आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कई ऐसी बातें बताई है जो आज भी समाज और परिवार में जीने के सलीके सिखाती हैं।

आज के विचार में आचार्य चाणक्य ने 3 ऐसी बातों का जिक्र किया है जिसे मनुष्य को कभी भी दूसरों से नहीं बताना चाहिए। आइए जानते हैं।

1. किसी से भी न शेयर करें अपने काम में हुए नुकसान के बारे में अगर आपको बिजनेस में नुकसान हो जाए तो भूलकर भी इस बात का जिक्र दूसरों के सामने न करें।

अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके विरोधी आपको कमजोर समझकर आप पर ही वार कर सकते हैं।

इतना ही नहीं वो आपको बेकार समझकर आपसे दूरी भी बना लेंगे। इसलिए आचार्य चाणक्‍य जी कहते हैं......

कि बिजनेस में हुए नुकसान को न ही किसी से बताएं और न ही दूसरों के सामने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करें।

2. घर की लड़ाई किसी से न करें शेयर आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, यदि आपकी पत्‍नी या आपके घर में किसी के साथ लड़ाई हुआ हो तो इस बात का भी जिक्र दूसरों न करें।

क्योंकि ऐसा करने से आपका ही समाज में छवि खराब हो सकता है। साथ ही आपका दांपत्य जीवन दूसरों के लिए मजाक बन सकता है।

3. धोखे की बात न करें शेयर आचार्य चाणक्‍य के अनुसार यदि किसी व्यक्ति से आपको धोखा मिला हो तो भी इस बात का जिक्र दूसरों से न करें।

क्योंकि लोग आपको कमजोर दिमाग या उदार समझकर आपके साथ धोखा कर सकते हैं।

4- अपनी असल कमाई के बारे दूसरों को न बताए

यदि आप अच्छी आमदनी कमा रहे हो तो यह बात सिर्फ अपने माता पिता या पत्नी तक ही सीमित रखे ।

अगर आप दूसरे लोगो से अपनी असल कमाई के बारे बता देते हो तो बेमतलब के लोग आपसे रिश्ता जोड़ लेंगे और

आपसे बार बार पैसे की मदद मांगते रहेंगे जिससे आप परेशानी मे पड़ जाएंगे और यही बात एक दिन

लड़ाई झगड़े की जड़ बन कर आपके जीवन मे कलेश पैदा करेगा |