page contents

Powerful motivational speech in hindi part 3

Spread the love

Motivational speech in hindi part 3 –  मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली motivational thoughts, यह motivation ही है जो इंसान को अंदर से success होने के लिए प्रेरित करती रहती है,  यह motivation कई चोजो से प्राप्त हो सकती है, जैसे, motivational thoughts, motivational quotes को सुनने और पढ़ने से,  motivational videos देखने से, और life की कुछ विकट परिस्थितियों की वजह से. 

तो हमेशा पढ़ते रहिये, प्रेरणा (motivation) से भरे motivational thoughts in hindi 

 

Motivational speech in hindi part 3 –  मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली motivational thoughts, 

Motivational-speech-in-hindi
Powerful motivation

एक बार खुद पर विश्वास रख कर अपने सपनो को पूरा करने के लिए.. मन मे जुनून की आग लेकर पूरी विल पावर से, चलना शुरू तो करो….वादा करता हूं कामयाबी, पैसा और शोहरत तीनो झक मार कर पीछे आएँगे…

ये मत सोचो की जो कर रहा हु वो काम छोटा है…लोग क्या कहेँगे, रिश्तेदार क्या कहेँगे?

क्योंकि यही वो सोच है, जो हमें कुछ बड़ा नहीं करने देती.

यदि आपने जीवन मे कोई बड़ा लक्ष्य सोच रखा है और आप पहली बार उस लक्ष्य को हासिल करने जा रहे है तो एक दम से कुछ बड़ा करने की मत सोचे,

क्योंकि ऐसा कई बार देखा गया है की जो सब्रहीन लोग जल्दबाजी मे कम जानकारी और कम तजुर्बे के बल पर ज़ब कोई फैक्ट्री, कम्पनी या startup शुरू कर देते है तो वो अधिक समय तक चलते नहीं,फिर आगे बढाना तो दूर की बात रही. वो लोग अधिक समय तक चला ही नहीं पाते.

ऐसे मे ना सिर्फ असफलता बल्कि भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ता है.

हाँ! ये सच्च है की असफलता से सिखने को मिलता है लेकिन जानबूझ असफलता के मार्ग पर चलने से कुछ सिखने को नहीं मिलने वाला.

एक छोटे स्तर से काम की शुरुआत  करो फिर धीरे धीरे अपनी सूझ बुझ, और तजुर्बे से आगे बढ़ते रहो.

अगर आप सोचो की कोई भी बड़ा काम बड़ा मुकाम बड़ी कामयाबी एक ही दिन मे  मिल जाती है तो ये सोच बिलकुल गलत है. 

आपको निम्न स्तर से शुरू करके उच्चत्म शिखर तक पहुंचना है..

जो लोग सोचते है की बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए खूब रुपया पैसा पावर का होना जरुरी है तो ये सोच बिलकुल गलत है क्योंकि.

यदि यही सोच ट्रेन मे और रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले एक नरेन्द्र नाम के बच्चे की भी होती तो आज वही बच्चा हमारे भारत का प्रधान मंत्री ना होता..

 

narendra-modi-prime-minister-of-india
narendra-modi-prime-minister-of-india

 

सिर्फ यही नहीं, बॉलीवुड के एक महान कलाकार सुपर star अक्षय कुमार जी भी बुरे हालात के चलते एक समय मे होटल मे खाना सर्व करते थे और बर्तन तक मांजते थे..

 

Akshy-kumar
Bollywood

सिर्फ यही नहीं,मात्र 5 साल का था ज़ब चेन्नई मे रहने वाले एक लड़के की माँ चल बसी.पिता पुलिस मे एक हवलदार थे, घर की आर्थिक रथिति ठीक ना होने के कारण इसे बचपन से ही काम करना पड़ा, स्कूल की पढ़ाई भी भी छूट गई, यही से शुरू हुआ संघर्ष से भरा जीवन.

कुछ साल रसोइये का भी काम करना पड़ा, जैसे जैसे उम्र बढ़ी कुली का भी काम किया,

खूब दौड़ भाग के बाद बेंगलोर परिवहन सेवा मे बस कंडक्टर का भी काम मिल गया. बचपन से ही इसके अंदर एक्टिंग का कीड़ा था, हुनर ऐसा की, बॉलीवुड एक्टर्स की नकल करने मे महारथ हासिल थीं.

बस मे टिकट भी एक्टिंग स्टाइल से काटता और लोगो को खूब एंटरटेन किया करता.

जिसके चलते इनके दोस्तों ने इन्हे एक्टिंग स्कूल join करने की सलाह दी. अब वक़्त आगया था अपने शौक को जुनून मे बदलकर एक नया मुकाम देने का.
बस फिर क्या था, इस बन्दे ने फैसला लिया एक्टिंग करने का, बस कंडक्टर की नौकरी छोड़ एक्टिंग करनी शुरू कर दी.खूब संघर्ष और फेलियर के बाद ये बंदा बन गया साऊथ का मेगा सुपरस्टार.

सिर्फ यही नहीं बॉलीवुड मे भी इनको काम करने का ऑफर मिला वहाँ भी इन्होने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है one and only साऊथ फिल्मो के मेगा स्टार रंजनीकांत की

दोस्त शौक ज़ब जुनून बन जाए तो कामयाबी मुकदद्ऱ बन जाती है, आपका कल तभी बेहतर हो पाएगा ज़ब आप अभी से ही पूरे जुनून के साथ उसकी तैयारी शुरू कर दोगे.

याद रखना कोई भी काम छोटा बड़ा  नहीं होता..छोटी या बड़ी होती है तो सिर्फ इंसान की सोच.. किसी भी कार्य को ईमानदारी, मेहनत, सच्ची लग्न, और स्मार्ट वर्क से करके सफलता की उचाईयों तक पहुंचा जा सकता है.

जीवन मे कोई बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपनी सोच बड़ी करनी होगी अपनी सोच का दायरा बढाना होगा.

तो ऐसे मुश्किल हालात हर किसी की life मे आते ही आते है..इसलिए किसी भी काम को छोटा बड़ा मत समझो…

ये लोग कामयाबी की इतनी ऊचाई तक इसलिए पहुंच पाए क्योंकि इनके सपने बड़े थे और लक्ष्य ऊँचे..

बस यह लोग किसी बड़े मौक़े की तलाश मे थे…..तो मौक़े आपकी जिंदगी मे भी दस्तक देंगी.. बस अपने सपनो को और लक्ष्य को बड़ा रखना और उसे पाने के लिए मेहनत करते रहना..

अपने मन से यह सोच निकाल दो की असफल हुआ तो लोग क्या कहेँगे… दोस्त भी ताने मारेंगे मज़ाक उड़ाएंगे….

यदि ऐसा है! तो एक बात मन मे रखो,

  • बिना असफलता के आज तक कोई सफल नहीं हुआ है..
  • .असफलता हमें एक मौका देती है अपनी गलती को सुधारने का..
  • असफलता से हमें सीख लेनी चाहिए की किस गलती की वजह से हम असफल हुए है …

कौन सी कमी की वजह से हम सफल नहीं हो पाए…उस कमी को खोजो…ठीक करो और फिर से प्रयास करो….सफलता जरूर मिलेगी….असफलता से घबराने की जरुरत नहीं..

लोगो के तानो से डर कर मन मे नकारात्मक विचार मत बनाओ…कमजोर मत बनो…….

कुछ बनना ही है तो कामयाबी का वो समुंदर बनो..की लोगो के पसीने छूट जाने चाहिए..
तुम्हारी औकात नापते नापते….

 

वक़्त ने फसाया है मुझे,, लेकिन अब भी मैं परेशान नहीं हूं… मुसीबतो से हार जाऊ ऐसा मै इंसान नहीं हूं…

 

ख्वाहिशों ” से नही गिरते हैं , “ फूल ” झोली में , कर्म की साख़ को हिलाना होगा ,

कुछ नही होगा कोसने से किस्मत को ,

अपने हिस्से का दीया ख़ुद ही जलाना होगा .

 

इसी प्रकार कार्य करते रहें । सफलता निकट है.

एफ्रिका का रहना वाला एक लड़का जो एक गरीब परिवार से बिलोंग करता था,

परिवार मे कोई भी पढ़ा लिखा नहीं था… परिवार को भरपेट खाना मिल जाए यही काफ़ी था.

ज़ब ये थोड़ा बड़ा हुआ.. तो परेशानिया और बढ़ गई.क्योंकि बचाकुचा पैसा इसके पापा जुआँ खेलने मे उड़ा देते थे, आर्थिक हालत और ज़ादा खराब हो गई.

कई जगह पर छोटी मोटी जोब करने के बाद उसने कुछ अलग करने का सोचा..

उसने गाड़ियों के पुराने टाटर्स, को खरीदना शुरू किया. ये देख कर उसके दोस्त, रिश्तेदार सब हसने लें मजाक उड़ाने लगे.

की ये पागल तो नहीं हो गया, जो पुराने टायर्स को खरीद रहा.लेकिन उस लड़के के सर पर जुनून था कुछ अलग करने का.

उसने अपना काम जारी रखा और कुछ दिनों बाद उस पर हसने वाले लोग हैरान रह गए.

जी हाँ दोस्तों उस बन्दे ने उन पुराने टायर्स का यूज करके खूब मेहनत करके मजबूत चप्पलें और सेंडिल बना डाली. और उन्हें सस्ते से सस्ते दामों पर बाजार मे बेच दी माल हाथो हाथ बिकने लगा.

खूब मुनाफा हुआ और बढ़ती डिमांड को देख इसने फैक्ट्री खड़ी कर दी.

बाद मे इस बन्दे ने उन्ही लोगो को काम पर रख लिया जो कल तक इस पर हस रहे थे.

दोस्तों इस बन्दे का नाम है मेल्कम.. जो आज एक सफल बिज़नसमेन की जिंदगी जिंदगी जी रहा है…

परिस्थितियाँ कितनी भी खराब हो फर्क नहीं पड़ता बस जुनून होना चाहिए कुछ कर दिखाने का.

कोई भी Motivational शब्द सिर्फ दिखने मे ही छोटा होता है.
लेकिन इन शब्दों मै इतनी ताक़त होती है की ये जिंदगी तक की बदल देने की क्षमता रखते है.

फिर चाहे वो motivational video हो , motivational story हो, यहाँ तक की एक छोटा सा motivational quotes, इन सब को रोज देखने पढ़ने से मन मे सकारात्मक विचार पैदा होते है जो जीवन मे बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है.

कुछ बनना है तो शौक से
बनो,पर खयाल रखना
की भीड़ का हिस्सा मत बनो
हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे
वो किस्सा जरुर बनो…

एक छोटी सि motivational लाइने है ध्यान से सुनना

इंसान की मेहनत और उसका हुनर किसी साधन का मोहताज़ नहीं होता,
भर के देख जुनून कामयाबी का अपने सीने मे सफलता से बड़ा दुनियां मे कोई ताज नहीं होता..

पंखो से ज़ब भरता है परिंदा पहली उड़ान अपनी, खुद पर ये उसका सबसे बड़ा विश्वास होता

जो औकात रखता हो अपने जुनून से दुनियां को हिला देने का वो मन से कभी कमजोर नहीं होता.

बहता हो मन मे जिसके कामयाबी का समुन्दर, चंद मुश्किलों से घबरा जाए ऐसा उसका विचार नहीं होता

आफलताओ से सीखने का मौका मिलेगा…
बोलता है तजुर्बा की
सीखा हुआ कुछ भी, कभी बेकार नहीं होता.

हाँ कामयाबी रातो रात तो नहीं नहीं मिलती लेकिन एक दिन मिलती जरूर है.

मत पूछो तकदीर से की तकदीर ने अब तक हमें दिया ही क्या है…सवाल, खुद से पूछो हमने अब तक किया ही क्या है…

किस्मत को कोसते रहने से कुछ नहीं होगा. अपने हक की रोटी खाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है तब जा कर दो निवाले पेट तक पहुंचते है.

नदी किनारे बैठ कर सोचते रहने से कोई तैराक नहीं बन जाता.इसलिए उठो और अपनी गलतियों से सीख लें कर  फिर से प्रयास करो. तब तक करो ज़ब तक कामयाबी ना मिल जाए.

जिंदगी की तपिश चाहे कितनी भी तेज हो, कभी हताश मत होना..क्योंकि धूप चाहे कितनी भी तेज कई ना हो वो समुन्द्र को नहीं सुखा सकती….

मेरी परिस्थिति ख़राब है मैं दुखी हु इसलिए मैं अपने जीवन मे आगे नहीं बढ़ पा रहा हूं..अरे अगर तुम्हारी परिस्थिति ख़राब है फिर तो तुम्हे तो दूसरों से ज़ादा मेहनत करनी चाहिए…एक जगह रुक जाने से तुम्हारी परिस्थिति ठीक नहीं होगी बल्कि दिन प्रतिदिन और ख़राब होती जाएगी…

 

यदि मेहनत ताकत बन जाए तो कामयाबी एक दिन मुक़द्दर बन जाती है…

केवल 22 वर्ष मे IPS ऑफिसर बनने वाले सफीना हुसैन कहते है.

  • ज़ब भी आपको लगे की आप चारो तरफ से घिर गए हो,
  • ज़ब भी आपको लगे की आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है,
  • उस वक्त याद रखना की यही वो मूवमेंट है जहाँ से आपकी तकदीर बदलने वाली….

बस शर्त यह है की उस समय थोड़ा हौसला और रख लेना…जरुरत है तो सिर्फ आपके मेहनत और लगन की…

हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति मे अपनी हिम्मत हौसला और सकारात्मक सोच को  बनाने की…

ठीक ऐसे ही असंभव को संभव कर दिखाया परिवार सहित दिल्ली के निज़ामुद्दीन मे झुग्गी झोपड़ियों  मे रहने वाली एक ऐसी लड़की उन्मूल ने |

जो फ़ज़ाइल बोन डिसऑर्डर्स जैसी भयानक बीमारी के साथ पैदा हुई थीं.  इस बीमारी की वजह से हड्डिया इतनी कमजोर होती है की 4 से 5 फूट की ऊचाई से ही गिरने पर हड्डिया फेक्चर हो जाती है. 

हौसला इस लड़की के अंदर कूट कूट कर भरा था. पढ़ने मे इतनी अच्छी थीं की 10nth और ट्वेल्व मे उसने 91% मार्क्स लाए थे. 

पिता जी बाजार मे फुटपाथ पर बैठ मूंगफलिया बेच मुश्किल से घर खर्च चला पाते थे. ग़रीबी का मार झेल रहे इन लोगो पर एक और दुखो का पहाड़ टूटा, झुग्गियां तुड़वा दी गई. जिसके  चलते मजबूरी मे उन्हें त्रिलोकपुरी मे किराए का छोटा सा कमरा लेना पड़ा. 

पिता जी भी पूरी तरह से बेरोजगार थे. Umul अब 7 साल की थीं umul ने छोटे बच्चो को टूशन पढ़ाना शुरू किया. टूशन पढ़ा कर जो पैसे मिलते उसे से सब खर्च चलता था. 

कुछ सालों बाद umul की माँ का देहांत हो गया. इसके बाद सौतेली माँ को umul का पढ़ना बिलकुल पसंद नहीं था.पढ़ाई के जुनून के चलते  Umul ने परिवार से अलग होने का फैसला लिया और त्रिलोक पूरी मे अलग किराए के मकान लेकर अपनी पढ़ाई का सफर जारी रखा और अब कई घंटे तक बच्चो को टूशन पढ़ाती रहती.  

यकीन नहीं करोगे की 28 साल की उम्र तक आते आते उम्मूल को 15 से भी ज़ादा बार फेक्चर का सामना करना पड़ा और तकरीबन 8 बार सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. 

जुनून ऐसा की J.N.U से एमफिल  और पीएचडी करने के बाद  जनवरी 2016 मे  IAS बनने की जर्नी शुरू की. 

सच्ची लगन और मेहनत के चलते umul ने पहली ही अटेम्प्ट मे upsc exam क्लियर कर लिया. Umul ने upsc मे all इंडिया 420वी रैंक हासिल करके ये साबित कर दिखाया की ग़रीबी और फिजिकल डिसेबिलिटी मायने नहीं रखती, ग़र सच्ची लगन और जिद्द हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. 

तो दोस्तों  आपको यह motivational speech in hindi कैसी लगी?  हमारी हमेशा से कोशिश रहती है की हम आप लोगों के लिए  motivation & inspiration से भरी speech – motivational stories और प्रेरणादायक विचार लाते रहें ताकी इन्हे पढ़ने के बाद आपके अंदर किसी भी मुकाम को हासिल करने का जुनून जाग उठे | ताकी इन्हे पढ़ने के बाद आप अपनी ताकत को पहचान सको और जीवन की मुश्किलों से लड़ कर आगे बढ़ सको तथा सफलता हासिल कर सको | 

 

जुनून से भरी इस motivational video को एक बार जरूर देखें  

सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली  मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी  powerful motivational videos को देखने के लिए  ?यहाँ click करें 

 

पढ़ाई मे मन नहीं लगता. तो एक बार ये पढ़ो पढ़ाई के दीवाने हो जाओगे 

Exam-study

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

4 thoughts on “Powerful motivational speech in hindi part 3”

Leave a Comment

mauryamotivation