page contents

Top 50 hindi quotes | best अनमोल ज्ञान

Spread the love

Top 50 hindi quotes नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ज्ञान से भरी बेहद खूबसूरत top 50 hindi quotes मे.  Quotes महान लोगो के Suvichar वो अनमोल मोती होते है  जिसे ज्ञान के समुंदर से खोज कर निकाला जाता है.

Suvichar (quotes) बहुत कम शब्दों मे अनमोल ज्ञान दें जाते है. इसलिए इन्हे रोज पढ़ा करो और दूसरों को भी शेयर किया करो. ?

 

ये Best quotes suvichar जीवन मे बहुत काम आएंगे.

हमारे आज के best quotes suvichar है ये ?

Top-50-hindi-life-quotes
50 life quotes hindi

 

Top 50 hindi quotes |ज्ञान भरे विचार 

 

क्या फायदा ऐसी अमीरी का जो ठीक से तन को ही ना ढक सकें.
और क्या फायदा ऐसे फैशन का जिसमे आधा नंगा ही रहना पड़े.

 

 

 

शर्म की अमीरी से इज़्ज़त की ग़रीबी ही अच्छी है. जनाब

 

जो इंसान संस्कारो से खुद को आज़ाद कर लेता है. उसका पहरावा, बोलबानी और शिस्टाचार सबसे पहले बदलता है.

ये बदलाव, संस्कारो के मुंह पर एक जोरदार तमाचे के रूप मे होता है.

 

 

 

किसी के बुरे वक़्त पर हसने की गलती मत करना,

ये वक़्त है जनाब, चेहरे याद रखता है.

 

 

मैं किसी से बेहतर करू, क्या फर्क पड़ता है, लेकिन मैं किसी का बेहतर करू.. बहुत फर्क पड़ता है.

 

 

 

अपनी ख़ुशी के लिए दूसरों की ख़ुशी खाक मे मत मिलाओ.
तुम्हारी वो ख़ुशी बेकार है जिसके पीछे किसी के आंसू हो.

 

 

 

इच्छाएं बादशाहो को भी गुलाम बना देती है और सब्र गुलामो को भी बादशाह..

 

 

एक राजा ने एक फकीर से कहा की इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो की ख़ुशी मे पढ़ू तो दुःख हो.. और दुःख मे पढ़ू तो ख़ुशी हो.

फकीर ने लिखा – तेरा ये वक़्त भी गुज़र जाएगा.

 

 

इंसान दो तरह के लोगो से धोखा खता है एक वो जो उसके अपने होते है.. और दूसरे वो जो दिल के बहुत करीब होते है.

 

 

 

अपना गम हर किसी को मत बताओ… क्योंकि मरहम हर किसी के घर मे नहीं होता.. लेकिन नमक “हर घर मे होता है”.

 

 

कभी कभी इंसान इतना खुदगर्ज हो जाता है , की ज़ब वो प्यार करता है तो उसे बुराई नजर नहीं आती. और जरा सि नफ़रत मन मे आए तो सब अच्छाई भूल जाता है.

 

 

समुंदर को ये अभिमान था की मैं सब कुछ डूबा सकता हूं. एक बून्द तेल की क्या गिरी सारा अभिमान चूर चूर हो गया.

 

 

अनमोल वचन suvichar |best quotes for life

 

 

अपनी शानो शौकत पर इतना गुरुर मत कर, जा और जाकर मिट्टी से पूछ की आज कल सिकंदर कहाँ है.

 

 

 

हमेशा के लिए कुछ भी नहीं होता. निराश मत हो मेरे यार.. दिन कितने भी बुरे क्यों ना हो बदलते जरूर है. वक़्त कभी नहीं ठहरता हर किसी का बदलता है.

 

 

कभी कभी शब्दों से ज़ादा तकलीफ ख़ामोशी देती है.

 

 

कुछ लोग रिश्तों को निभाते कम और अज़मते ज़ादा है.

 

 

रिश्ता जताया नहीं जाता निभाया जाता है. फिर चाहे दूर हो या पास 

 

 

रुपया कितना भी गिर जाए पर इतना कभी नहीं गिर सकता जितना रुपयों के लिए इंसान गिर जाता है.

 

 

कोई इंसान इतना अमीर नहीं होता की वो अपने गुज़रे हुए वक़्त को खरीद सकें और कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपने आने वाले कल को ना बदल सकें.

 

 

 

ज़ब इंसान कामयाबी के शिखर पर होता है तब अक्सर अपनों को भूल जाता है.

और ज़ब वो बर्बादी की कागार पर होता है. तो अक्सर अपने उसको भूल जाते है.

 

 

 

जिंदगी मे ज़ब बुरे दिन से रूबरू हो जाओ. तो इतना हौसला रखना. की दिन बुरा था जिंदगी नहीं.

 

 

 

झाकने की सबसे सही जगह अपना गिरेबान है. और रहने की सही जगह अपनी औकात है.

 

 

 

 

Heart touching hindi life quotes |सुकून भरी बातें 

 

जिस घर मे भाइयो मे प्रेम- माता पिता और बूढ़े बुजुर्गो का आदर सम्मान होता है. वो घर मंदिर से कम नहीं होता क्योंकि ऐसे घर मे ईश्वर का साक्षात् वास होता है.

 

 

 

प्यार बाटा तो रामायण लिखी गई. और संपत्ति बाटी तो महाभारत लिखी गई.

 

 

 

अपनों का पतन तब शुरू हो जाता है ज़ब वो अपनों को गिराने की सलाह गैरों से लेना शुरू कर देता है.

रावण की मृत्यु के समय दो अनमोल ज्ञान मिला ..पहला यह की अपनी शक्ति या संपत्ति का कभी घमंड ना करें –

दूसरा ये की अपनी जिंदगी के गहरे राज़ किसी को मत बताना फिर चाहे वो आपका कितना भी सगा क्यों ना हो.

 

कोई मतलबी इंसान तब तक अपना होता है

ज़ब तक उसका मतलब ना पूरा हो जाए. 

 

जो इंसान मन की कोई सच्ची बात

जुबान पर लाना नहीं चाहता वो काम गुस्सा और नशा कर देती है.

 

 

कहने को अदालत न्याय का एक मंदिर है लेकिन मैंने वहाँ अक्सर झूठ को बिकते देखा है.

कहने को मैखाना एक गलत जगह है लेकिन हाथो मे जाम लिए लोगो को सच्च बोलते सिर्फ वही देखा है.

 

 

गलत हो कर खुद को सही साबित करना

उतना मुश्किल नहीं जितना सही होकर खुद को सही साबित करना.

 

 

हालात थमा देते है हाथो मे औजार हर बच्चे की किस्मत मे किताबें नहीं होती. साहब

 

 

पेट पालने के लिए गुलामी एक ऐसा हथियार है

जिसे इसकी आदत पड़ जाती है वो खुद की ताकत भूल जाता है.

 

 

ईश्वर ने हर किसी को अद्भुत हुनर से नवाज़ा है

जिससे वो सफलता का नया इतिहास रच सकता है.
, इसको निखारो और आगे बढ़ो.

कब तक गुलामी करते रहोगे.

 

 

जिनके अंदर, हिम्मत जुटा कर खुद से

कुछ कर दिखाने का हौसला होता एक दिन उन्ही के पीछे काफिला होता है.

 

पढ़ते रहिये खूसूरत top 50 hindi quotes

 

✔️ज्ञान से भरा खूबसूरत विचार ?

एक पत्थर लीजिये और उसे किसी भी बिल्ली या कुत्ते पर मार कर देखना, आप देखोगे की वो जानवर डर कर भागने लगेगा.

लेकिन यही पत्थर अब मधुमक्खी के छत्ते पर मारिये . फिर देखना वो आपका क्या हाल करती है.

पत्थर भी वही था और आप भी वही. बस फर्क इतना था की वो जानवर अकेला था और मधुमक्खियां झुण्ड मे थी.

ज़ब तक एक जुट हो तब तक कोई तुम्हारा अहित नहीं कर सकता.

 

✔️सुकून भरी सच्ची बाते hindi quotes for life ?

 

 

4 दिन है जिंदगी हंसी ख़ुशी मे काट लें. मत किसी का दिल दुखा. दर्द सबके बाँट लें.

सब कुछ यही रह जाएगा सिवाए नेकी के. निःस्वार्थ मन से कर भला, बात ये भी गाठ बांध लें.

ईश्वर के न्याय की चक्की चलती बहुत धीरे है. लेकिन पीसती बहुत बारीक़ है.

 

 

बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी को समझना,

जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हो

उस पर कभी खुद को भी तौल कर देखना.

 

 

 

रूठी हुई ख़ामोशी से बेहतर बोलती हुई शिकायते है.

 

 

कभी कभी हालात ऐसे हो जाते है,

की ख़ामोशी, शोर से भी कहीं ज़ादा खौफनाक बन जाती है. 

 

 

इंसान नीचे बैठा दौलत गिनता है

कल इतनी थीं आज इतनी बढ़ी..

ऊपर वाला हँसता है और इंसान की सांसे गिनता है.

कल इतनी थीं आज इतनी बची है.

 

 

दुनियां के इस रैन बसेरे मे पता नहीं कितने दिन और रहना है.

जी लें जिंदगी को जीत लें सबका दिल, बस यही जिंदगी का गहना है.

 

 

दोस्तों के गम मे हर हाल मे शामिल हुआ करो..

पर खुशियो मे तब तक ना जाना ज़ब तक वो खुद से ना बुलाए.

 

 

 

हित चाहने वाला पराया भी अपना बन जाता है

और बुरा चाहने वाला अपना भी पराया हो जाता है.

 

 

 

बुरे लोगो को छोड़ कर अच्छे लोगो की तलाश करने से बेहतर है.

हम बुरे लोगो मे उनकी अच्छी बातें तलाश करें.

 

 

Khubsurat kavita ?

 

झाँक रहे है इधर उधर सब, अपने अंदर झांके कौन…

ढूंढ़ रहे दुनियां मे कमियाँ. अपने मन को ताके कौन..

सबके भीतर दर्द छुपा है उसको अब ललकारे कौन.

दुनियां सुधरे सब चिल्लाते. खुद को आज सुधारे कौन..

हम सुधरे तो जग सुधरेगा.. मन को यह समझाए कौन 

 

 

उम्मीद करता हूं की ये top 50 hindi quotes आपको पसंद आए होंगे. 

 

तो दोस्तों यह थे आज के ज्ञान से भरे जीवन मे बहुत काम आने वाले top 50 hindi quotes. 

बस एक ही निवेदन है की इन top 50 hindi quotes को ज़ादा से ज़ादा लोगो तक पहुंचाने मे मेरी सहायता करो. 

मुझे आपके बस एक छोटे से सहयोग की जरूरत है. इसलिए इन top 50 hindi quotes को अपने सभी दोस्तों ग्रुप्स मे शेयर करो. ताकी उन लोगो तब भी ये अनमोल ज्ञान पहुंच सकें. ?

 

नीचे और भी ज्ञान से भरे तमाम, inspirational, motivational, life hindi quotes पढ़ कर अपने ज्ञान मे इजाफा करें., ?✔️

 

 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

suvichar status

suvichar with image

 

 


Spread the love

1 thought on “Top 50 hindi quotes | best अनमोल ज्ञान”

  1. Hello sir,
    मै एक कहानी की तलाश कर रहा था, तो मुझे गुगल के प्रथम पृष्ट पर आपकी वेबसाइट मिली। सच में आपने बहुत ही खुबशुरती से कहानीयां लिखी है, जिससे मुझे बहुत सिखने को मिला।
    हालांकि मैं भी एक ब्लोगर हूं और मैने आपसे सिखकर ही एक वेबसाइट बनाई है। जहां मैं रिव्यूज देने की कोशिश करता हूं, जैसे Palang tod web series और scam 1992 web series review आदि। कृप्या आप मेरी वेबसाइट पर आकर अपना feedback जरूर दें। read more…

    Reply

Leave a Comment

mauryamotivation