page contents

100 best Golden thoughts of life in hindi

Spread the love

स्वागत है आपका दुनियां के सबसे बेहतरीन, golden thoughts of life in hindi मे. यह सुनहरे अनमोल वचन सुविचार जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाने क़ी शमता रखते है.

golden thoughts of life in hindi ज्ञान से भरे वह अनमोल शब्द होते है जो कम से कम शब्दों मे गहरी बातें समझाते है और अनमोल सीख दें जाते है.

अनमोल वचनों का मन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. कोई भी quotes जीवन बदल सकता है. तो चलिए आज हम दुनियां के सबसे अच्छे golden thoughts of life in hindi को पढ़ कर ज्ञान प्राप्त करते है.

 

Golden thoughts of  life in hindi

 

कुछ लोग पिघलकर मोम की तरफ रिश्ते निभाते है

कुछ लोग आग बनकर उन्ही को जलाते है.

Goldan-thoughts-of-life-in-hindi

दोस्ती ज़ब किसी से की जाए तक दुश्मनो की भी राय ली जाए.

 

तकलीफे तो हज़ार है इस जहाँ मे लेकिन

ज़ब अपना कोई नज़रअंदाज़ करें  तो सहा नहीं जाता

 

दिल बड़ा रखोगे तो पहचान अपने आप बढ़ जाएगी.

 

फितरत तो कुछ यूँ है इंसान की, बारिश खत्म हो जाए तो छतरी बोझ लगती है

 

साथ देने वाले कभी हालात नहीं देखते

और हालात देखने वाले कभी साथ नहीं देते.

 

किसी से इतनी उम्मीदें और दिल मत लगाना की वो ना हों तो आप टूट ही जाएं

 

जिनकी आँखे एहसास से भीग जाती है वो कमजोर नहीं बल्कि सच्चे दिल वाले होते है.

 

दूसरों का दर्द गर आपको भी समझ आने लगे तो समझ जाना की आप मे भी इंसानियत ज़िंदा है.

 

नाकामयाबी की एक कड़वी सच्चाई है की मेहनत और सब्र हर कोई नहीं कर पाता.

 

जिसको करना है वो करने के बहाने खोजता है की कैसे भी कर लूँ. और जिसके अंदर आलस है वो कार्य को कल पर तलाता रहेगा.

 

भले ही मेहनत कम करो लेकिन जितनी भी करो पूरी शिद्द्त से करो.

 

जिसके अंदर ज़िद्द है लक्ष्य तक पहुँचने की वो दिन रात नहीं देखा करते,.

 

ज़ब तक आप अपने लक्ष्य के प्रति किये जाने वाले रोज के कार्यों मे खुद को पूर्ण समर्पित नहीं कर देते तब तक सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं जो सकते.

 

उम्मीदों के अनुसार परिणाम प्राप्त करने के लिये उम्मीद से ज़ादा मेहनत करनी होगी.

 

मदद करने के लिये धन नहीं इरादें होने चाहिये.

 

संभाल कर रखी चीज और गौर से सुनी हुई बात एक ना एक दिन जरूर काम आती है.

 

जहाँ जरुरत ना हों वहाँ जरूरत से ज़ादा कभी ना बोले.

Golden thoughts of life in hindi suvichar 

गर पीठ पीछे कोई आपकी आलोचना करें तो समझ जाना आप उनसे बेहतर हों. जो वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहा और आपको नीचा दिखाने मे लगा है.

 

परछाई जितनी भी लम्बी हों पर शरीर से जीत नहीं सकती.

 

ज़िम्मेदारियों का बोझ इंसान को कठपुतली बना देता है

 

कुछ मजबूरिया इंसान को खामोश रहने पर मजबूर कर देती है. और कुछ मजबूरियाँ गुस्से से चीखने पर.

 

ज़रा सा उम्मीदों के पँख लगाए सफलता की उड़ान क्या भरी, पँख काटने कई आ पहुंचे.

 

आँखो से देखी सुंदरता को देख कर आदमी का चुनाव ना करें, “तराजू” वजन तौल सकता है लेकिन खासियत नहीं बता सकता.

 

इन मुस्कराहटो पर मत जाना जबाब, जितनी बताती है उससे कहीं ज़ादा राज़ छुपाती है.

 

ज़रा सम्भल कर रहो जनाब, ये वो दुनियां है जहाँ लोग अपना स्वार्थ पूरा करने के लिये किसी भी हद तक गिर सकते है.

 

सुंदर लहज़े, मीठी बोली, पर मत जाना, ये सही मौक़े की तलाश मे बैठे है. सम्मान तो बड़ा करेंगे तुम्हारा,

ये वो लोग है “मोहतरमा”! जो अंदर हवस का दरिया छुपाए बैठे है.

 

बातो मे कुछ यूँ फसाएंगे तुम्हे, कई तुम्हे बड़ा प्यार आने लगेगा उन पर.

कुछ यूँ प्रस्तुत करेंगे खुद को, मानो अंदर से भगवान बने बैठे है.

बाहर से बड़े कूल दिखेंगे ये लोग पर अंदर वासना की आग जलाए बैठे है.

ऐसे ही ना जाने कितनो का विश्वास जीत कर कई कांड कर बैठे है.

 

जो चाहा है गर वो मिल जाए तो वो सफलता है.

और जो मिल जाए उसी मे संतुष्ट हों जाना असली सुख है.

 

जिंदगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है जितनी बार मुश्किलों पर प्रयोग करोगे उतनी बार जिंदगी बेहतर होती जाएगी.

 

जिंदगी कभी भी ले सकती है करवट, तू गुमान ना कर

बुलंदियाँ छू हज़ार मगर उसके लिये गुनाह ना कर.

 

ताश जोकर और अपनों कई ठोकर अक्सर बाज़ी घुमा देते है.

 

सोच ये नहीं होनी चाहिये क़ी हमें रास्ता अच्छा मिले बल्कि ये सोच रखो क़ी जो जहाँ हम पाँव रखे वो रास्ता ही अच्छा हों जाए.

 

मेहनत से सवार ले तू मुक़ददर अपना.

वर्तमान मे मिलेंगे ताने और मुश्किलें कई.

पर भविष्य मे सच्च होगा खुली आँखो का हर सपना तेरा.

 

हाथ क़ी लकीर नहीं तय करती किसी क़ी किस्मत.

मुक़ददर तो उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते.

 

नाम और पतंग जितनी ज़ादा ऊचाई पर होती है

काटने वालो क़ी संख्या भी उतनी ही ज़ादा होती है.

 

ज़ुबान क़ी ताकत उन्हें मत दिखाओ जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया.

 

गर कोई तुम्हारा सम्मान ना करें क़ीमत ना समझे तो निराश मत होना.

क्योंकि हीरे क़ी परख (सच्चे और अच्छे इंसान) करने वाले बहुत कम है दुनियां मे.

 

तो दोस्तों ज्ञान से भरे जीवन को सही राह दिखाते यह goldan thoughts in hindi आपको कैसे लगे?

 

हम अपने blog पर ऐसी ही ज्ञान भरे दिल छू जाने वाले हिंदी सुविचार अनमोल वचन लाते रहते है.

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation