page contents

Shantanu naidu best motivational story hindi

Spread the love

Shantanu naiduशांतनु नायडू – नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे इंसान के जीवन के उन खास पलो को शेयर करने जा रहा हूं जिसकी वजह से ना सिर्फ उस इंसान की बल्कि उसके पूरे परिवार की जिंदगी बदल गई. 

मैं बात कर रहा हूं मुंबई के रहने वाले Shantanu naidu की. इस पोस्ट पढ़ने के

बाद आपको  जीवन मे कामयाबी हासिल करने के लिए संघर्ष करने के साथ इंसानियत को भी जिन्दा रखने की प्रेरणा भी मिलेगी.

 

 

Shantanu naidu motivational story hindi

Shantanu naidu

वो कहते है ना की निःस्वार्थ भाव से की गई नेकी और इंसानियत एक दिन बहुत बड़ा फल देती है.

जी हाँ दोस्तों यही फल मिला है एक मुंबई के रहने वाले रिक्शा चालक के बेटे शांतनु नायडू (Shantanu naidu)को जिसने उसकी और उसके परिवार की जिंदगी बदल कर रख दी.

ये किस्सा तब शुरू हुआ ज़ब अक्सर मुंबई की सड़को पर आवारा कुत्ते किसी ना किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते थे.

Shantanu naidu को एनिमल्स से बहुत लगाव है.

एक दिन ज़ब शांतनु रात के समय सड़को से गुज़र रहे थे तो उनकी आँखो के सामने ही एक सड़क दुर्घटना मे कुत्ते की जान चली गई.

ये घटना है 2014 की.

इस घटना से Shantanu naidu इतना प्रभावित हुए की रात भर वो इस बारे सोचते रहे की ऐसा क्या किया जाए की इन आवारा कुत्तो को रोड एक्सीडेंट से बचाया जा सकें. बहुत विचार करने के बाद शांतनु के मन मे एक idea आया.

यह idea था एक चमकदार पट्टे का. एक चमकदार कॉलर. ऐसा कोलर जिस पर लाइट पड़ने पर यह कोलर भी चमकता था.

 

कुछ दिन मे ही Shantanu naidu ने अपनी सूझ बूझ से जानकारी जुटा कर यह चमकदार पट्टा तैयार कर लिया.

बस फिर क्या था उन्होंने अपने फ्रेंड सर्कल के साथ मिलकर आवारा स्ट्रीट dogs को रोड एक्सीडेंट से बचाने की एक मुहिम छेड़ दी.

 

 

Shantanu-naidu

Shantanu naidu अपने दोस्तों की मदद से स्ट्रीट dogs के गलो मे एक एक करके यह चमकदार पट्टा पहनाना शुरू कर दिया जिस पर लाइट पड़ने से वो पट्टा खूब चमकता था.

ये तरीका सच्च मे बहुत कारगर रहा. कुछ समय बाद Shantanu naidu के द्वारा बनाए जाने वाले इस चमकदार कोलर का idea चर्चा का विषय बन गया.

लोगो ने जम कर इसकी तारीफ की. कुछ समय बाद Shantanu naidu की इस अद्भुत पहल को facbook के एक पेज “humans of bombay” पर भी शेयर किया गया. जिसको बहुत से लोगो ने इस काम को सराहा.

बस फिर क्या था ये किस्सा एक खबर बन गया और ये खबर ज़ब रतन टाटा जी ने पढ़ी तो उनके मन मे इस 27 साल के युवक से मिलने की तीव्र इच्छा हुई.

जिसके चलते शांतनु का रतन टाटा जी के साथ एक inerview करवाया गया.

इंटरव्यू मे टाटा जी ने Shantanu naidu के इस काम की जम कर तारीफ की. और साथ मे अपने साथ काम करने की जोब भी ऑफर कर दी

जिसे शांतनु ने अपना सौभग्य समझा और तुरंत ऑफर eccept कर ली.

रतन टाटा जी भी dogs लवर है.बिना किसी profit मोटिव तथा निःस्वार्थ मन से शांतनु द्वारा किये गए इस काम ने टाटा जी का दिल छू लिया जिसके चलते रतन टाटा जी ने शांतनु को इस इंसानियत का ऐसा तोहफा दिया की उसे अपना असिस्टेंट रख लिया.

 

Shantanu naidu की इस बायोग्राफी से हमने क्या सीखा ?

तो देखा दोस्तों निःस्वार्थ मन से किये जाने वाले अच्छे कर्म इंसान की जिंदगी किस प्रकार बदल देते है.

यानी कुल मिलाकर दोस्तों शांतनु को एक ऐसी life स्टाइल मिल गई जिसके लोग सपने देखते है खूब संघर्ष करते है.

यानी जीवन मे संघर्ष जरुरी तो है लेकिन उससे कहीं ज़ादा जरुरी है अपने अंदर की इंसानियत को जगाए रखना. संघर्ष के साथ साथ साथ अच्छे कर्म भी करते रहना.

जो आपको बहुत जल्दी सफलता दिला सकती है. अच्छे कर्मो से किस्मत कैसे बदलती है ये तो आपने देख ही लिया.

 

तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट  से बहुत प्रेरणा मिली होगी. Shantanu naidu की यह story आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. 

 

 

इसे भी पढ़े 

 

सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली  मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी  powerful motivational videos को देखने के लिए  ?यहाँ click करें 

 

 

?दुनियां की सबसे प्रेरणादायक कहानियाँ जरूर पढे ?

जीवन बदल देने वाली ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ जरुए पढे ?

 

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation