जो लोग दर दर कर जीवन जी रहे है जिन लोगो को बहुत जादा दर लगता है जो लोग मृत्यु के नाम से ही घबराने लगते है  ये कहानी उनकी सोच बादल कर रख देगी 

ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति क़ी है जो एक लम्बी उम्र जीने क़ी इच्छा रखता है, जैसा क़ी लगभग हर कोई रखता है

मुंबई के बोरीवली मे रहने वाले इस व्यक्ति का जीवन सामान्य ही था घर से ऑफिस आना फिर छुट्टी वाले दिन छोटे बड़े काम निपटाते रहना, परिवार के साथ समय बिताना.

49 साल क़ी उम्र के इस व्यक्ति का नाम है रघुवरम ये ज़ादा उम्र तक जीते रहने क़ी इच्छा लिये सेहत को लेकर बड़े सजग है.

कई बार तो बाथरूम मे बिजली के बटन पर पानी पड़ जाने क़ी वजह से ज़ब स्विच मे हल्का फुल्का करंट उतर आता

तो जैसे ही रघुवन को बिजली का हल्का झटका भी लगता तो ये जनाब तो उस दिन बाथरूम मे ही नहीं जाते.

और तो और किसी चलते राहगीर या ऑफिस तक मे किसी से उलझते नहीं थे, ये सोच कर क़ी दुश्मनी मे कहीं ये जान ना लेले या मेरे नाम क़ी सुपारी ना देदे किसी को.अभी तो बहुत जिंदगी जीनी है.

कुल मिलाकर बड़ा ही डर डर कर जीवन जी रहे थे मानो!स्वयं को एक गलतफ़हमी मे रख कर सच्चाई से दूर भागते जा रहे हों.

एक दिन रघुवरम office से घर क़ी तरफ जा रहे थे

सड़क क्रॉस करने क़ी ज़ब बारी आई तो ना जाने मन मे क्या सोचे जा रहे थे ,क़ी इतने मे आगे बढ़ने के लिये रघुवरम ने जैसे ही कदम आगे बढाए

उतने मे हवा से बातें करती हुई सरसराती हुई तेज़ रफ़्तार कार रघुवरम के सामने से यूँ निकली मानो साक्षात् यमराज.

वहाँ आस पास मौजूद कुछ लोग  दौड़ते हुए रघुवरम के पास पहुंचे और एक आदमी ने रघुवंराम के हाथों को पकड़ लिया, तभी अचानक 

अद्भुत ज्ञान  देने वाली इस कहानी को आगे पढ़ने के लिए नीचे बटन को दबाए