page contents

best story for kids in hindi हाथी के पैर की जंजीर

Spread the love

story for kids in hindi हाथी के पैर की जंजीर – दोस्तों स्वागत है आपका ज्ञान से भरी  कहानियों की इस रोचक दुनिया मे। दोस्तों जीवन मे कहानियों का विशेस महत्तव होता है |

क्योकि इन कहानियो के माध्यम से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है |

इन story for kids कहानियों के माध्यम से आपको ज़रूरी ज्ञान हासिल होंगे जो आपको आपकी लाइफ मे बहुत काम आएंगे |

यहाँ पर बताई गई हर कहानी से आपको एक नई सीख मिलेगी जो आपके जीवन मे बहुत काम आएगी |

हर story for kids की कहानी मे कुछ न कुछ संदेश और सीख (moral )छुपी हुई है | तो ऐसी कहानियो को ज़रूर पढ़े और अपने दोस्तो और परिवारों मे भी ज़रूर शेयर करे |

 

बच्चो के लिए और बड़ो के लिए  हर प्रकार की शिक्षाप्रद कहानियाँ moral stories

ज्ञान से भरी ऐसी ही और भी ?videos देखने के लिए यहां click करो  

 

हमारी आज की कहानी है 

हाथी के पैर की जंजीर

story for kids in hindi with moral 

story-for-kids-in-hindi

 

 

Video देखो… 

 

एक गाँव मे एक महारथी हुआ करता था जिसके पास पास खूब सारी हथियाँ थी | वह उन हथियों को राजा महाराजा को बेचा करता था | एक बार श्याम नाम का बालक अपने दादा जी के साथ उस गाँव मे हाथी देखने गया | उसने जब हथियों को देखा तो बालक बहुत खुश हुआ | 

story for kids in hindi

 

अचानक बालक की नजर जब हाथियों के  पैरो की तरफ गई तो बालक अपने दादा जी से पूछता की – दादा जी, इन हथियों को ऐसे बंधा क्यो हुआ है ? 

तब दादा जी जवाब देते – बेटा ! हाथी कही दूर न चले जाए और किसी के खेतो का नुकसान न कर दे इस वजह से इन हथियों को बांध कर रखा जाता है |

story for kids in hindi

फिर बालक पूछता है – दादा जी ! यह हाथी तो बहुत विशाल काय और ताकत वर दिखाई देते है तो फिर ये इस पतली से जंजीर से कैसे रुके हुए है यह तो इनको आसानी से तोड़ कर कभी भी भी यहा से जा सकते है |

 

दादा जी बोलते है – हाँ बेटा ! यह  सच्च 

है की यह जंजीर इनके लिए कुछ भी नहीं | यह चाहे तो एक झटके मे इस जंजीर को तोड़ कर यहाँ से जा सकते है |

लेकिन यह हाथी ऐसा  नहीं कर सकते | 

 

बेटा तुरंत बोलता है – क्यो दादा जी ? क्यो नहीं कर सकते ऐसा ?

दादा जी बोलते है – बेटा ! जब यह हाथी छोटे थे तब से ही इनके पैरो को इन जंजीरों से बांध दिया गया था | उस समय यह हाथी बहुत प्रयास करते थे जंजीर तोड़ कर यहाँ से भाग जाने की |

story for kids in hindi

बहुत मन करता था इनका  की !  यह भी  इंसानी की तरह पूरी आजादी से यहाँ वहाँ कही भी घूम सके और अपनी मर्जी से खा पी  सके | 

 

लेकिन तब इनमे इतना बल नहीं था की यह जंजीर को तोड़ पाए| छोटे होने की वजह से  यह खूब कोशिशों के बावजूब भी  जंजीर को नहीं तोड़ पते थे |

जिसका सीधा असर  इनके दिमाग पर हुआ  जिससे इनके दिमाग मे यह बात बैठ गई की अब कोशिश करना  व्यर्थ है यह कभी नहीं टूटेगी | यह सिर्फ महारथी ही अपने हाथो से खोल सकता है और बांध सकता है | 

 

इस तरह समय बीतता गया और यह अब बड़े हो चुके है | अब इनमे इतना बल है की यह चाहे तो एक ज़ोर से झटके से इस जंजीर को तोड़ सकते है | लेकिन वो बात अभी भी इन हाथियो के मन मे बैठी हुई है की यह जंजीर नहीं टूटेगी,

जिस वजह से यह कोशिश ही नहीं करते जंजीर को तोड़ने की |

शिक्षा – moral of story- story for kids in hindi

दोस्तो ठीक ऐसा ही अक्सर हमारी जिंदगी मे भी होता है  अक्सर इंसान एक या दो बार हारने के बाद या असफल होने के बाद अपने हौसले खो बैठता है और नकारात्मक बाते सोचने लगता है की अब यह नहीं होगा मुझसे | बस ! यही पर इंसान गलती कर देता है जिसका नतीजा यह होता है की वो जिंदगी मे सफल नहीं हो पाता|

जो इंसान बार बार असफल होने बाद भी कोशिश करना नहीं छोड़ता और एक दिन अपने इसी अथक प्रयास से अपना मुकाम हासिल कर लेता है कामयाबी उसके कदम चूमती है |

तो आप भी अपनी जिंदगी मे कभी हार न माने  और कोसिस तब तक करते रहो जब तक सफल न हो जाओ |

 

ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ 

 

दोस्तों हमारी  हमेशा से यही कोशिश रहती है की हम  इस blog पर आपके लिए ज्ञान और शिक्षा  से भरी ऐसी ही तमाम कहानियाँ लाते रहे जिससे आपका ज्ञान बढ़ सके , बौद्धिक विकास हो सके ,जीवन मे सही फैसले ले सके , आप जीवन मे आगे बढ़ सके , मन मे सकरत्म्क विचारो का जन्म हो और  आपके सुंदर चरित्र का निर्माण हो ताकि आप आगे चल केआर सुंदर परिवार और समाज का निर्माण कर सके |

हम चाहते है की यह कहानियाँ जादा से जादा लोगो तक पहुंचे ताकी वह भी इसका पूरा लाभ उठा सके इसलिए आप इन कहानियों को social media की मदद से अपने सभी दोस्तों मे अवश्य शेयर करे | आपका ये छोटा सा प्रयास कई लोगो की जिंदगी भी बदल सकता है |

 

ज्ञान व शिक्षा से भरी अद्भुत कहानियाँ

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ

 

 


Spread the love

1 thought on “best story for kids in hindi हाथी के पैर की जंजीर”

Leave a Comment

mauryamotivation