page contents
Class 2 hindi moral stories

Class 2 hindi moral stories

Class 2 short stories hindi – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका बच्चो के लिए ज्ञान और शिक्षा से भरी छोटी छोटी रोचक कहानियों की इस  दुनियां मे. Class 2 hindi moral stories

बच्चो के एमएन मस्तिष्क मे अच्छी और ज्ञान की बातों को डालने का एक बेहतरीन तरीका है शिक्षाप्रद कहानियाँ | moral stories  का बच्चो के जीवन मे बहुत अधिक महत्त्व होता है | नैतिक कहानियों से मिलने वाले ज्ञान के माध्यम से बच्चो मे ज्ञान का  निर्माण होता है |

हम यहां पर class 2 के बच्चों के लिए (Hindi moral stories) ज्ञान से भरी कहानियाँ लेकर आए है,   जिसे आप अपने बच्चो को सुनाकर बहुत  आसानी से  उनके ज्ञान का विकास  कर सकते है.

 

Class 2 की इन hindi moral stories से मिलने वाला ज्ञान जीवन मे बहुत काम आएंगे. 

प्यासा कौआ | class-2 hindi short moral stories

Class-2-hindi-moral-stories

जून का महीना था. बहुत गर्मी हो रही थीं. गर्मी कु वजह से एक कौए को बहुत प्यास लगी.

कौए ने सोचा की तालाब यहां से बहुत दूर है..  प्यास की वजह से मेरे पंखो मे ताकत नहीं की उड़ कर तालाब तक पहुंच सकू.

इसलिए कौआ पानी की तलाश मे शहर की तरफ गया.

कौए को कहीं भी पानी दिखाई नहीं  दे रहा था.. थक कर कौआ एक ऊंचे पेड़ पर जा बैठा.

Class 2 hindi moral stories

तभी कौए की नजर एक बगीचे मे रखे मटके पर पड़ी.

यह देख कौआ झट से उड़ कर उस मटके के ऊपर जा बैठा.

कौए ने ज़ब मटके के अंदर झाँका तो उसमे पानी काफ़ी नीचे था.

पानी देख कर कौए को बहुत खुशि हुई. फिर कौए ने पानी पीने के लिए अपनी चोंच मटके मे डाली.

लेकिन कौए की चोंच पानी तक पहुंच ही नहीं रही थीं.

कौए ने फिर से प्रयास किया. लेकिन इस बार भी विफल रहा.

कौआ बहुत उदास हो गया.

अब वो प्यासा कौआ सोचने लगा की  कोई ऐसी तरकीब सोचनी पड़ेगी की पानी ऊपर आ जाए. और मैं अपनी प्यास बुझा लू.

इतना सोचते हुए कौए की नजर मटके के बाहर  पड़े  हुए छोटे छोटे कंकर पर गई.

 

उन कंकरो को देख कर कौए के मन मे एक तरकीब आई की यदि कुछ कंकड़ इस  मटके के अंदर डालू तो शायद मटके का पानी थोड़ा ऊपर आए.

कौए ने तुरंत एक एक कंकड़ उठाकर मटके मे डालना शुरू कर दिया.

कौए ने देखा की अरे यह तो सच्च मे पानी कुछ ऊपर आ गया है.

फिर कौए ने और तेजी से कंकड़ उठाकर डालना शुरू कर दिया.

देखते ही देखते मटके का पानी इतना ऊपर आगया की अब कौआ आसानी से पानी पी सकता था.. तो कौए ने अब मन भर के पानी पिया और अपनी प्यास बुझा कर ख़ुशी ख़ुशी उड़ गया.

Moral from this short stories-

तो दोस्तों इस कहानी से हमें यह  सीख मिलती है – की –

  •   परिस्थितिया कितनी भी मुश्किल हो हमेशा संयम और समझदारी  से काम  लेना चाहिए.

जैसा की इस प्यासे कौए ने किया.

तो चलिए दोस्तों बढ़ते है. अगली कहानी की तरफ.

कुएँ और नदी की लड़ाई – best short moral stories for kids hindi 

Class-2-hindi-moral-stories

एक गांव के बाहर एक कुआँ था, ताकी वहाँ से गुजरने वाले थके हुए प्यासे  राह गीर कुएँ से पानी लेकर अपनी प्यास बुझा सकें.

वहीं से कुछ दूर एक विशाल नदी बहती थीं. नदी को अपने विशाल पानी के भंडार और तेज़ गति पर बहुत घमंड था.

नदी रोज इस दृश्य को देखती की हर कोई कुएँ के पानी से ही अपनी प्यास बुझाने लगा और उसी के पानी से ही नहा भी रहा है.

नदी को कुएँ के ऊपर बहुत गुस्सा आया. और कुएँ से बोला की तेरी इतनी औकात जो तू मुझसे बराबरी करे.

मैं पहाड़ों से होता हुआ, दुरगम रास्तो को  चीरता हुआ विशाल समुंदर मे मिल जाता हूं.

मेरा रास्ता कोई भी नहीं रोक सकता. और तुम यही की यही पड़ी रहती हो सड़ती रहती हो.

यह सुन कुएँ ने बोला हाँ बहन तुमने ठीक ही कहा..आखिर, भटकाव और ठहराव मे कुछ तो फर्क होता ही है.

तुम भटकती आत्मा की तरह अपना लक्ष्य खोजते हुए ऊपर से  नीचे की ओर बहती  हो इसीलिए खारी हो जाती हो.

मैं नीचे से ऊपर की ओर आती हूं इसलिए मीठी हूं. मेरा पानी हर कोई पिता है ओर घर भी लें जाता है.

तुम प्यासे के पास जाती हो.
और “प्यासा” खुद चल कर मेरे पास आता है. 

और हाँ, नदी बहन,   सही कहा था तुमने की मेरी और आपकी कोई  बराबरी नहीं. 

कुएँ की ये बातें सुन. नदी का मु लटक गया. और नदी  चुप चाप वहाँ से चली गई.

Moral from this short story

तो दोस्तों इस इस कहानी मे कुएँ की जीवन से हमें ये सीख मिलती है की

  • जीवन मे मिठास लाने के लिए शांत और विनम्र रहना बहुत जरुरी है.
  • वहीं दूसरी तरफ नदी से यह सीख मिलती है की लक्ष्य तक पहुंचने के लिए तमाम छोटी बड़ी मुश्किलों को पार कर के हमेशा आगे बढ़ते रहो.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं class 2 ki ये short moral story hindi आपको बहुत पसंद आई होगी.

आगे ज्ञान से भरी और भी कहानियाँ पढ़ते रहिये.

चलिए बढ़ते है अब अपनी अगली class 2 की hindi moral story की तरफ

गर्मी का कहर |class 2 short moral stories hindi 

 

एक बार गर्मियों के दिनों मे बहुत दिनों से जंगल मे बारिश नहीं हुई.

पानी की तलाश मे एक शेर एक ऐसे तालाब के पास पंहुचा जिसमे तेज़ गर्मी की वजह से बहुत कम पानी बचा था.

इतने मे पानी की तलाश करता हुआ दूसरी तरफ से बड़ा सा भालू भी वहीं पहुंच गया.

प्यास तो दोनों को लगी थीं. लेकिन दोनों अपनी जिद्द पर थे की पानी तो मैं ही पियूँगा.

बस इसी ज़िद्द मे दोनों मे जोर दार लड़ाई छिड़ गई.

दोनों की लड़ाई देख आसमान मे गिद्ध जमा होने लगे. गिद्ध मन ही मन बोले –

“अरे वाह. इस लड़ाई मे अब किसी एक का मरना तो निश्चित है. कोई भी मरे हम तो आज खूब मजे से दावत उड़ाएंगे”

तो दूसरा गिद्ध बोला अरे एक क्यों दोनी ही मर जाए लड़ लड़ कर.

इतने मे दोनों के कानो मे तीखी आवाज़ गूँजी. दोनों ने सर उठा कर ऊपर देखा तो बहुत सारे गिद्ध आसमान की तरफ दोनों की मौत बन कर मंडरा रहे थे.

यह देख भालू बोला – हम दोनों ऐसे ही लड़ते रहे तो बुरी तरह जख़्मी हो जाएंगे.

जिसका फायदा ये गिद्ध उठाएंगे. जो हमारी मौत का इंतज़ार कर रहे है.

बेहतर होगा हम दोनों ज़िद्द छोड़ कर एक हो जाते है और आधा आधा पानी पी कर प्यास बुझा लेते है.

शेर भी भालू की बात मान गया.

इस तरह मुश्किल परिस्थितियों को देखते दोनों एक हो गए. और पानी पी कर चले गए.

Moral from this short hindi story.

तो दोस्तों class 2 की इस moral stories hindi से हमें ये सीख मिलती है की मुश्किल परिस्थितियों मे साथ मिल कर रहने मे ही समझदारी है.

दूसरी सीख ये मिलती है की – लड़ाई झगड़े मे कुछ नहीं रखा इससे सिर्फ शारीरिक नुकसान और मानसिक तनाव बढ़ता है. 

इसलिए प्रेम से मिलजुल कर रहो. एकता मे ही शक्ति है. 

उम्मीद करता हूं class 2 की ये short moral story hindi आपको पसंद आई होगी.

चलिए अब बढ़ते है ज्ञान से भरी अपनी अगली short moral stories की तरफ.

देश के बच्चे ही देश का भविष्य होते है | तो देश और समाज के बेहतर भविष्य की कामना देश के बच्चो से ही आरंभ होती है | इसलिए बच्चो मे अच्छे शिष्टाचार , अच्छी   शिक्षा , अच्छे ज्ञान , अच्छे संस्कारों और अच्छे आचरण का होना अनिवार्य है | इसलिए बच्चो के सुंदर चरित्र निर्माण और जीवन मे सदैव सही राह पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते रहने हेतु हम moral and motivational stories लाते रहते है |

ज्ञान से भरी Hindi moral story की इस अद्भुत video को ?? लगा कर एक बार जरूर देखो ?

 

तो दोस्तों ज्ञान से भरी यह video कैसी लगी? ऐसी ही और भी तमाम videos देखने के लिए नीचे दिये गए लाल बटन पर clik करो (दबाओ) ?

 

Hindi-moral-stories
Hindi moral stories videos

 

जरूर पढ़े –

ज्ञान व शिक्षा से भरी अद्भुत कहानियाँ

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे ?

रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीवन बदल देने वाले विचार chanakya niti mushkil jivan अशांत मन को कैसे शांत रखा जा सकता है chanakya niti के अनुसार माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती ऐसे लोगों पर chanakya niti सफल जीवन का रहस्य cristiano ronaldo ka संघर्ष chanakya niti for life great positive thoughts chanakya niti ki anmol bate | चाणक्य शस्त्र Chanakya niti | झूठ बोलने वाली पत्नी chanakya niti | इन बातों को समझ गए तो रिश्ते कभी खराब नहीं होंगे