लोभी और स्वार्थी मनुष्य के जीवन में कभी भी धारणा और संतुष्टि प्राप्त नहीं कर सकते। जिस कारण से वो बार-बार दुःख रहेगा और, दूसरों के सामने खुश रहने का शोषक रहेगा।

 यानी किसी के सुख और सफलता को देख कर जलना और उससे नजर लगाना, दुःख का बहुत बड़ा कारण बन जाता है।

वही क्रोध वो आघात है जो ज्ञान रूपी दीपक को बुझा कर अपने साथ सुख चैन-उड़ा कर लें जाता है।

बुरी चीजें देखें -सुनने और गलत संगति में रहने पर – मन में नकारात्मक विचार जन्म लेते हैं।

कुछ नकारात्मक विचार ऐसे होते हैं जो मनुष्य के जीवन में किसी भी बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंचते हैं।

 कुछ नकारात्मक विचार ऐसे भी होते हैं जो कुछ समय के लिए तो मन को बहुत मजा और सुविचार देते हैं जैसे लोभ और वासना लेकिन भविष्य में ज़ब उनका परिणाम एक भयानक रूप लेकर सामने आता है तो यह मनुस्य के लिए दुःख और चिंता का विषय बन जाता है।

– एक आलसी आदमी दूरगामी और बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाने वाला सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देता है।

– मन को जोखिम में डाल दें सकारात्मक सोच और जीवन का आनंद लो। अनुमान से जियो।