page contents

Hindi moral story वर्तमान और भविष्य 

Spread the love

स्वागत है दोस्तों आज की hindi moral story वर्तमान और भविष्य मे..हम इस blog पर आपके लिए खूबसूरत ज्ञान, शिक्षा, नैतिकता से भरी शिक्षाप्रद कहानियाँ (moral stories) लाते रहते है.

नई नई Moral stories को हिन्दी भाषा मे लाने का मकसद भारत मे ज़ादा से ज़ादा लोग इन कहानियो को पढ़ कर अपने ज्ञान मे इज़ाफ़ा कर अपने जीवन को बेहतर बना सके. मनुष्य मे अच्छे संस्कार व व्यवहार को बढावा देने के मकसद से हम बच्चों व बड़ो के लिए नैतिक कहानियाँ लेकर आते है.

Hindi moral story वर्तमान और भविष्य 

Hindi moral story वर्तमान और भविष्य 

बहुत समय पहले की बात है. एक गाँव में एक ज्योतिषी रहा करता था. उसका विश्वास था कि वह तारों को देखकर भविष्य पढ़ सकता है. इसलिए वह सारी-सारी रात आसमान को ताकता रहता था. गाँव वालों के सामने भी वह अपनी इस विद्या के बारे में ढींगे हांका करता था.

*एक शाम वह गाँव की कच्ची सड़क पर पैदल चलता हुआ अपने घर की ओर जा रहा है. उसकी नज़रें आसमान पर चमकते तारों पर जमी हुई थी. वह तारों को देखकर आने वाले समय में क्या छुपा है, यह पढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक उसका पैर कीचड़ से भरे एक गड्ढे पर पड़ा और वह गड्ढे में जा गिरा.*

*वह कीचड़ में लथपथ हो गया और किसी तरह गड्ढे से बाहर निकलने के लिए हाथ-पैर मारने लगा. लेकिन एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी वह गड्ढे से बाहर नहीं निकल पाया. सारी कोशिश बेकार जाती देख वह सहायता के लिए चिल्लाने लगा.*

उसकी चिल्लाने की आवाज़ सुन कुछ लोग दौड़े चले आये. उन्होंने उसे गड्ढे में गिरे देखा, तो समझ गए कि आदतवश वह आसमान में तारों को देखकर भविष्य को समझने लगा हुआ होगा और सड़क का गड्ढा उसने नहीं देखा होगा.*

उन्होंने उसे बाहर निकाला और बोले, “तुम आसमान में तारों को देखकर भविष्य पढ़ते रहते हो और तुम्हें यही नहीं पता कि तुम्हारे पैरों तले क्या है? भविष्य की तलाश में मत भटको, जो सामने है, उस पर ध्यान दो. भविष्य अपना ख्याल खुद ही रख लेगा.

इतना ज्योतिष गया था तुम्हे.. तो फिर कैसे तुम्हे पता नहीं चला की आज तुम्हारे साथ क्या अनहोनी होने वाली है….भविष्य की बाद मे देखना पहले आज को समझ लो और जी लो…

इस शिक्षाप्रद कहानी से सीख (moral from this naitik kahani) – हमारा आज ही कल अर्थात् भविष्य का निर्माण करता है. इसलिए भविष्य की चिंता छोड़कर आज पर ध्यान केंद्रित कर कर्म करो. आज मन लगाकर कर्म करोगे, तो ये कर्म स्वतः भविष्य का निर्माण कर लेंगे।

तो मित्रो इस नैतिक से प्राप्त हुई शिक्षा आपको केसी लगी.. ऐसी ही और भी ज्ञान से भरी तमाम नैतिक व शिक्षाप्रद किस्से कहानियाँ आपके लिए लाते रहते है ताकी इनसे मिलने वाली शिक्षाओं से आपके मन और जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े. और कहानियो के माध्यम से ज्ञान का प्रसार हो.

इन्हे भी पढे ????


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation