page contents

best Top short moral story hindi – घमंडी मूर्तिकार

Spread the love

Top short moral story hindi – नमस्कार दोतो मैं हरजीत मौर्या आज फिर से आपके लिए ज्ञान से भरी एक top moral story  (शिक्षाप्रद कहानी) लें कर आया हूं. 

शिक्षाप्रद कहानियाँ (hindi moral stories) हर इंसान की जिंदगी मे बहुत बड़ा रोल play करती है | क्योकि इन moral stories मे ऐसी बहुत सी ज्ञान की बातें छुपी होती है जिसे जानने के बाद एचआर इंसान अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों एवम दुख तकलीफ़ों का समाधान निकाल सकता है |

हमारी आज की moral story है मूर्तिकार का घमंड. 

 

 

मूर्तिकार का घमंड – short moral story hindi

short-moral-story-hindi

बहुत पुराने समय की बात है की, एक गांव मे एक मूर्तिकार रहता था.

मूर्तिकार मूर्तियां बनाने मे इतना ज़ादा कुशल था की हर किसी को मूर्तियों के जीवित होने का भ्र्म हो जाता था.

अब मूर्तिकार को भी इस बात का घमंड हो गया की पूरी दुनियां मे उसके जैसी मूर्तियां और कोई नहीं बना सकता.

आख़िरकार मूर्तिकार के जीवन मे एक समय ऐसा भी आगया की वह बहुत बीमार रहने लगा अब उसे लगने लगा की अब वह नहीं बचेगा.

उसे यमराज रस्सी मे बांध कर घसीटते हुए यमलोक लें जाएगा.

इन्ही विचारों के डर से मूर्तिकार ने यमदूतो को भर्मित करने के लिए अपने ही जैसी हूबहू 9 मूर्तियां बनाई. और उन्ही मूर्तियों के बीच खुद भी खड़ा हो गया.

यमदूत ज़ब मूर्तिकार की आत्मा लेने आए तो एक जैसी 10 मूर्तियों को देख कर भ्रमित हो गए. की इनमे से असली मूर्तिकार कौन है.

यमदूत सोच मे पड़ गए की समय निकलता ही जा रहा है, अब क्या किया जाए, यदि मूर्तिकार के प्राण नहीं लिए गए तो श्रिस्टी का नियम टूट जाएगा. और यदि मैंने मूर्तियां तोड़ी तो ये कला का अपमान होगा.

अब असली मूर्तिकार की पहचान कैसे की जाए..?

कोई उपाय निकालना पड़ेगा.

तभी यमदूत के मन मे इंसानों के एक दुर्गुण का पता चला. और यमदूत भी मूर्तिकार के बारे मे ये बात पहले से जानते थे की ये मूर्तिकार बहुत अहंकारी है.

यह विचार आते ही यमदूत एक मूर्ति को छूता हुआ जोर से बोला की ! “अरे ये क्या, इस मूर्ति मे तो इतनी बड़ी कमी रह गई.. ये मूर्ति ठीक से नहीं बनी.

काश इस मूर्ति को बनाने वाला मेरे सामने होता तो मैं उसको ये कमी बता पाता.

यमदूत की बातें मूर्तिकार के कानो मे पड़ गई. अब मूर्तिकार मन ही मन सोचने लगा की ऐसा कैसे हो सकता है.

आज तक तो ऐसा नहीं हुआ की मेरी बनाई मूर्तियों मे कोई कमी निकाल दे.

इतना सोचते हुए मूर्तिकार का अहंकार जाग उठा और वो तुरंत मूर्तियों के बीच से उठ खड़ा हुआ और बोला ! बताओ कहा है कमी. मैं अभी ठीक कर देता हूं.

बस फिर क्या था.. यमदूत ने तुरंत मूर्तिकार को पकड़ लिया और यमदूत बोला! की यही कमी थी.

की मूर्तियां कभी बोला नहीं करती. लेकिन तुम्हारा अहंकार ही आज तुम्हारा काल बन गया. 

 

इस short moral story hindi से हमे या सीख मिलती है ?

 

तो दोस्तों अब इस short moral story hindi से तो आप ये बात अब अच्छे से समझ ही गए हो की कभी भी किसी चीज पर अहंकार नहीं करना चाहिए. 

अहंकार बुद्धि को हर लेता है. जिस वजह से मन मे यह भ्र्म पैदा हो जाता है की वहीं संसार मे सर्वश्रेष्ठ है. 

किसी को धन सम्पति का घमंड होता है तो किसी को अपनी कला (हुनर) का, किसी को सुंदरता का घमंड होता है तो किसी को अपनी ताकत का. और किसी को अपनी बुद्धि का. 

ईश्वर की किरपा से आपको जो मिला है उसका कभी अहंकार मत करो. बल्कि ईश्वर की किरपा से मिली इन अद्भुत चीजों का उपयोग लोगो की मदद और सेवा के लिए लगा दो. 

अपना जीवन लोक कल्याण के लिए लगा दो. ईश्वर आपका भला करेंगे. 

तो दोस्तों यह short moral story hindi आपको कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताए. इस short moral story hindi को अपने सभी दोस्तो मे शेयर करे .ताकि वो सभी लोग भी ज्ञान से भरी इन हिन्दी कहानियो को पढ़ कर जीवन मे अनमोल ज्ञान हासिल कर सके .

 

ऐसी ही और भी moral stories की video और पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे देखो.

 

100 रोचक और शिक्षाप्रद hindi कहानियाँ 

 

hindi-kahaniyan

दोस्तों हमारी  हमेशा से यही कोशिश रहती है की हम  इस blog पर आपके लिए ज्ञान और शिक्षा  से भरी ऐसी ही तमाम कहानियाँ लाते रहे जिससे आपका ज्ञान बढ़ सके , बौद्धिक विकास हो सके ,जीवन मे सही फैसले ले सके , आप जीवन मे आगे बढ़ सके , मन मे सकरत्म्क विचारो का जन्म हो और  आपके सुंदर चरित्र का निर्माण हो ताकि आप आगे चल केआर सुंदर परिवार और समाज का निर्माण कर सके |

हम चाहते है की यह कहानियाँ जादा से जादा लोगो तक पहुंचे ताकी वह भी इसका पूरा लाभ उठा सके इसलिए आप इन कहानियों को social media की मदद से अपने सभी दोस्तों मे अवश्य शेयर करे | आपका ये छोटा सा प्रयास कई लोगो की जिंदगी भी बदल सकता है |

 

जरूर पढ़े –

ज्ञान व शिक्षा से भरी अद्भुत कहानियाँ

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation