हर इंसान की ज़िंदगी मे एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब मुसीबते चारो तरफ से आकर खड़ी हो जाती है | 

mauryamotivation.com

तब कुछ समझ नहीं आ रहा होता की क्या करे ऐसे मे अक्सर इंसान बहुत डर जाता है उसके हौसले उम्मीद सब टूट कर बिखर जाते है \

mauryamotivation.com

तो आज ये कहानी बहुत प्रेरणा देगी की ऐसे वक़्त मे क्या करना चाहिए 

mauryamotivation.com

बहुत गर्मिया पड़ रही थी, जिस वजह से जंगल के कई हिस्सों मे भयंकर आग फैलती जा रही थीं. दूर से काले बादल आरहे थे.

mauryamotivation.com

एक, हिरण को बहुत प्यास लगी थीं. दूर दूर तक सूखी झाड़िया, और कुछ हरे सूखे पेड़ दिखाई दे रहे थे.

mauryamotivation.com

इधर उधर भटकने के बाद पानी ना मिलने पर हिरण थक कर एक पेड़ के नीचे बैठ गया.

mauryamotivation.com

वो प्यासा हिरण सर उठाए आसमान की तरफ भी देखता ! इस उम्मीद से की बरसाती बादल आए लेकिन उनको बरसने मे अभी बहुत वक़्त था |

mauryamotivation.com

हिरण बहुत मायूस होकर सर जमीन पीआर लेट गया मानो अब हिम्मत ही नहीं थी |

mauryamotivation.com

तभी सरसराती गर्म हवाओ की आवाज़ के साथ ज़ब अचानक उसके कानो मे एक हल्की सि किसी नदी के बहने की आवाज़ सुनाई दी.

mauryamotivation.com

वहाँ से हिरण के बाई तरफ दूर झाड़ियों से कुछ अजीब सि आवाज़ आती है. हिरण ने अपनी तेज़ नज़रो से देख लिया की वो शेर है. डर  की वजह से हिरण की धड़कने तेज़ हो गई.

mauryamotivation.com

वहाँ से हिरण के बाई तरफ दूर झाड़ियों से कुछ अजीब सि आवाज़ आती है. हिरण ने अपनी तेज़ नज़रो से देख लिया की वो शेर है. डर  की वजह से हिरण की धड़कने तेज़ हो गई.

mauryamotivation.com