page contents

3 Best moral story in hindi | विश्वास (belife)

Spread the love

Best moral story in hindi – नमस्कार दोस्तों मैं हरजीत मौर्या आज फिर से हाजिर हूं, आप सब को जीवन की एक अनमोल सीख (moral) देने वाली बहुत ही प्यारी कहानी (beautyful story) 

 इस moral story का नाम है  ? हीरे का विश्वास

 

 हीरे का विश्वास, Best moral story in hindi 

 

best-Moral-story

(आप पढ़ रहे हो best moral story in hindi)

एक बार की बात है एक राजमहल मे कई दासियाँ काम करती थी उनमे से एक दासी के बेटे को एक हीरा राजमहल मे गिरा हुआ मिला.

वह बच्चा दूसरी दासी के पास गया और वो हीरा दिखाते हुए पुछा की यह क्या है?.

दासी तुरंत समझ गई की यह दिखने मे तो हीरे जैसा ही  है शायद महारानी के गहनों से गिर गया होगा

इतना सोचते हुए दासी ने बच्चे के हाथ से वो हीरा ले लिया और खिड़की से बाहर फैंकते हुए बोली की फैंक दो इसे यह कांच का टुकड़ा है यदि इसे हाथ मे रखेगा तो हाथ घायल हो जाएगा.

यह सुन  बच्चा वहां से चला गया. इसके बाद वो दासी तुरंत वही गई जहाँ हीरा फैका था, कुछ देर इधर उधर खोजने के बाद हीरा उस दासी को मिल जाता है.

 

इस story की Video देखें ??

 

(आप पढ़ रहे हो best moral story in hindi)

जरूर पढ़े – ज्ञान से भरी 10 short moral stories इन hindi 

Short-moral-stories

हीरे को लेकर दासी अभी शंका मे थी की यह असली है या नहीं..

 

फिलहाल दासी उसे अपने पास छुपा लेती है और जल्दी से सारा काम ख़तम करके वह हीरा लेकर तुरंत एक सुनार के पास पहुँच जाती है.

दासी मन ही मन बहुत खुश थी की यदि यह सचमुच असली हीरा हुआ तो अब गरीबी के दिन गए.

दासी ने सुनार को वो हीरा दिखाते हुए कहा की ये मुझे राजमहल मे जमीन मे गिरा हुआ मिला.

 

इधर सुनार हीरा देखते हुए मन ही मन सोचने लगा की यह दासी जानने आई है ,की यह असली है, या नकली.

 

इतना सोच सुनार ने भी वो हीरा खड़की से बाहर फैंकते हुए कहाँ की

क्या पागल हो गई है, क्या हीरा तुम्हे ऐसे ज़मीन मे पड़ा मिलेगा यह तो कांच का बना हुआ है जो बिलकुल हीरे जैसा ही दिखता है, ऐसे मेरे पास बहुत सारे पड़े है.

इतना सुन दासी उदास हो कर वहां से चली जाती है. दासी के जाते ही वो सुनार वो हीरा उठा कर उसे बेचने के लिए तुंरत एक जोहरी के पास पहुँच जाता है.

 

इधर जोहरी  ज़ब उस राजसी हीरे की चमक देखता हैं   तो उसके आँखो मे चमक आजाती है उसके   मन मे लालच आजाता है . क्योंकि की वो हीरा बहुत ही कीमती था.

अब जोहरी ने भी वही किया… उस हीरे को खिड़की से बाहर फैंकते हुए कहा की भला एक जोहरी से बेहतर हीरे को कौन परख सकता है.

यह हीरा नहीं है यह सिर्फ  कांच का एक टुकड़ा है जिसे किसी हुनरमंद ने इसे तराश कर  हूबहू हीरे जैसा दिखने वाला बना दिया है.

इतना कहते हुए जैसे ही वो हीरा उस जोहरी ने खिड़की से बाहर फैका तो इस बार हीरा टुकड़े टुकड़े हो कर बिखर गया.

एक राहगीर चुपके से शुरू से ही यह तमाशा देख रहा था.. वो उस टूटे हुए हीरे के पास गया और बोला की पहले तुम्हे दासी ने फैंका फिर सुनार ने तब तो तुम नहीं टूटे फिर इस बार क्यों टूट गए.

 

(आप पढ़ रहे हो best moral story in hindi)

 

हीरे ने जवाब दिया की दासी और सुनार तो मेरी इस असलियत से अंजान थे उन्हें सच्चे हीरे की परख नहीं थी..

लेकिन इस जोहरी को एक सच्चे हीरे की परख थी मुझे उस पड़ विश्वास था और फिर भी इसने मुझे फैंक दिया. यह दुख मुझसे बर्दाश नहीं हुआ और मैं टूट गया.

तो दोस्तों जीवन मे भी कई बार ऐसा ही होता है की अपने लोग ही खुद के  स्वार्थ के लिए धोखा दे देते है.

विश्वास सबसे कीमती होता है क्योंकि विश्वास कमाने मे बहुत समय लगता है.

ज़ब विश्वास टूटता है तो सच बहुत दुख होता है और इंसान अंदर से टूट जाता है.

तो जीवन मे कभी किसी का विश्वास ना तोड़े.

आज किसी का विश्वास तोड़ोगे तो कल को कोई आपका भी विश्वास तोड़ेगा क्योंकि हर किसी की life मे  समय खुद को खुद एक बार जरूर दोहराता है.

एक इंसान ने एक महत्मा से पुछा की ऐसी कौन सी चीज है जिसे पढ़ने मे ,या बोलने मे एक सेकेंड लगते है, सोचने मे एक मिनट, और समझने मे एक दिन

लेकिन उसे साबित करने मे शायद पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है.

महत्मा जी बहुत ज्ञानी थे, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया की *विश्वास*

विश्वास ही एक ऐसी चीज है जिसे हम अक्सर एक दूसरे पर बहुत सोच समझ कर करते है |

सामने वाले पर विश्वास किया जाए या नहीं इस पर विचार करने मे समय लग जाता है.

और यह भी सही है की इसे साबित करने मे कभी जभी पूरी life भी कम पड़ जाती है.

तो दोस्तों ये best moral story in hindi आपको केसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताना.  ऐसी ही और भी best moral story in hindi पढ़ने के लिए और videos देखने के लिए नीचे पढे.   

तो उम्मीद करता हु आपको ये बाते जरूर समझ आई होंगी और कुछ नया  सीखा होगा.. ??

| यदि विडियो अच्छी लगी हो लाइक और सबस्क्राइब  जरूर करना my youtube chenal name ? maurya motivation 

तो दोस्तों यह प्रेणादायक कहानी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. 

मैं चाहता हूं यह ज़ादा से ज़ादा लोगो तक पहुंचे. ताकी वह भी इस कहानी के माध्यम से सफलता के अद्भुत ज्ञान से परिचित और प्रेरित हो कर जीवन मे सफल इंसान बन सकें. 

इसलिए इस कहानी को ज़ादा से ज़ादा शेयर करें.

 

 

100 रोचक, मजेदार, और ज्ञान से भरी  शिक्षाप्रद कहानियाँ (moral stories) पढ़ने के लिए click करें 

hindi-kahaniyan

 

 

भिखारी की दो बाते  -शिक्षाप्रद कहानी

hindi moral stories

 

moral-stories-in-hindi

एक मीना नाम की औरत थी जो अपने पति के साथ शहर  मे रहती थी |

उनका अपना घर था | मीना का एक बेटा था जिसका नाम था राहुल | रोज मीना सुबह उठ कर नहा धो कर अपने बेटे और पति के लिए नाश्ता तैयार करती |

बेटा और पति नहा धो कर नाश्ता करते और तैयार हो कर बेटा अपने स्कूल चला जाता और पति अपने ऑफिस | 

इसके बाद एक भिखारी गेट के बाहर खड़ा हो कर बोलता – “कुछ खाने को दे दे माई ”  भिखारी बार बार यही बात दोहराता रहता जब तक मीना रोटी न दे देती |

भिखारी की आवाज सुन मीना दो रोटी लेकर आती और उस भिखारी को दे देती |

फिर भिखारी रोटी ले कर जाते जाते बोलता – जैसा भी बुरा भला दूसरों के साथ करोगे वैसा ही फल तुम तक लौट के आ आएगा “|

 

इस तरह हर रोज होता –  भिखारी आता ! फिर मीन रोटी लेकर जाती ! और  जाते जाते भिखारी वही दो बाते बोल कर चला जाता |

इस कहानी को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करे hindi kahaniya 

 

The great short moral story in hindi “विश्वाश” तीन दोस्तों की कहानी 

 

 

Moral-story

 

हर रिश्ते की बुनियाद एक विश्वास ही होती है जिस वजह से रिश्तों की मजबूती बरकरार रहती है |

एक बहुत पुराने समय की ज्ञान वर्धक कहानी है | यह कहानी हैं तीन दोस्तों की जिनका नाम था धन ज्ञान और विश्वास |यह तीनों आपस मे बहुत पक्के मित्र हुआ करते थे | लेकिन एक बार एक समय ऐसा आता है की तीने एक दूसरे से अलग होना पड़ता है. 

अलग होने से पहले तीनों एक दूसरे से पूछते है की अब हम लोग कहाँ मिलेंगे |

 इस पर सबसे पहले ज्ञान ने जवाब दिया की मैं तुम्हें किताबों मे , स्कूल और मंदिरों मे मलूँगा |

इसके बाद धन ने जवाब दिया की मैं तुम्हें अमीरों की तिजोरी मे मिलुंगा |

इधर विश्वास चुप चाप खड़ा  था वह कुछ नहीं बोला | यह देख दोनों ने पूछा की तुम चुप क्यों हो जवाब दो तुम कहाँ मिलोगे |

फिर विश्वास बड़े ही उदास मन से बोला की यदि मैं एक बार  चला गया तो फिर कहीं नहीं मिलुंगा |

तो दोस्तों यही सच्च है यदि  विश्वास चला जाए तो कोई रिश्ता रिश्ता नहीं रहता |

इसलिए विश्वास जिंदगी मे बनाए रखे.

जरूर पढ़े –ज्ञान से भरी ये नैतिक कहानियाँ

दोस्तों हमारी  हमेशा से यही कोशिश रहती है की हम  इस blog पर आपके लिए ज्ञान और शिक्षा  से भरी ऐसी ही तमाम कहानियाँ लाते रहे जिससे आपका ज्ञान बढ़ सके , बौद्धिक विकास हो सके ,जीवन मे सही फैसले ले सके , आप जीवन मे आगे बढ़ सके , मन मे सकरत्म्क विचारो का जन्म हो और  आपके सुंदर चरित्र का निर्माण हो ताकि आप आगे चल केआर सुंदर परिवार और समाज का निर्माण कर सके |

हम चाहते है की यह कहानियाँ जादा से जादा लोगो तक पहुंचे ताकी वह भी इसका पूरा लाभ उठा सके इसलिए आप इन कहानियों को social media की मदद से अपने सभी दोस्तों मे अवश्य शेयर करे | आपका ये छोटा सा प्रयास कई लोगो की जिंदगी भी बदल सकता है |

ज्ञान से भरी कहानियाँ |new moral stories in hindi-moral stories in hindi – शिक्षा प्रद कहानियों का रोचक सफर

जरूर पढ़ें  – जिंदगी बादल देने वाली ज्ञान से भारी 100 रोचक कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  – जीवन के अद्भुत ज्ञान से भरी 10 सबसे महान कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  – अनमोल ज्ञान से भरी 10 अद्भुत कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  –  जीवन के अनमोल ज्ञान से भरी 50 hindi moral stories 

जरूर पढ़ें  – बच्चो के लिए ज्ञान से भरी 50 सर्वश्रेष्ठ  कहानियाँ

जरूर पढ़ें  – मौजी साधू | best hindi moral story

जरूर पढ़ें  – बुद्धिमान खरगोश की चतुराई 

जरूर पढ़े – बुद्धिमान हंस | hindi moral story for kids 

जरूर पढ़ें  – new moral stories

जरूर  पढ़े – शादी के बाद भी पत्नी का बॉयफ्रेंड – best moral story

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध  कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 


Spread the love

1 thought on “3 Best moral story in hindi | विश्वास (belife)”

Leave a Comment

mauryamotivation