page contents

anmol vichar जीवन की कुछ कड़वी बातें

Spread the love

anmol vichar Motivational thoughts – दोस्तो स्वागत है आपका motivation से भरी इस वैबसाइट मे यहाँ पर आपको एक से एक ज्ञान से भरी बातों , कहानियों (hindi stories) motivational stories (प्रेरणा दायक कहानियाँ) , inspirational stories , success stories (सफलता की कहानियाँ), religious stories (धार्मिक कहानियाँ), kids stories in hindi (बच्चो के लिए कहानियाँ) तेनाली रामा की बुद्धिमानी के किस्से , अकबर बीरबल की कहानियाँ और विक्रम बेताल की कहानियाँ  जैसी तमाम hindi stories आपको free मे पढ़ने को मिलेंगी |

 

anmol vichar जीवन की कुछ कड़वी बातें

 

ये है एक सच्चा याराना

एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से कहा दोस्ती अनमोल होती है इसकी हमेशा कद्र करना.

यह सुन दूसरे दोस्त ने कहा यदि ऐसा है तो एक काम करो …

मिट्टी लेना और उससे दो प्यारे से दोस्त बनाना.

एक तुझ जैसा और एक मुझ जैसा. फिर दोनों को तोड़ देना और फिर से दोबारा दोस्त बनाना एक तुझ जैसा एक मुझ जैसा ताकि तुममें कुछ कुछ मै रह जाऊ और मुझमे कुछ तुम रह जाओ.

 

मोहोब्बत का सबक बारिश से सीखो जो फूलों के साथ साथ काटो पर भी बरसती है……

 

 

ये वो दुनिया है जनाब जहां गरीबो से करीब का रिश्ता भी छुपाते है लोग

और अमीरों से दूर का रिश्ता भी बढा चढ़ा कर बताते है लोग…

 

 

जब भी देखता  हु गरीब को  हस्ता हुआ,  तब तब यकीन हो जाता है

की खुशियाँ किसी दौलत की मोहताज नहीं होती 

 

जब देखा कुछ बच्चो को बारिश से भरे पानी मे कागज़ की कश्ती चला कर खूब हस्ते हुए

तब समझ गया की एक सच्ची खुशी किसी दौलत या साधन की मोहताज नहीं होती

 

खूबसूरती दिल, स्वाभाव, और वाणी मे होनी चाहिए
इंसान बेवजह इन्हे शक्ल और कपड़ो मे खोजता है.

 

 

इंसान उन चीजों से कम बीमार होता है जिन्हे वो खाता है,

पर उन चीजों से अधिक बीमार होता जो उसे खा रही होती है

 

 

4 रिश्तेदार एक ही दिशा मे तभी चलते है जब पांचवां कंधे पर हो.

anmol vichar

पूरी जिंदगी, यही सोचते गुजार  देते है कि चार लोग क्या कहेँगे ,

फिर अंत मे यही चार लोग कहते है राम नाम सत्य है.

 

किसी के कहने से अच्छा या बुरा होने लगे तो

संसार या तो स्वर्ग बन जाए या फिर पूरी तरह से नर्क.इसीलिए उस पर ध्यान ना दो कि कोई क्या कहता है बस वही करो जो आपको अच्छा और सच्चा लगता है.जो आपका धर्म है और जो फ़र्ज कहता है.

 

 

थोड़ा सा सम्मान मिला खुद को बहुत बड़ा समझने लगे,

थोड़ा सा धन मिला बेकाबू हो गए, थोड़ा सा ज्ञान मिला उपदेश कि भाषा सीख ली,

थोड़ा सा यश मिला दुनिया पर हसने लगे.

थोड़ा सा अधिकार मिला दुसरो को तबाह कर दिया.

इस तरह तमाम उम्र हम छलनी से पानी भरते रहे और अपनी समझ मे बहुत बड़ा काम करते रहे.

anmol vichar

 

अच्छे इंसान कि पहचान दो बातो से होती है एक तो उसका किया हुआ सब्र जब उसके पास कुछ ना हो.
दूसरा – उसका रवैया ,जब उसके पास सब कुछ हो फिर  दूर दूर तक गुरूर ना हो .

 

 

लोगो के दिलो पर राज करने के लिए ,धन से नहीं दिल से अमीर होना पड़ता है |

अच्छे स्वभाव वाले इंसान को लोग ,अपने मन मे नहीं बल्कि दिल मे बसा कर रखते हैं |

 

 

कुपोषण हर जगह पर है कही आहार कम है तो कही संस्कार कम है.

 

 

सब आपसे बेहतर आप सबसे बेहतर है सब शब्दों का हर फेर है जनाब.

 

असफलता अनाथ होती है जबकि सफलता के कई रिश्तेदार होते है.

anmol vichar

आग लगाने वालो को क्या खबर की रुख हवाओं का बदला तो खाक वो भी होंगे…

 

अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी मे तो तमन्ना किसकी करोगे कुछ अधूरी ख्वाहिशे ही तो जिंदगी jiine का मजा देती है.

 

जहाँ चार लोगो मे बैठ कर आप दूसरे लोगो की बुराई करते हो तो

यकीन मानो वहाँ से आपके जाने के बाद वही लोग आपकी बुराई करना शुरू कर देते है यही सच्चाई है.

 

इसलिए हो सके तो अपने इस स्वाभाव को बदल लें, कभी दुसरो की बुराई ना करे हो सके तो उनकी अच्छाइयों की बात करे.

देखना कल को आप अपने इसी स्वभाव की वजह से लोगो मे जाने जाएंगे,

फिर जब उन चार लोगो मे आप नहीं होंगे तो आपकी वहाँ
बड़ाई ही हो रही होंगी बुराई नहीं.

 

अपने कर्मो कि पेन्सिल से इतनी भी गलतियां मत करो कि पेन्सिल से पहले रबर घिस जाए और

अपने कर्मी कि पेन्सिल से लिखी गलतियों को मिटाने के लिए

रबर को इतना मत घिसो कि जिंदगी का पेपर ही फट जाए.

 

जीवन मे अगर खुश रहना है तो स्वयं को शांत सरोवर कि तरह बनाए.

जिसमे कोई अंगारा भी गिरे वी खुद   ठंडा हो जाए.

anmol vichar

जिस तरह एक ठंडा लोहा एक गरम लोहे का आकार बदल देता है

ठीक उसी प्रकार अपने स्वभाव को सदैव अच्छा रखे ठंडा रखे

एक दिन आपके अच्छे स्वभाव से बुरे से बुरा इंसान भी बदल जाएगा |

 

जिस प्रकार महात्मा बुद्ध के सुंदर आचरण ,शालीनता भरे स्वभाव और शब्दो की मिठास ने एक कुरुर डाकू अंगुलीमाल का स्वभाव तक बदल डाला था |

 

बुरे वक़्त का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि फालतू के लोग जिंदगी से अपने आप निकल जाते है.

 

कुछ लोग जीवन मे बारिश मे पहने हुए चप्पल कि तरह होते है जो पीछे से कीचड़ उछालते रहते है.

 

आखिर मे यही कहूँगा 

 

खुद को इतना भी मत बचाया कर बारिशें हो तो भीग जाया कर,

चाँद लाकर कोई नहीं देगा अपने चेहरे से जगमगाया कर.
दर्द हीरा है दर्द मोती है दर्द आँखो से मत बहाया कर.

हर बातो का बुरा कब तक मानोगे कुछ बातो पर मुस्कराया कर. ?

 

 

ऊमीद करता हूँ ज्ञान से भरे यह motivational विचार आपको जरूर पसंद आए होंगे | 

 

anmol vichar

 

Video देखे

 

 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 

 

एअर फोन लगाकर ये Video जरूर देखें, ??

उम्मीद करता हूँ इस विडियो से आप बहुत सी नई बाते सीखे होंगे | ऐसी ही और भी तमाम video देखने के लिए यहाँ click करें  

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation