page contents

Hindi life quotes best suvichar | दिल छू जाने वाली सच्ची बातें अनमोल विचार

Spread the love

 hindi life quotes best suvichar  – नमस्कार दोस्तों मै हरजीत मौर्या , आपके लिए लाया हूं जीवन मे सही राह दिखाती कुछ अनमोल बातें,सुंदर वचन और सुविचार,(suvichar)

 

मन को तनाव से मुक्त कर देने best life quotes in hindi. दिल को छू जाने वाली heart touchingi life quotes in hindi

दिल को चुभ जाने वाली जीवन की कड़वी मगर सच्ची बातें.

 

Suvichar
Suvichar

 

जीवन के बुरे वक़्त वक़्त से सीख |hindi life quotes 

 

यूं तो जीवन मे मुश्किल दौर का आना या ना आना कर्मो पर निर्भर करता है |

लेकिन यकीन मानो यह मुश्किल दौर हमे कमजोर बनाने नहीं बल्कि हमें मजबूत बनाने आते है | 

 

 

बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग जो अंदर से टूट जाते है |

 

 

अक्सर मैंने जिंदगी से  उदास  ,दुखी और  परेशान लोगो को अपनी किस्मत पर रोते हुए और तकदीर को कोसते हुए देखा है |

 

इस पर एक बात कहना चाहूँगा?

 

लोग कहते है वक़्त बुरा चल रहा है, किस्मत ही ख़राब है.

अरे जनाब कभी अपने कर्मो पर भी नज़र डालो. कब तक यूँ वक़्त और किस्मत को कोसते रहोगे..

 

 

 

hindi life quites

 

जीवन मे ज़ब भी बुरा वक़्त आता है और ज़ब वो वक्त लम्बे समय तक बरकरार रहता है तो अक्सर कई नकारात्मक सोच वाले लोग यहाँ अपनी किस्मत को, जीवन को, दूसरे लोगो को और भगवान को दोष देने लगते है… अपनी गलती कभी नी देखेंगे.. 

 

 

 

इस पर किसी ने क्या खूब कहा हैं – 

यदि कर्म अच्छे किये है तो कल की क्यों सोचते हो…. और ज़ब कर्म ही बुरे किये है तो तकदीर को क्यों कोसते हो.

 

 

लेकिन यदि इंसान ये सोचने लग जाए की आखिर बार बार बुरा वक़्त मेरी life मे क्यों दस्तक दे रहा है आखिर कहाँ गलती हुई है मुझसे.

 

 

तब हो सकता है उसे अपनी गलती मिल जाए और वो उससे यह सीख लें की आगे से ऐसा नी होगा.

 

लेकिन कई बार ऐसा भी हो रहा होता है की लाख कोशिशो के बाद भी हमें वो घटना नहीं याद आरही होती ज़ब हमने किसी के साथ जाने या अनजाने मे गलत किया हो. और हमें ही नहीं पता होता की हम उसके साथ गलत कर रहे है या गलत कर चुके है.

 

तो ऐसे मे मान  लो की होइ होंगी कोई गलती कही ना कही, जिस वजह से मेरी life मे ऐसा हो रहा है.. शायद किसी की बदुआ ही  होंगी.

 

इसलिए

जीवन मे कभी किसी का बुरा ना करो हमेशा अच्छे कर्म करो..
क्योंकि परछाई साथ छोड़ सकती है लेकिन कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ते.

 

आज नहीं तो कल आपके कर्मो का फल आपको मिलेगा ही मिलेगा.

 

अपनी इच्छाओं को सीमित रखो क्योंकि इससे हमारा मन हमारे अधीन रहता है. और जीवन मे सुख शांती बनी रहती है.

 

अब आखिर मे यही कहना चाहूँगा की –

 

जो है जितना है उसी मे ख़ुश रहना सीखो, क्योंकि की इंसान अगर एक बार मोह माया के दल दल मे फंसा जाता है तो बर्बाद हो कर ही बाहर निकलता है.

 

कहते है वक़्त की मार ज़ब पड़ती है तो उसमे आवाज़ नहीं होती लेकिन उसकी गूँज जिंदगी भर सुनाई देती रहती है.

 

जीवन मे हर काम ईमानदारी से करो किसी के भी हिसाब किताब  मे कोई बेईमानी ना करो
क्योंकि

 

हिसाब किताब के इस मामले मे ज़ब वक़्त देने पर आजाए तो हिसाब नहीं रखाता  और जब लेने  पर आजाए तो लिहाज़ नहीं रखता…

 

 

 

 

जीवन के मुश्किल वक़्त मे याद रखने वाली बाते |best Hindi life quotes

 

 

लोगों को एक अमीर के घर का कौआ भी मोर नजर आता है

और एक गरीबो के घर का भूखा बच्चा चोर नजर आता है.

 

 

 

जो पसंद है उसे हासिल करो और जो हासिल है उसे

पसंद करना सीख लो |उसकी आदत डाल लो |

 

 

“अहमियत” अपने रिश्तों की समझो ,क्यों गैरों की तरफ भागते हो.. 

जब हाथ मे हीरा है ,तो कोयले मे मुंह क्यों मारते हो |

 

 

 

 

 

कई बार जिसके पास दिखाने को कुछ नहीं होता

तो वो अपनी औकात दिखा देता है.

 

 

 

यह सच है की हमारे संस्कार हमें झुकना सिखाते है

मगर किसी मगरूर, घमंडी इंसान के सामने नहीं

जिसमे सिर्फ अकड़ ही अकड़ हो.

 

 

हालात के मारे है कुछ लोग वरना काबिलियत तो सब मे है.

 

 

 

हालात के सामने कभी घुटने मत टेको कभी हार मत मानो

हालात को हरा कर अपनी काबिलियत को साबित करो .

हाँ वक़्त लगेगा, लेकिन देर से सही

एक दिन कामयाबी तुम्हारे कदमो मे होंगी.

 

 

शरीर मे जहर चला जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है…

लेकिन मन मे गलतफहमी का जहर घुल जाए तो उसका कोई इलाज नहीं…

 

 

आपका  सम्मान होगा या अपमान यह आपके स्वाभाव पर निर्भर करता है

की आप दुसरो के साथ कैसा व्यवहार करते हो. कैसे बात करते हो.

 

 

 

बुरे वक़्त का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि फालतू

के लोग जिंदगी से अपने आप निकल जाते है.

 

 

 

 

कुछ लोग जीवन मे बारिश मे पहने हुए चप्पल कि तरह होते है

जो पीछे से कीचड़ उछालते रहते है.

 

Hindi life quotes 

 

तारीफ एक ऐसा चन्दन है जिसे यदि दुसरो पर लगाते है

तो खुद के हाथ अपने आप महकने लगते है.

 

 

 

एक बात कड़वी है मगर सच्ची  है की दुनिया मे   झूठ हर किसी को पसंद आता है फिर चाहे वो झूठी तारीफे हो या

कोई भी झूठी बात जिससे सामने वाले को बस ख़ुशी मिले.

लेकिन ज़ब सच बोला जाए तो अपने भी रूठ जाते है.

 

 

 

भरी जेब आपको कई रास्ते पर ले जा सकती है जहाँ आपको ख़ुशी और बर्बादी दोनों मिलेंगी

लेकिन एक खाली जेब इंसान को जिंदगी के कई मतलब समझा जाती है.

 

 

 

जो दुआओं से निकल गया उसे बद्दुआओं मे भी क्या रखना.

 

 

आखिर मे यही कहूंगा की

 

जिंदगी तो जीने के लिए मिली थी पर इंसान बस इसे

अपने स्वार्थ को पूरा करने मे निकाल रहा है.

 

 

 तो दोस्तों आपको ये Hindi life quotes कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताना, उम्मीद करता हूं आपको in Hindi life quotes 

 

से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. 

 

आखिर मे यही कहना चाहूंगा…

चिंता हमारा वर्तमान खा जाती है लेकिन क्रोध वर्तमान तथा भविष्य दोनों को ही खा जाती है.

 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation