बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले छोटे छोटे लक्ष्यों को निर्धारित करना आवश्यक है

जब इरादे नेक हो और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ़ निश्चय जो तो उसे महान बनने से कोई नहीं रोक सकता

जब  आप अपनी इच्छाओ मे निजी स्वार्थ की पूर्ति की बजाय लोक कल्याण का भविष्य देखने लगे तो समझ जाना आपके अंदर एक महान व्यक्तित्व ने जन्म ले लिया है

मनुष्य की बढ़ती लालसा मन मे मौत के डर को भी बढ़ाती है |

मौत से डर तब तक ही लगता है जब तक मनुष्य स्वयं को एक शरीर समझता है

खुद के लिए कुत्ते बिल्ली भी जी लेते है इंसान हो ,तो कुछ ऐसा कर जाओ की शमशान भी तुम पर गर्व करे

संघर्ष करने वालों के लिए ठंडी छाँव से चिलचिलाती धूप जादा  सही है क्योंकि ये आपके चलने की रफ्तार को बढ़ा देती है

जब व्यक्त खराब चल रहा हो तब मन और वाणी पर संयम रखे

जीवन मे अच्छा समय दुश्मन की पहचान करवाता   है और मुश्किल घड़ी ! अपनों की

कार्य को छोटे स्तर से ही शुरू करे इससे बड़े लक्ष्यों को साधने का मनोबल और तजुबा दोनों बढ़ेगा

मन को अद्भुत ज्ञान से भर देने वाले इसे ही और भी quotes पढ़ने के लिए नीचे mauryamotivation.com पर विजिट करे