सिर्फ खुद की नहीं दूसरों की गलतियों से भी सिखने का प्रयास करो, यह तुम्हे अधिक अनुभव प्रदान करेगा और तुम्हे नई गलती करने से बचाएगा.

दूसरों मे कमियाँ खोजने की बजाय गर स्वयं ने कमियाँ खोजते हो.. तब तुम्हे अपनी गलतियो को सुधारने का मौका मिलेगा

गर दूसरों मे अच्छाईयां खोजोगे तो मन मे दूसरों के प्रति नकारात्मक विचार नहीं आएंगे और तुम्हे दुनियाँ खूबसूरत दिखेगी.

क्रोध मे, नशे मे, और किसी की बातो मे आकर, कभी भी बड़े फैंसले मत लेना.

जीवन मे बुरे वक़्त का स्वागत किया करो, क्योंकि यही वो वक़्त है, जो अपनों की पहचान करवाता है. सच्चे चेहरे की की पहचान करवाता है.

जो लोग दिल के सच्चे और ईमानदार होते है…, जिंदगी उनका ही सबसे ज़ादा इम्तिहान लेती है. और यही इम्तिहान इंसान को मजबूत बना देते है.

घने कोहरे से ये सीख मिलती है, की ज़ब जीवन मे ये समझ ना आए की कितनी दूर तक जान है तो ऐसे मे दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है,एक एक कदम चलते चलो रास्ता खुद स्पस्ट दिखने लगेगा.

यदि आप उस इंसान की तलाश मे हो जो आपकी जिंदगी बदलेगा तो बिना देरी किये आईने को देख लो.

काजू बदाम खा कर बुद्धि बढाने से बेहतर है ज्ञानवान बने, क्योंकि संकट के समय बुद्धि नहीं ज्ञान ही काम आता है.क्योंकि विकट परिस्थितियों मे बुद्धि भी भ्रस्ट हो जाती है.

इसे ही ओर भी तमाम सुविचार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग mauryamotivation पर जाए