page contents

Best 150 life change krishna quotes in hindi suvichar

Spread the love

150+ Krishna quotes in hindi | krishna suvichar :- नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका श्री कृष्ण के अनमोल विचारों उपदेशो, krishna quotes in hindi – krishna thoughts in hindi – krishna suvichar मे.

भगवान कृष्ण के द्वारा दिए गए बहुत से अनमोल उपदेशो को हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे है. यह अनमोल वचन सुविचार आपको बहुत सी ज्ञान भरी बातें सिखाएंगी.

Krishna quotes in hindi 

जैसे बछड़ा सौ गायों मे भी अपनी माँ को खोज ही लेते है ठीक वैसे ही कर्म भी कर्म करने वाले कर्ता को खोज ही लेंगे.

Krishna-quotes-in-hindi

 

दुनियां मे इंसान को हर चीज मिल जाती है ब

स अपनी गलती नहीं मिलती.

 

 

जिंदगी मे कभी भी खुद के हुनर पर गुरुर मत करना

क्योंकि गहरे पानी मे पत्थर अपने ही वजन से डूब जाता है.

 

 

 

आपकी खुशियों मे वो लोग शामिल होते है

जिन्हे आप चाहते हों

और आप पर आई मुसीबत पर आपके साथ वो लोग खड़े होते है

जो आपको चाहते है.

 

 

 

चार लोग एक ही दिशा मे तभी चलते है ज़ब पाँचवा कंधे पर हों.

 

 

हद से ज़ादा विचार,

मन का सुकून खत्म कर देते है

 

 

अपराध! सर्व प्रथम मन मे ही पनपता है,

ज़ब ऐसे विचारों पर मनन कर उसे सीचा जाए

 

 

तो ये विचार पोषित होकर सर्व भौमिक रूप से दिखाई भी देने लगते है.

 

 

दरार और कड़वाहट! रिश्तो मे नहीं होती

बल्कि! मनुस्य के मन मे होती है….

 

 

कोई फायदा नहीं उन तारीफों और सम्मान का

जो किसी के जीतेजी उसे ना मिल सकी हों.

 

 

कुछ लोग भरोसे के लिये रोते है

तो कुछ लोग भरोसा करके रोते है.

 

 

जो सबक जिंदगी क़ी ठोकर से मिलेगा

वो किताब के पन्नो मे सारी जिंदगी खोजते रह जाओगे.

 

 

 

कई बार सच्च कड़वा नहीं होता, बस! सच्च बोलने का अंदाज़ ही कड़वा हों जाता है

यानी हम सच्च बोलने का लहज़ा बदल कर उसे जलील कर रहे होते है.

 

 

 

जरुरी नहीं क़ी पत्थर उछाल कर मारने से ही कुछ टूटे,

कभी कभी लहज़ा बदल कर बोलने से भी भी बहुत कुछ टूट जाया करते है.

 

 

 

अतीत को याद करके दुख, चिंता, अफ़सोस जताने से कही अच्छा होगा

उनसे सीख लेकर वर्तमान मे होने वाली गलतियों को सुधारो

 

 

यह कभी मत देखो ! क़ी क्या किया जा चुका है

बल्कि यह विचार करो क़ी क्या किया जाना बाकी है

और उसे कैसे किया जा सकता है.

 

 

Krishna quotes in hindi अद्भुत सुविचार 

दुनियां क़ी सबसे मजबूत चीज “शांत सकारात्मक दिमाग़” है

जिसे कभी तोड़ा नहीं जा सकता.

 

 

 

सुख का अर्थ है जो हों उतने मे खुश और संतुष्ट रहो

दुख का अर्थ है मुझे और चाहिये.

 

 

 

एक के बाद एक जन्म लेती असीमित इच्छाए

मनुष्य को इन्द्रियों का गुलाम बना देती है.

 

 

 

जो चीज आप स्वयं प्राप्त करने क़ी काबिलियत रखते हों

उसे दूसरों से मसँगना बंद करो.

 

 

 

सारे खेल खेलना

पर किसी क़ी भावनाओं से  मत खेलना.

 

 

 

हर कोई सही व्यक्ति को खोजने क़ी कोशिश करता है

.किन्तु सही व्यक्ति बनने क़ी कोशिश कोई नहीं करता.

 

 

 

दुनियां वैसी ही नज़र आएगी जैसी तुम्हारी सोच होगी.

मन खुश और अच्छा होता है तो सब कुछ अच्छा ही लगता है,

यदि मन सही ना हों तो मु से शब्द भी सही नहीं निकलते.

 

 

 

सकारात्मक सोच क़ी ताकत उम्मीदों को हमेशा जगाए रखती है,

सकारात्मक मन पर मुश्किल हालातो का कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

 

 

 

गर हर कोई खुद को सही बना ले

तो किसी को सही व्यक्ति क़ी तलाश करनी ही नहीं पड़ेगी.

 

 

लोग अच्छा पढ़ने और अच्छा लिखने वाले को काबिल इंसान कहते है

पर असल मे काबिल इंसान वो है

जो अच्छा सोचे, अच्छा बोले और दूसरों के साथ अच्छा करें.

 

 

Krishna motivational quotes in Hindi 

अपने और अपनों के लिये तो हर कोई जीता है,

किन्तु दूसरों के दुख दर्द को समझ कर

उनकी निःस्वार्थ मदद करने वाला ही

महात्मा कहलाता है.

 

 

जिंदगी मुफ्त मे  किसी को कुछ नहीं सिखाती.

ज़ब कोई कहता है क़ी ये सबक मुझे जिंदगी ने सिखाया है

तो समझ जाना

क़ी उस सबक क़ी उसने बहुत बड़ी क़ीमत चुकाई होगी. 

 

 

 

निरंतर प्रयास नई काबिलियत को जन्म भी देता है

और निखार भी  देता है.

 

 

कार्य मे कुशलता प्राप्त करने का एक ही मंत्र है ?

दिल लगाकर पूर्ण समार्पण के साथ निरंतर प्रयास.

 

 

 

कुछ लोग ठीक उसी वक़्त ऐतवार तोड़ते है

ज़ब हम उनके वफादारी क़ी मिसाले दें रहे होते है.

 

 

जितनी ख़ुशी प्यार होने पर होती है

उससे कहीं ज़ादा दुख विश्वास टूटने पर होता है.

 

 

प्यार और विश्वास दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु है ,

प्यार होने पर भी भूख प्यास नींद लापता हों जाती है

और विश्वास टूटने पर भी.

 

 

 

जिंदगी मे अकेले पड़ जाओ

तो मायूस मत होना,

क्योंकि अंधेरा कितना भी घना हों

सूरज अकेला ही काफ़ी होता है

पूरी दुनियां रौशन करने के लिये.

 

 

 

मुफ्त मे तो सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है

उसके बाद कुछ ना कुछ तो चुकाना ही पड़ता है

रिश्ते बनाने और प्यार पाने के लिये.

 

 

 

गम का मिलना बदकिस्मती नहीं है

और सुख का मिलना खुशकिस्मती नहीं.

 

 

 

लोगो को अपनी अच्छाईयां नहीं बल्कि बुराइयाँ बता कर सच्च प्रगट करो,

जो मनुष्य आपकी बुराई समझ कर भी आपको अपना ले

तो वही सबसे अच्छा मित्र.

 

 

 

मक्खी किसी के पूरे शरीर को छोड़ कर

सिर्फ घाव वाले हिस्से पर बैठती है.

गंदी चीजों क़ी तरफ ही आकर्षित होती है.

अक्सर लोग भी घाव पर बैठने वाले उस मक्खी क़ी तरह होते है

जो मनुष्य क़ी तमाम अच्छाईयों को दरकिनार कर सिर्फ बुराई पर फोकस करते है.

 

moral सीख से भरा ज्ञान जरूर पढ़े –

किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा क़ी आपके पास तो धन दौलत बहुत कम है, फिर भी इस उम्र मे भी आप इतने खुश मिजाज और सेहतमंद,  जिन्दा दिल कैसे रह लेते हों. क्योंकि अक्सर मैंने इस उम्र के लोगो दुखी रहते देखा और अपनी ही मौत क़ी दुआ करते देखा. बिमारियों से दुखी लाचार देखा.

इस पर बुजुर्ग ने उत्तर दिया क़ी., मेरी उम्र के बाकी बाकी बुजुर्ग लोगो के साथ ऐसा क्यों वो तो मुझे नहीं पता,लेकिन मेरी सेहत का राज़ मेरा मन है, रही बात मेरी ख़ुशी क़ी तो वो किसी धन क़ी मोहताज़ नहीं. मेरी संतुष्टि और लोगो का प्यार ही मेरा असली धन है.

मुझे लोगो क़ी मदद करके जितनी ख़ुशी मिलती वो और किसी काम मे नहीं. मैंने गुस्सा और नाराज़गी को कभी दिल नहीं रखा, दूसरों क़ी कामयाबी से मैंने कभी इर्षा नहीं क़ी, लोगो के दुख को अपना समझा और लोगो क़ी खुशियों को अपना माना. मै किसी का ऋणी नहीं हूं जिससे जो लिया वो तुरंत वापिस कर दिया. ईश्वर ने जो दिया जितना दिया उतने से खुश हु और उनका आभारी हूं. मै चैन क़ी नींद सोता हूं, कोई चिंता नहीं मन मे.

इन बातो से हमेशा बचा करो ? अपने राज़ दूसरों को बताने से, झूठी तफ़ीफ़ पर खुश होने से,और घर क़ी बातें बाहर करने से.

 

 

Krishna quotes in hindi for life 

उस इंसान को बदलने क़ी कोशिश ना करो

जो खुद ही बदलना ना चाहता हों .

 

 

जीवन मे आगे बढ़ना है तो,

मुर्ख व्यक्ति से कभी बहस मत करना,

जहाँ जरुरत हों सिर्फ वही बोलना,

बोलने से ज़ादा सुनना

बिना मांगे कभी राय मत देना

बुरे दोस्त का साथ तुरंत छोड़ दो 

 

 

 

दोस्त के साथ नमक क़ी तरह रहो

जो ख़ाने मे दिखाई तो नहीं देता

लेकिन वो ना हों तो उसकी कमी बहुत खलती है.

 

 

 

दोस्ती का मतलब यह नहीं

क़ी दोस्त बुराई के रास्ते पर है तो तुम उसके साथ कदम से कदम मिलाने लगो.

दोस्ती का सही अर्थ यह है

क़ी उसे सही मार्ग पर लाने क़ी पूरी कोसिस करो.

 

 

 

दोस्ती का मतलब यह नहीं क़ी 24 घंटे उसकी पूछ बन कर पीछे पीछे घूमते रहो.,

बल्कि जरूरत  पड़ने पर उसका साथ दो

और मसीबत पड़ने पर साथ खड़े रहो मदद करो.

 

 

वादा, विश्वास, रिश्ता, उम्मीदें और दिल टूटने क़ी आवाज़ कानो तक तो नहीं पहुँचती

लेकिन उसकी गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है.

 

 

 

हर छोटी छोटी बातो पर सफाई मत पेश किया करो क्योंकि जिसे तिम्हे यकीन है वो तुमसे सवाल नहीं करेगा.और जिसे तुम पर यकीन नहीं वो तुम्हारे सफाई देने पर भी मानेगा नहीं.

 

 

 

लोगो से रिश्ते बनाते वक़्त इतना ना झुको

क़ी उठने के लिये किसी के सहारे क़ी जरुरत पड़ जाए.

 

 

 

मुसीबतो का मुकाबला सब्र से

और रहमतो क़ी हिफाज़र शुक्र से किया करो.

 

 

सफर का मज़ा लेना हों तो सामान कम रखो,

जिंदगी का मज़ा लेना हों तो अरमान कम रखो.

 

दोस्तों! Krishna quotes in hindi आपको कैसे लगे जरूर बताना.उम्मीद करता हूं यह सभी krishna quotes in hindi आपके जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाएंगे.

इन्हे भी जरूर पढे

 

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

suvichar status

suvichar with image

best hindi quotes

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation