़े पक्षी तथा जानवर बड़े आनंद से रहते थे. उस जंगल मे एक ऊंचे से पेड़ एक बूढ़ा उल्लू रहता था. पूरे जंगल मे वहीं बूढ़ा उल्लू कि सबसे ज़ादा बुद्धिमान और तजुर्बेकार था.

 

कि एक दिन अचानक किसी दूसरे जंगल से तीन उदण्ड हाथी उस जंगल मे आ पहुंचे.

 

इन तीनो हाथियों को अपनी ताकत पर बहुत घमंड था. तीनो हाथी अपनी ताकत के घमंड मे पागल हो कर पूरे जंगल मे उत्पात मचाने लगे, छोटे बड़े पेड़ पौधो को नष्ट करने लगे.

Panchatantra-moral-story-हाथी-का-आतंक

हाथियों कि इस हरकत से बहुत से छींटे बड़े जंगली जानवर मौत कि घाट उतर चुके थे. अब जंगल मे कोई इतना ताकतवर नहीं था जो उन पागल हाथियों से मुकाबला कर सके.

 

हाथियों के आतंक से घबरा कर कई जानवर उस जंगल को छोड़ कर जाने लगे.

 

वहीं एक पेड़ पर एक चिड़िया व चिडे का छोटा-सा सुखी संसार था।

 

 चिडिया अपने अंडों पर बैठी नन्हें नन्हें प्यारे बच्चों के निकलने के सुनहरे सपने देखती रहती।

 

एक दिन एक पागल हाथी, गरजता, चिंघाडता पेडों को तोडता-मरोडता उसी ओर आया।

 

देखते ही देखते उसने चिडिया के घोंसले वाला पेड भी तोड डाला। घोंसला नीचे आ गिरा, अंडे टूट गए.

 

चिडिया और चिडा चीखने चिल्लाने के सिवा और कुछ न कर सके।

 

 हाथी के जाने के बाद चिडिया छाती पीट-पीटकर रोने लगी।

 

छोटे बड़े जानवर चिड़िया के पास पहुंचे और हिम्मत देते हुए बोले कि दुखी ना हों हम सब ने बहुत कुछ खोया है, चिड़िया बोली ऐसा कब तक चलेगा. कुछ तो करना होगा. तभी खरगोश बोला चलो हम सब उल्लू दादा के पास चलते है वो ही कुछ तरकीब बताएंगे.

 

हथियों के आतंक से त्रस्त होकर बचे हुए सभी जानवर उल्लू दादा के पास पहुंचे.

 

बूढ़े उल्लू ने कहा कि देखो दोस्तों मुझमे अकेले मे इतनी ताकत नहीं कि मै उस हाथी का अकेले सामना कर सकूँ, लेकिन मित्रो एकता मे बहुत ताकत होती है, हम सभी अगर एक हो कर पूरी ताकत से उस हाथी का सामना करें तो उस हाथी को सबक सिखाया जा सकता है. लेकिन हम अब ज़ादा लोग नहीं बचे है, इसलिए सिर्फ ताकत के ही दम पर उन हाथियों से  जीत पाना सम्भव नहीं होगा. इसलिए मै आप को एक तरकीब बताता हूं.

 

उल्लू ने अपनी तरकीब बताते हुए सभी जानवरो को अपना अपना काम समझा दिया. 

 

बूढ़े उल्लू कि तरकीब से सभी के मन मे आत्मविश्वास जाग उठा.सबने उस तरकीब कि बहुत प्रशंसा की.

 

रात का समय चुना गया, ज़ब हाथी सो रहे थे तो तरकीब के अनुसार चीटियों ने हथियों पर हमला करते हुए हथियों के कान और नाक मे घुस गए.

 

हाथी पागल होकर इधर दौड़ने लगे, इतने मे तीखी चोंच वाली चिड़ियों ने अपनी चोंच से हाथियों कि आँखो पर जोर दार वार किया जिससे हाथियों कि आँखे फूट गई.

 

तीनो हाथी दर्द से चिल्ला उठे और पानी कि तलाश मे इधर उधर भागने लगे.

 

अब यहीं से मेंढको का काम शुरू हुआ. मेंढको ने दूर एक बड़े से गड्ढे के पास टर्राने लगे.

मेंढको के टर्राने कि आवाज़े सुन कर हाथी समझ गए कि पानी यहीं नज़दीक ही है.

 

हाथी मेंढको कि ट्रराहट भरी आवाज़ का पीछे करते हुए बड़े से गड्ढे के काफ़ी नज़दीक आ चुके थे. मेंढको पूरे जोर से टर्राना शुरू कर दिया. हाथी और आगे बढ़े.

 

बस इतने मे तीनो हाथी उस बड़े से गड्ढों मे जा गिरे और मृत्यु को प्राप्त हुए.

 

हाथियों के मरते ही सभी जानवर ख़ुशी से झूम उठे.

सभी जानवरो ने बूढ़े उल्लू का दिल से शुक्रिया किया.

 

Panchatantra moral story हाथियों का आतंक कहानी से सीख –

दोस्तों Panchatantra moral story हाथियों का आतंक  कहानी से हमें ये सीख मिलती है कि मुसीबत कितनी भी बड़ी क्यों ना हो अगर बुद्धि से काम लिया जाए तो बड़ी से बड़ी मुसीबत पर विजय प्राप्त कि जा सकती है.

 

दूसरी सीख मिलती है कि मुसीबत मे सभी को एक साथ रह कर एक दूसरे का साथ देना चाहिए एकता मे बहुत ताकत होती है.

 

तो दोस्तों Panchatantra moral story हाथियों का आतंक कहानी आपको कैसी लगी. ऐसी ही ज्ञान से भरी और भी कहानियाँ पढ़ने के लिए हमारे blog पर बने रहे.

 

ज्ञान से भरी कहानियाँ |new moral stories in hindi-moral stories in hindi – शिक्षा प्रद कहानियों का रोचक सफर

 

जरूर पढ़ें  – जिंदगी बादल देने वाली ज्ञान से भारी 100 रोचक कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  – जीवन के अद्भुत ज्ञान से भरी 10 सबसे महान कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  – अनमोल ज्ञान से भरी 10 अद्भुत कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  –  जीवन के अनमोल ज्ञान से भरी 50 hindi moral stories 

जरूर पढ़ें  – बच्चो के लिए ज्ञान से भरी 50 सर्वश्रेष्ठ  कहानियाँ

जरूर पढ़ें  – मौजी साधू | best hindi moral story

जरूर पढ़ें  – बुद्धिमान खरगोश की चतुराई 

जरूर पढ़े – बुद्धिमान हंस | hindi moral story for kids 

जरूर पढ़ें  – new moral stories

 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध  कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 

 

 

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation