page contents

100 Best positive thoughts in hindi

Spread the love

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका जिंदगी बदल देने वाले प्रेरणा से भरे positive thoughts in hindi मे.

स्वामी विवेकानंद जी के चुनिंदा 50 Life change hindi positive thoughts है जिन्हे पढ़ने के बाद आप बहुत खुद के अंदर एक सकारात्मक एनर्जी और self कॉन्फिडेंस फील करने लगोगे

 

Life change positive thoughts in hindi

रोज सुबह जल्दी उठने के लिए अलारम नहीं

वजह खोजो.

 

Positive-thoughts-in-hindi

ज़ब जिम्मेदारियां जगाने लगती है

तो अलारम की जरुरत नही पड़ती.

 

 

अपनी या दूसरों की नकारात्मक बातो पर ध्यान देने वाला मनुष्य

जीवन मे बड़ी कामयाबी कभी हासिल नही कर सकता.

 

 

 

जीवन मे एक लक्ष्य जरूर बनाओ

जिसे पाने की जिद्द आपको चैन से बैठने ना दे. 

 

 

किसी भी कार्य मे कामयाबी मिलने की सम्भावना कितनी है? 

ये सबसे पहले आपकी सोच पर निर्भर करता है. 

 

कम समय मे आपकी अच्छी कार्यकुशलता ये साबित कर देगी,

की आपमें सीखने की ललक और एकाग्रता किस स्तर पर रही होगी.

 

 

 

जीवन मे कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए धन से ज़ादा हौसलों की जरूरत होती है.

 

 

खुद की काबिलियत पर शक की बजाय विश्वास करके आगे बढ़ो, कामयाबी कदम चूमेगी.

 

 

एक तरफ मैं अपनी किस्मत के फैसलों से तंग थीं लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी

इसलिए  किस्मत भी मेरे हौसलों से दंग थीं. 

 

 

मेरी खुली आँखो के सपनों को पूरा करने की जिद्द देख कर आलस दस्तक ना दे सका पलकों की दहलीज़ पर. 

 

बड़ा नौकर बनने से कहीं अच्छा होगा छोटा सा मालिक बन जाओ. जिंदगी सुकून से कट जाएगी.

 

Success positive thoughts in hindi 

जीवन मे कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहते हो तो ये 5 बातें हमेशा याद रखना हौसला कभी कमजोर नहीं पड़ेगा. 

1.ईमानदारी से की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती, 

2.प्रयास करना और सीखते रहना कभी मत छोड़ो. ज्ञान और तजुर्बा दोनों बढ़ाओ. 

3.असफलताओ से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है और उसे सुधारने का मौका मिलता है.

4.जीवन मे आने वाली मुसीबते हमें बहुत कुछ सिखा कर चली जाती है. 

5.लोगो की बातो से ज़ादा अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो. 

 

 

बीते हुए बुरे वक़्त पर अफ़सोस करने की बजाय आने वाले कल को बेहतर बनाने का प्रयास करो.

 

 

मरने की कई वजह हो सकती है लेकिन जीने की एक वजह ही काफ़ी है. उस वजह को खोजो और लक्ष्य बनाओ.

 

 

हालात कितने भी बुरे हो लेकिन लक्ष्य कभी मत बदलना.एक दिन तुम्हारी सफलता तुम्हारे हालात भी बदल देगी.

 

 

परिस्थितियाँ कितनी भी विपरीत हो मनोबल कमजोर मत पड़ने देना. हार कितनी भी मिले बस उम्मीद मत खोना जीतने के लिए प्रयास जारी रखना.

 

 

 

व्यापार की प्रतिस्पर्धा मे आगे बढ़ना है तो नया और अलग करने का जज़्बा रखो

 

 

आप कितने प्रभावशाली इंसान बन सकते हो यह निर्भर करता है की विकट परिस्थितियों मे आप कितनी देर तक अपने संस्कार से बंधे रहते हो, अपने मन, अपनी वासना,क्रोध,और इच्छाओ पर कितने समय तक काबू रख पाते हो.

 

 

 

मेहनत करके अपने बुरे हालात को अच्छे और बेहतर मे बदल देना ही सफलता है.

 

 

शोर मचाने से “सख्शियत नहीं बदलती”  कर्म ऐसे करो की ख़ामोशी भी  अखवार मे छप जाए.

 

 

एड़िया उठाने या हाई हील पहनने से सिर्फ कद ऊँचा उठता है, लहज़े मे विनम्रता और वाणी मे सुंदरता लाकर देखो “लोग सम्मान की उचाईयों पर बैठा देंगे.

 

 

यदि आपका मन कहता है की मै कुछ हालातों को बदल सकता हूं तो उसे बदलने मे पूरी ताकत लगा दो.

 

 

हर हालात को बदल पाना सम्भव नहीं होता क्योंकि कुछ हालात ऐसे होते है जिन्हे वक़्त पर छोड़ देना ही बेहतर होता है.

 

 

जीवन मे जितनी बार आप कठिन परिस्थितियों का सामना करोगे आपका अस्तित्त्व उतना ही अधिक निखरेगा.

 

 

जिस तरह एक पत्थर “छेनी हथोड़े” की मार सह सह कर एक सुंदर मूर्ति मे बदल जाता है ठीक उसी प्रकार ज़ब भी जीवन मे कठिन हालात दस्तक दे तो समझ जाना आपका जीवन निखरने वाला है बस शर्त वही है की हार नहीं माननी.

 

 

Motivational positive thoughts in hindi

 

 

ज़ब तक  नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते  थे. ज़ब से समझदार हुए है, तब से जिंदगी हमारे मजे लें रही है.

 

 

वो अपने whats aap ओर facbook के stetus अच्छे बनाने मे जोर लगा रहे  है तुम अपनी life का stetus बनाने मे जोर लगा दो…

 

 

अगर तुम उस वक़्त मुस्करा सकते हो जिस वक़्त तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन मानो कोई मै का लाल तुम्हारा मनोबल तोड़ नहीं सकता.

 

 

यदि जिंदगी मे आने वाले बुरे वक़्त से आप लड़ने का हौसला नहीं रखते हो. तो बेहतर होगा अच्छे दिनों की उम्मीद करना छोड़ दो.

 

 

पछतावे के आसुओं से लाख बेहतर होगा की कोशिश कर के हार जाओ. ताकी कल को ये सोच कर रोना ना पड़े की काश एक कोशिश और कर ली होती.

 

 

कितने प्रयास के बाद सफलता मिलेगी यह कह पाना मुश्किल है किन्तु आपके किसी एक कोशिश मे जीत अवश्य छुपी होती है.

 

 

जीवन मे कुछ हासिल करो या ना करो लेकिन कुछ ऐसा जरूर करो की आने वाली पिढ़ियाँ आपको अपना रोल मॉडल बना कर प्रेरित होती रहे.

 

 

दुनियां की सबसे सबसे शक्तिशाली चीज इंसान का अवचेतन मन है जो इंसान अपने अवचेतन मन को समझ गया उसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं.

 

 

किसी ने धूल क्या झोंकी आँखो मे  कम्बख्त पहले से ज़ादा साफ दिखने लग गया.

 

 

उम्मीद करता हु ये positive thoughts in hindi आपको बहुत पसंद आए होंगे.

 

इन सभी positivie thoughts in hindi को सभी लोगों मे शेयर करो. आपका ये छोटा सा प्रयास किसी की भी जिंदगी बदल सकता है.

इन्हे भी जरूर पढे

 

 

 

एअर फोन लगाकर ये Video जरूर देखें, ??

उम्मीद करता हूँ इस विडियो से आप बहुत सी नई बाते सीखे होंगे | ऐसी ही और भी तमाम video देखने के लिए यहाँ click करें  


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation