page contents

jivan ki anmol baten Heart touching 100 hindi quotes

Spread the love

jivan ki anmol baten  –   जीवन की सच्ची और कड़वी बातें… जीवन (life) मे सही राह  दिखाती जीवन की सच्ची और अनमोल बातें (sacchi, anmol baten). मन मे  ज्ञान से  भरी बातो और सुंदर वचनो की मिठास घोल देने वाली खूबसूरत  बातें. (Beautyful thoughts)

दिल को छू जाने वाले सुवचर (suvichar)

 

jivan-ki-anmol-baten
Suvichar

 

 

life quotes hindi suvichar | दिल छू जाने वाली सुन्दर बातें jivan ki anmol baten

 

 

jivan ki anmol baten

कमल के फूल से जिंदगी मे एक बहुत सुंदर ज्ञान मिला, इतने की बीच रह कर भी कमल साफ सुथरा और कोमल खिलता है….

 

 

यानी इतने कीचड़ मे रहने के बाद भी वो उन जैसा गन्दा नहीं है…

 

उसने अपनी गुणवत्ता और फितरत पर तनिक भर भी बदलाव नहीं आने दिया… और ना ही ये तमाम कीचड़ मिल कर उसे बदल सके…

 

 

तो दोस्तों हमें भी अपने जीवन को ऐसा ही रखना चाहिए की यदि हमें दुर्भाग्य वश बुरे लोगो मे रहना भी पड़ जाए तो हमें अपने संस्कार, शिस्टाचार, सभ्यता और स्वाभाव का त्याग नहीं करना चाहिए…..

 

life quotes hindi suvichar

अपने संस्कारो को इतना ऊँचा रखो की कोई भी बुरी बातें या आदतें आपके संस्कारो को प्रभावित ना कर सके…

 

 

 

पुछा मैंने खुदा से की मेरे अंदर कैसा यह शोर है,

वो हसा मुझपर और बोला
, ? चाहते तेरी कुछ और थी पर रास्ता तेरा कुछ और है..

रूह को सवारना था तुझे पर सूरत को सवारने मे तेरा ज़ोर है…

खुला आसमा, चाँद, तारे, चाहत है तेरी,

पर बंद दीवारों को सजाने पर तेरा ज़ोर है…

 

 

सपने देखता है खुली फिजाओ के पर शहर मे बसने की कोशिश पुरजोर है..

 

 

 

life quotes hindi suvichar

एक दिन शिकायत तुम्हे वक़्त, हालात, और ज़माने से नहीं बल्कि खुद से होगी की जिंदगी सामने थी और हम दुनिया मे उलझें रहे.

 

 

यह वो दुनिया है जनाब जहाँ के लोग मुँह पर सलाम, और महफिल मे बदनाम कर देते है..

 

 

यहाँ सांप बिच्छू भी शर्मा जाए इंसानों की ये फितरत देख कर की हमसे ज़ादा जहर तो ये लोग दूसरों के लिए अपने मन मे लिए घूमते है..

 

 

life quotes hindi suvichar | jivan ki anmol baten

यहाँ के लोग अक्सर शहर बसा कर सुकून के लिए गांव ढूंढ़ते है, हाथ मे कुल्हाड़ी लिए पेड़ की छाँव ढूंढ़ते है…

 

 

वक़्त के हाथ तो नहीं होते लेकिन जिस जिस ने भी वक़्त की बेकदरी की है वक़्त ने उन सब को ऐसा तमाचा मारा है की उसकी गूँज उनको सारी उम्र सुनती रहेगी.

 

 

इसलिए वक़्त तो सभी को मिलता है जिंदगी बदलने के लिए लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए…

 

 

ना मैं गिरा ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे है,,, ना मैं गिरा ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे है… बस कुछ लोग मुझे गिराने मे बार बार गिरे है..

 

 

दौलत की भूख ऐसी लगी की कमाने निकल गए, दौलत तो मिल गई पर हाथ से सुकून की जिंदगी और रिश्ते निकल गए..

 

 

बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी और ज़ब फुर्सत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए…

 

 

शमशान के बाहर लिखा था की मंजिल तो तेरी यही थीं, पर उम्र गुजर गई यहाँ आते आते..

 

 

क्या मिला इस दुनिया से तुझे…

देख तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते…

 

 

दर्द की अपनी भी एक अदा है.. वो सहने वालो पर फ़िदा है तुझे बेहतर बनाने की कोशिश मे तुझे ही वक़्त नहीं दे पा रहे हम….

 

माफ करना आए जिंदगी तुझे ही नहीं जी पा रहे हम..

 

 

ऊपर वाले की नज़र मे अच्छे लोगो की इज्जत कभी कम नहीं होती.

क्योंकि सोने के 100 टुकड़े भी क्यों ना कर दो उसकी कीमत कम नहीं होती….

 

 

दिल को छू जाने वाली ऐसी ही और भी तमाम विचारों से भरी video को देखने और आर्टिकल को पढ़ने के लिए नीचे link पर clik करो. 

 

 

ऐसी ही और भी तमाम मन को सुकून पहुँचाने वाली, दिल ख़ुश कर देने वाली और सच्ची बातो से रूबरू करवाले वाले अनमोल विचारों को पढ़ने तथा देखने के लिए click करें ? 

 

 

 

इन्हे भी जरूर पढे

 

 

 

 

एअर फोन लगाकर ये Video जरूर देखें, ??

उम्मीद करता हूँ इस विडियो से आप बहुत सी नई बाते सीखे होंगे | ऐसी ही और भी तमाम video देखने के लिए यहाँ click करें  

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation