page contents

Short moral story ramayan

Spread the love

हमारी आज की कहानी है, Short moral story ramayan. यह छोटी सी कहानी रामायण की एक छोटी सी घटना पर आधारित है. यह एक विवाह के अवसर पर घटित घटना है. चलिए इस छोटी से लघु कहानी को पढ़ कर उस शिक्षा को समझते है.

Short moral story ramayan 

सीता-राम के विवाह से जुड़ा किस्सा है। जब श्रीराम और सीता का विवाह हो रहा था, तब अयोध्या से राजा दशरथ अपने नगर वासियों के साथ बारात लेकर जनकपुर आ चुके थे। उस समय मिथिला के लोग |

Short-moral-story-ramayan

अपशब्द कहने में बड़े माहिर थे। जनकपुर में बारात आई हुई थी।

 

 ऐसा कहा जाता है कि छः प्रकार से बने हुए कई व्यंजन बारातियों को परोसे गए.

 उस समय जनकपुर की स्त्रियां अपने मधुर कंठ से 

 

जब बाराती भोजन कर रहे थे, उस समय जनकपुर की स्त्रियां अपने मधुर कंठ से अवधपुर के स्त्रियों और पुरुषो का नाम लेकर अपशब्द गुनगुनाने लगी।

 

उन पशब्द को सुनकर दशरथ, राम और सभी राजकुमार हसने लगे। एक बार तो राजा जनक डर गए कि कहीं किसी बाराती को बुरा न लग जाए ।

 

उस समय राजा दशरथ बोले, ‘इनके अपशब्द सुनकर हमें इसलिए अच्छा लग रहा है क्योंकि अवसर विवाह का है। अपशब्द का अर्थ होता है, व्यक्ति कुछ ऐसे अपशब्द कहता है, जिसमें सामने वाले की खिल्ली उड़ाई जाती है या उसे अपमानित किया जाता है, लेकिन विवाह का प्रसंग हो तो अपशब्द भी भली लगते है.

 

Short moral story ramayan से शिक्षा 

रामायण की इस घटना से  राजा दशरथ ने हमें बहुत ही अद्भुत सीख दी है कि किसी खास – अवसर पर अपशब्द भी बोलना चाहिए कि उसमें व्यंग्य हो, तर्क हो, किसी व्यक्ति का अपमान नहीं होना चाहिए। रखें ऐसे अपशब्द को भूलकर भी न सामने वाला व्यक्ति अपमानित होकर क्रोधित हो जाए। अपशब्द भी किसी को हंसा सकते हैं, ये मिथिला वासियों ने उस समय हमें बताया था।

 

Best story for student in hindi

ज्ञान व शिक्षा से भरी अद्भुत कहानियाँ

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation