रिश्तों की जो बुनियाद विश्वास की ईटों से बनाई थी उसमे शक की दीमक कभी ना लगने देना यह शक मन मे गलतफहमियों का जहर घोल देता है.

रिश्ते मे एक दूसरे को परखने कि बजाय समझने कि जरुरत ज़ादा होती है. बाकी परखने का काम आप ईश्वर  और समय पर छोड़ दें.

मोहोब्बत का सबक बारिश से सीखो जो फूलों के साथ साथ काटो पर भी बरसती है..

खूबसूरती दिल, स्वाभाव, और वाणी मे होनी चाहिए इंसान बेवजह इन्हे शक्ल और कपड़ो मे खोजता है.

अच्छा ही हुआ जो चले गए वो अपने आप ही वरना मजबूरी के रिश्ते आखिर कब तक बने रहते.

इंसान उन चीजों से कम बीमार होता है जिन्हे वो खाता है, पर उन चीजों से अधिक बीमार होता जो उसे खा रही होती है

कुपोषण हर जगह पर है कही आहार कम है तो कही संस्कार कम है.

असफलता अनाथ होती है जबकि सफलता के कई रिश्तेदार होते है.

आग लगाने वालो को क्या खबर की रुख हवाओं का बदला तो खाक वो भी होंगे...

ऐसे तमाम अनमोल वचन पढ़ने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे