सही कर्म क्या है - जिसके उदेश्य कभी ग़लत ना हों. सत्य क्या है - जिसे झुठलाया ना जा सके. सबसे बड़ा सत्य क्या है - मृत्यु

आत्मविश्वास, चार स्तम्भ पर खड़ी एक ऐसी छत क़ी तरह है जिसके बिना कामयाबी का बंगला कभी मुकम्मल नहीं हों सकता.

किसी वस्तु,जीव, स्थान, व ज्ञान को पाने या उसे जानने मे आपकी कितनी दिलचस्पी है ये आपके उत्साह पर निर्भर करता है.

किसी लक्ष्य को पाने का उत्साह आपके भीतर जितना अधिक होगा वो लक्ष्य उतना ही अधिक आपके नज़दीक पहुंचेगा….

किसी काम को आप कितना अधिक जल्दी सीखते है ये इस बात पर निर्भर करता है की आपके भीतर उस काम को सीखने का कितना उत्साह है.

आप किसी कार्य को बिना बोरिंग फील किये उसे कितने लम्बे वक़्त तक कर सकते हो ये इस बात पर निर्भर करता है की आपका उस कार्य के प्रति लगाव किस स्तर तक है.

एकांत और अकेलेपन मे क्या अंतर है. एकांतपन! स्वयं को समझने का सबसे बेहतरीन तरीका है. ये एक प्रकार क़ी योग साधना जैसा भी है.

वहीं,अकेलापन मन को एक खालीपन महसूस करवाता है किसी क़ी कमी को महसूस करवाता है.

स्वयं क़ी इच्छा से कुछ वक़्त अकेले रहकर खुद के साथ वक़्त बिताना ही एकांत कहलाता है.

एकांत का उपयोग! मन को शांति देने के लिये, अध्यात्म खोज और परेशान करने वाले प्रश्नों का जवाब पाने के लिये या बड़े फैसले लेकर किसी नतीजे तक पहुँचने के लिये किया जाता है.

ऐसी ही और भी जीवन मे कम आने वाली चाणक्य नीतियाँ पढ़ने के लिए नीचे बटन को दबाए