page contents

People motivation speech Hindi | 16 to 30 age वाले लोग जरूर पढ़े.

Spread the love

People motivation speech hindi  – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की इस motivational पोस्ट मे.

आज की हमारी ये पोस्ट आधारित है. युवा पीढ़ी को गलत क्रियाओ मे समय व्यर्थ करने से बचाने की मुहिम और motivation.

आज की पोस्ट का नाम है, people motivation

 

People motivation |16 to 30 age वाले लोग जरूर पढ़े.

people-Motivation
People motivation speech hindi

मैं हरजीत मौर्या  आज 16 से 30 साल की उम्र वाले पीढ़ी के नौजवानो को बचाने आया हूं. क्योंकि आज कल की इस पीढ़ी के जादातर युवा, अपना कीमती समय ऐसी प्रक्रियाओ मे व्यर्थ कर रहे है जिसका उनके करियर से कोई लेना देना नहीं. बहुत से फालतू के काम, प्यार मोहोब्बत जैसी भावनाओं बह कर या फिर किसी गलत संगत मे पड़ कर अपनी उम्र और समय की क़ीमत को समझ नहज पा रहा.

अभी आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा की. आखिर बार बार मैं ये 16 से 30 के उम्र के लोगो की बात क्यों कर रहा हूं.

देखिये 16 से 30 साल की उम्र ही जिंदगी का एक ऐसा अद्भुत और जोशीला भरा पड़ाव होती है. जिसमे मन कुछ करने के लिए उत्साह से भरा होता है और शरीर ताकत से.

तो ऐसे मे ये चीज बहुत मायने रखती है किसी भी बड़े से बड़े मुकाम को हासिल करने के लिए.

ऐसा नहीं की इस age के बाद आप कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर सकते. पर आपको शुरुआत इसी उम्र से करनी होगी बेस यही से बनाना होगा. मेहनत और संघर्ष इसी उम्र से शुरू करनी होगी.

ताकी आप युवा अवस्था मे ही बड़े से बड़े मुकाम हासिल कर पाओ.

और रही बात छोटी सि उम्र मे ही प्यार मोहोब्बत जैसी भावनाओं मे बहना तो मैंने  कोई प्यार मोहोब्बत का दुश्मन तो नहीं लेकिन ये सब आज कल एक फैशन बन चुका है.

जिसकी शुरुआत आज कल की movies, videos से हो जाती है. फिर इसका मन पर ऐसा प्रभाव पड़ता है जिसका  क्रेज़ पहले असल जिंदगी  से शुरू होता है. फिर एक धीमे जहर की तरह पूरे समाज मे फैलना शुरू हो जाता है.

शायद इसी को ही हम फैशन की जननी बोलते है.

पढ़ते रहिये –People motivation speech hindi 

पता नहीं क्या होता जा रहा है आज कल की पीढ़ी के 16 से 30 साल के नौजवानो को.
जो अपना कीमती समय इन सब चक्रो मे पड़ कर बर्बाद कर रहे है.

अब इसे बदलते जमाने का असर कहूं, कुछ घटिया फैशन का क्रेज़,कहूं या

youtube, facbook पर डाली जाने वाली ऐसी videos का गन्दा असर जिसे सर्च कर कर के बड़े शौक से देखा जाता है.

और मन मे उस गंदगी को अच्छे से भर लिया जाता है.

*??*फिर शुरुआत होती है गंदे विचारों से भरी मानसिकता के साथ एक गंदे समाज निर्माण की*

चलिए एक सच्ची घटना सुनाता हूं ?हो सकता है आपकी आँखे खुल जाए.

बहुत जिम्मेदार,और ईमानदार एक पिता अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहता था.

माँ तो थीं नहीं. इसलिए पिता ने माँ की कमी महसूस ना होने दी.

एक दिन लाखो रुपए – बेटी की फीस जमा करने का समय आया. ईमानदार था, चोरी, डाका तो डाल नहीं सकता था.

अब करें तो करें क्या, आखिर इतनी बड़ी रकम कहाँ से लेकर आए.
बहुत विचार करने पर भी कुछ समझ नहीं आरहा था.

तब पिता ने फैसला लिया.. अपनी एक ! किडनी बेचने का

जमाने की तमाम ठोकरे खाने के बाद ज़ब एक बेटी के तजुर्बेदार गरीब बाप ने बड़े विश्वास के साथ ये सोच कर अपनी एक किडनी बेच दी.
की अब मेरी बिटिया अपनी M.B.B.S की पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बन जाएगी.

बिटिया का भविष्य बन जाएगा और खानदान का नाम रोशन करेगी.
लेकिन दूर हॉस्टल मे बैठी बिटिया तो करियर को ताव पर रख कर अपने बाप के सपनों को पैरो तले रौंदती हुई किसी लड़के के प्यार के चककर मे इतनी पगला गई थीं की धोखा मिलने पर. अपनी जान देने के लिए 30 फुट की एक बिल्डिंग से कूद गई….

.शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जिस वजह से बेटी बच गई.

? हो सकता है दूर बैठे उस गरीब बाप की ये दुआएं थीं जिस वजह से बेटी की मौत टल गई.

अब आप खुद विचारे करे की… इसे आज कल की पीढ़ी के बच्चो की नादानी कहूं या बेफ़कूफी, अज्ञानता कहूं या नालयकीपना…

मैं हरजीत मौर्या अपनी इस video के जरिये आज की पीढ़ी के उन बच्चो को ये मैसेज देना चाहूंगा

की उस इंसान के पीछे अपनी जिंदगी और करियर दाव पर मत लगाओ जो आपकी जिंदगी मे बस कुछ समय या साल पहले आया है..

जिंदगी उनके लिए दाव पर लगाओ जिसने तुम्हे ये जिंदगी दी जो जन्म से तुम्हारे साथ है.

हकीकत को समझो और झूठ के आईने से बाहर निकलो.

हमारा दिमाग़ उन्ही एक्टिविटीज़ के दायरे मे घूमता रह जाता है

जिन चीजों के बारे हम ज़ादा सोच रहे होते है.फिर चाहे वो कोई इंसान ही क्यों ना हो.

हमारा कंसन्ट्रेशन उन्ही चीजों के आस पास केंद्रित होने लगता है. जिसको हम अपने जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी समझ बैठते है.

याद रखना
?ज़ब तक आपका दिमाग़ किसी इंसान के ख्यालो की बेड़ियों मे जकड़ा रहेगा.
?उसी को पाने के बारे मे सोचता रहेगा तो आप बहुत कुछ खो रहे हो याद रखना.

??जबकि तुम्हारे अंदर वो सब काबिलियत है

??जिससे तुम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हो.
??अपनी काबिलियत के दम पर अपने परिवार को एक अच्छा और बेहतर life स्टाइल दें सकते हो.

??एक अच्छे और बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हो.

और ये तभी होगा ज़ब तुम अपने दिमाग़ को उन सब थोट्स से आज़ाद कर दोगे जो तुम्हारे करियर के लिए जरुरी नहीं है.

People motivation speech hindi 

?बस आखिर मे यही कहना चाहूंगा की अट्रेक्शन को मोहोब्बत मत समझो और मोहोब्बत को करियर मत बनाओ.

?आगे बढ़ो, अपनी शक्तिशाली बुद्धि और काबिलियत का सही प्रयोग कर के उस मुकाम को हासिल करो जिससे तुम्हारे माँ बाप सर गर्व से ऊंचा हो जाए.

?जिंदगी के पन्नो पर रच दो एक इतिहास अपनी मेहनत की कलम से.

उम्मीद करता हूं इस motivational पोस्ट से बहुत प्रेरणा मिली होगी. बस आपसे एक ही निवेदन है की इस (People motivation speech hindi)  – पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा लोगो तक पहुचाओ. 

ताकी वो लोग इस पोस्ट को पढ़ अपनी जिंदगी को बर्बाद होने से बचा लें और समय रहते अपना करियर बना सकें. 

आपका ये छोटा सा कदम किसी की जिंदगी बना सकता है. 

नीचे और भी तमाम पोस्ट पढ़े. 

 

100 रोचक और शिक्षाप्रद hindi कहानियाँ 

 

hindi-kahaniyan

 

जरूर पढ़े- success का मूल मंत्र | जिंदगी के 24 घंटे

success

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation