page contents

short story of success hindi | गरीबी से करोड़ो तक का सफर

Spread the love

short story of success hindi – नमसकर दोस्तो ! स्वागत है आपका एक और motivational success story मे |आज हम आपको जिस व्यक्ति के बारे मे बताने जा रहे है | उसे जानने के बाद आपके मन मे भीड़ से हट कर कुछ नया करने की ललक  जाग उठेगी  | 

जी हा हम बात कर रहे है  अफ्रीका के रहने वाले मेल्कोम की जिसने कुछ नया कर दिखने की ज़िद्द मे वो कर दिखाया जिसने उसकी और उसके परिवार की तकदीर बादल दी |

तो  चलिये इस success biography को short मे पढ़ते है और जानते है ये सब कैसे हो पाया |

जरूर पढ़े- दिल छू जाने वाली 3 short success story of woman

एक सोच ने बदल दी जिंदगी | short story of success hindi 

short-story-of-success
short success story

एफ्रिका का रहना वाला एक लड़का जो एक गरीब परिवार से बिलोंग करता था, 

परिवार मे कोई भी पढ़ा लिखा नहीं था… परिवार को भरपेट खाना मिल जाए यही काफ़ी था. 

 

ज़ब ये थोड़ा बड़ा  हुआ.. तो परेशानिया और बढ़ गई. 

 

क्योंकि बचाकुचा पैसा इसके पापा जुआँ खेलने मे उड़ा देते थे, 

 

कई जगह पर छोटी मोटी जोब करने के बाद उसने कुछ अलग करने का सोचा.. 

 

उसने गाड़ियों के पुराने टाटर्स, को खरीदना शुरू किया. ये देख कर उसके दोस्त, रिश्तेदार सब हसने लें मजाक उड़ाने लगे. 

 

की ये पागल तो नहीं हो गया, जो पुराने टायर्स को खरीद रहा. 

 

लेकिन उस लड़के के सर पर जुनून था कुछ अलग करने का. 

 

उसने पाना काम जारी रखा और कुछ दिनों बाद उस पर हसने वाले लोग हैरान रह गए. जी हाँ दोस्तों उस बन्दे ने उन पुराने टायर्स का यूज करके मजबूत चप्पलें और सेंडिल बना डाली. और उन्हें सस्ते से सस्ते दामों पर बाजार मे सेल करने लगा. माल हाथो हाथ बिकने लगा. 

 

बाद मे इस बन्दे ने उन्ही लोगो को काम पर रख लिया जो कल तक  पर हस रहे थे. 

 

दोस्तों इस बन्दे का नाम है मेल्कोम. जो आज एक सफल बिज़नसमेन की जिंदगी  जी रहा  है… 

 

कंडीशन कितनी भी खराब ही फर्क नहीं पड़ता बस जुनून होना चाहिए कर दिखाने का.

इस short success story से ये सीख मिलती है की गर कुछ नया करने की ललक इंसान को कामयाबी के शिखर तक  ले जाती है |

तो दोस्तो इस short story of successसे आज आपने क्या सीखा कमेन्ट करके जरूर बताना |इस short story of success को अपने दोस्तो मे जरूर शेयर करे |

 

 

?दुनियां की सबसे प्रेरणादायक कहानियाँ जरूर पढे ?

जीवन बदल देने वाली ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ जरुए पढे ?

 

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

 

 

Mirabai chanu jeevni

saikhom-Mirabai-chanu

 

लोकडाउन एक सुनहरा मौका -कैसे उठाए फायदा ? best speech -जरूर पढ़े

 

जरूर पढ़े – success story जिद्द और कामयाबी की अद्भुत दास्तां

success-story-in-hindi


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation