दुनियां मे एक से एक कई इंसान हुए जिन्होंने अपनी काबिलियत और जानकारी के दम पर सफलता के इतिहास रचे.

अपने blog पर हम इन लोगो का जीवन परिचय लाते रहते है ताकी आपको जीवन मे प्रेरणा मिलती रहे.

आज हम बात करने वाले है एक ऐसे शख्श की जिसने इंस्पिरेशन के दम पर और कुछ क्रिएटिव करने की सोच के चलते चीन का सबसे अमीर इंसान बन गया. इनका नाम है jack ma.

jack Ma का जन्म 15 ओक्टुबर 1964 को एक छींटे से गरीब परिवार मे चाइना के एक छोटे से गांव "जंजाऊ" मे हुआ था.

1995 मे ज़ब वो पहली बार US गए तो वहाँ पर उन्होंने पहली बार इंटरनेट के बारे मे सुना. इंटरनेट को थोड़ा समझने के बाद जैक बहुत ज़ादा इम्प्रेस हुए.इसके बाद जैक के दोस्त ने जैक को इंटरनेट पर कुछ भी search करने को कहा.

तब जैक ने बीयर यानी भालू शब्द search किया. जैक को भालू से जुड़ी बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई. यह देख जैक बहुत खुश हुए.

इसके बाद jack ma  ने चाइना के बारे search किया तो उनको चाइना और चाइना से जुड़ी कोई भी जानकारी इंटरनेट पर नहीं मिली.

यह देख jack ma  बहुत निराश हुए. तब उन्होंने सोचा की मैं कोई ऐसी वेबसाइट बनाऊंगा जिसमे चाइना के बारे जरुरी जानकारी डालता रहूँगा. और दुनियां चाइना के बारे मे जानकारी लें सकेगी.

सिर्फ यही नहीं दोस्तों जैक ने यह भी सोचा की वो अपने देश के हर मिडल क्लास business को इंटरनेट से कनेक्ट कर देंगे.

इसके बाद jack ma  अपने इन्ही क्रन्तिकारी विचारों के साथ अपने देश चाइना वापिस गए. और अपने दोस्त के साथ मिलकर एक वेबसाइट खोली जिसका नाम था चाइना पेजिस.

उसका काम था बाक़ी मिडल क्लास business के लिए वेबसाइट क्रिएट करना ताकी वो अपने प्रोडक्ट online सेल कर सकें.

लेकिन कोई इन्वेस्टमेंट ना आने के बाद यह प्लान सफल होने से पहले विफल हो गया.

इसके बाद भी jack ma ने हिम्मत नहीं हारी, तो चलिए नीचे बटन पर क्लिक करके जानते है की jack ma ने ऐसा क्या किया और किस idea ने उन्हें दुनियां का सबए अमीर इंसान बना डाला ???