चाणक्य के अनुसार ये 7आदते मनुष्य को महान बना देती है. सुबह जल्दी उठने की आदत मेहनत की आदत अच्छे कर्म करने की आदत

कभी हार ना मानने की आदत जीवन मे नया जानने और सीखते रहने की आदत निरंतर आगे बढ़ते रहने की आदत अच्छे और खुद से ज़ादा ज्ञानी लोगो के साथ रहने की आदत

चलिये अब जानते है चाणक्य की वो अनमोल बाते जो आपको जीवन मे बहुत कम आएंगी 

सिर्फ खुद की नहीं दूसरों की गलतियों से भी सिखने का प्रयास करो, यह तुम्हे अधिक अनुभव प्रदान करेगा और तुम्हे नई गलती करने से बचाएगा.

दूसरों मे कमियाँ खोजने की बजाय गर स्वयं ने कमियाँ खोजते हो.. तब तुम्हे अपनी गलतियो को सुधारने का मौका मिलेगा

गर दूसरों मे अच्छाईयां खोजोगे तो मन मे दूसरों के प्रति नकारात्मक विचार नहीं आएंगे और तुम्हे दुनियाँ खूबसूरत दिखेगी.

संसार और संसार मे रहने वाले लोग आपको वैसे ही नजर आएंगे , जैसा विचार आप उनके प्रति अपने मन मे रखोगे 

चाणक्य कहते है  क्रोध मे, नशे मे,जल्दबाज़ी मे  और किसी की बातो मे आकर, कभी भी बड़े फैंसले मत लेना.

जीवन मे बुरे वक़्त का स्वागत किया करो, क्योंकि यही वो वक़्त है, जो अपनों की पहचान करवाता है. सच्चे चेहरे की की पहचान करवाता है.

इतना भी किसी शख्स के पीछे मत भागना की पैरो से ज़ादा आपका दिल ही थक जाए…

जो लोग दिल के सच्चे और ईमानदार होते है..., जिंदगी उनका ही सबसे ज़ादा इम्तिहान लेती है. और यही इम्तिहान इंसान को मजबूत बना देते है.

चाणक्य जी के ऐसे ही और भी विचारो को पढ़ने के लिए नीचे बटन को दबाए और खूब सारे ज्ञान प्राप्त करो |