page contents

best Morning motivation speech hindi thoughts

Spread the love

Morning motivation – मॉर्निंग मोटिवेशन – दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट आपको सुबह उठ कर एक सकारात्मक सुकून भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित कर देगी. 

 

तो morning motivation की इस पोस्ट को आखिर तक पढे 

 

Best speach of morning motivation hindi 

 

Video देखो ??

 

जीवन मे सही राह दिखाती दिल छू जाने जाने वाली ऐसी ही ज्ञान से भरी और भी videos देखने के लिए यहां  clik…….

 

दोस्तों अक्सर कहा जाता है की सुबह अच्छी होती है तो बाक़ी का दिन भी अच्छा ही गुजरता है.

 

सूरज तो अपनी जगह रोज निकलता है, रोज एक नई सुबह होती है.

आपकी सुबह का अच्छा होना या ना होना आपकी सोच पर निर्भर करता है.

 

आपकी सोच जितनी अधिक सकारात्मक होगी यानी आप जितना अधिक सकारात्मक विचार सोचोगे आपका मन भी आपको उतना ही अधिक सुकून प्रदान करेगा.

 

अब यदि रोज सुबह सुबह जाग कर यही सोचोगे की… htttt. क्या यार, फिर वहीं काम साला रोज का बकवास.

अब फिर वहाँ जाना पड़ेगा, फिर वहीं करना पड़ेगा इतना सारा काम, ufff..क्या यार.

तो अब आप खुद विचार करो ज़ब सुबह सुबह आपका मन ऐसे नकारात्मक विचार सोचेगा तो आपका दिन कैसे अच्छा हो सकता है.

 

Morning motivation

नकारात्मक विचार लेकर कोई भी काम करोगे तो आपका उस काम को करने का मन ही नहीं करेगा.

 

बस आप उसे अपनी मजबूरी समझ कर जबरदस्ती उस काम को कर रहे होंगे.

 

सोचने वाले आप नहीं होते आपका मन होता है, विचार आपके मन मे आते है. आप रोज दिन भर जो भी देखोगे, जोभी सुनोगे जिन logo के बीच रहोगे.

 

फिर आपका मन भी वैसा ही सोचने लगता है जैसा आप देख सुन रहे हो.माहौल लोगो से बनता है. 

आस पास का माहौल मन को बहुत प्रभावित करता है.

 

इंसान के दुःख तकलीफो की तमाम वजहों मे से सबसे बड़ी वजह उसके मन मे आने वाले नकारात्मक विचार ही होते है.

Morning motivation

हो उसे हर चीज को एक गलत नजरिये से देखने और सोचने पर मजबूर कर देती है.

दुःख तकलीफे तो हर किसी की जिंदगी मे आती जाती रहती है,

लेकिन एक बात हमेशा याद रखना नकारात्मक विचारधारा वाले लोगो के जीवन से दुःख कभी खत्म नहीं होता उनका मन कभी सुकून से नहीं रह पाता.

morning

वो अक्सर आपको किसी ना किसी बात को केकर दुःखी ही मिलेंगे.

 

लेकिन एक सकारात्मक विचारधारा वाला इंसान दुःख तकलीफो मे भी खुश रहता है. धैर्य रखता है और अपनी किस्मत की कभी नहीं कोसता.

 

ज़ब तक आप अपने मन के अधीन हो तब तक आप वहीं करोगे जो आपका मन सोचेगा.

हम अपने मन मे विचारों को आने से तो नहीं रोक सकते लेकिन कौन से विचार मन मे आए ये आप पर निर्भर करता है.

 

आप रोज जो देखोगे, जो सुनोगे, उसी प्रकार के विचार भी आपके मन मे आने लगेंगे.

 

इसलिए अपनी सुबह हो अच्छा बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी सोच को अच्छा बनाना होगा.

सोच तभी अच्छी बनेगी ज़ब अपनी दिनचर्या को अच्छा बनाओगे.

आज की जेनरेशन सुबह जागते ही सबसे पहले मोबाइल खोल कर देखना शुरू कर देती है.

Morning motivation

 

ये सबसे गलत आदत है. आप यकीन नहीं करोगे की इसका आपके मन पर एक बुरा प्रभाव पड़ रहा होता है.

 

रोज सुबह जल्दी उठने की आदत डालो. जागने के बाद अपनी सुबह की शुरुआत ईश्वर का नाम लेकर करो, रोज सुबह शांत मन से योगा करो.

 

योग करने से ध्यान लगाने से मन शांत होता है और अच्छे विचार मन मे आते है.

 

इसके बाद समय का जितना हो सकें उतना सदुपयोग करो.

 

आलस छोड़ दो. याद रहे हर किसी के जीवन मे 24 घंटे ही होते है.

 

और इसी बीच आपको कुछ ऐसा करना होता है की आपका आने वाला कल और आपकी जेनरेशन का भविष्य सुधर जाए.

रोज सुबह दिल से ईश्वर को याद करके अपने हर काम की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ करो.

यक़ीनन आपका हर काम मे खुद मन लगने लगेगा.

देखना आपके जीवन मे चमत्कार होने लगेंगे.

 

 

तो दोस्तों morning motivation की यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. Morning motivation की इस पोस्ट को सभी ग्रूप मे शेयर करो. 

 

 

सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली  मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी  powerful motivational videos को देखने के लिए  ?यहाँ click करें 

 

 

 

मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही राह दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम आर्टिकल को पढ़ने के लिए  यहाँ  ?click करो – 

 

 

सीने मे कामयाबी की आग लगा देने वाले

motivational कहानियों का रोचक सफर 

 

 

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

 

 

जरूर पढ़े- usain bolt से भी तेज भारत के Srinivas Gowra

Srinivas-Gowra

 

 

जरूर पढ़े- maikal felps की रोंगटे खड़े कर देने वाली Inspirational story

Inspirational-story

 

 

जरूर पढ़े –जानिए क्या है सफलता का असली राज़ जो हर success full इंसान अपनी लाइफ मे इस्तेमाल करता है | secret of success| 

motivational-thoughts-in-hindi

 

 

 

जरूर पढ़े  -सफर 2 रुपये से 500 करोड़ तक का  – kalpana saroj success story in hindi

success-story-in-hindi

 

 

जरूर पढ़े  कोनुसूके   एक ऐसा इंसान जिसने एक विश्वास के दम पर खड़ी कर दी अरभो की संपत्ति| konosuke-real life inspirational stories in hindi|

 

success-story-in-hindi

 

जरूर पढ़े – walmart success story एक newspaper बेचने वाला

success-story-in-hindi
walmart

 

जरूर पढ़े – success story जिद्द और कामयाबी की अद्भुत दास्तां

 

success-story-in-hindi
success

 

जरूर पढ़े- Success की motivational story लिज्जत पापड़ की शुरुआत

lijjat-papad-success-story in hindi
success of lijjat papar

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation