page contents

panchatantra hindi story मेंढक का प्रयास

Spread the love

नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका ज्ञान से भरी आज की एक और panchatantra hindi story मेंढक का प्रयास कहानी मे. दोस्तों आज इस कहानी को पढ़ने के बाद आप जीवन के किसी भी मुश्किल पड़ाव से हार नही मानेंगे. इस moral story को पढ़ने के बाद आज से आपके सामने जीवन की हर मुश्किल छोटी नजर आने लगेगी. किसी भी मुश्किल से कैसे बाहर निकला जा सकता है कैसे सफलता हासिल की जा सकती है इसकी सबसे बड़ी प्रेरणा आज आपको इस moral story से मिलेगी.

 

panchatantra hindi story मेंढक का प्रयास 

गांव के एक तालाब मे दो मेंढक रहते थे. दोनों रोज़ खाने की तलाश मे उछलते कूदते एक स्थान से दूसरे स्थान जाते रहते.

एक बार दोनों को आस पास कभी अपना शिकार नजर नही आया. दोनों को बहुत भूख लगी थी.

दोनों उछलते कूदते पास के गांव मे आ पहुंचे.

Panchatantra-story-hindi

दोनों गांव के एक घर मे पहुचे जहाँ बड़े बड़े बर्तनों मे दूध रखा हुआ था. हल्का हल्का अंधेरा होने की वजह से दोनों को कुछ ठीक से दिख नही था तभी दोनों ने एक बड़ी छलांग लगाई तो सीधा दूध वाले बड़े से बर्तन के अंदर जा गिरे.

 

दोनों ने तेज़ी से अपने हाथ पैरो को चलाना शुरू किया ताकी जल्दी से किसी तरह इस बर्तन से बाहर निकला जा सके. दोनों ने बहुत कोशिश की लेकिन दूध की चिकनाहट की वजह से दोनों ना तो उछल पा रहे थे ना ही अपने पंजो को चिपका पा रहे थे बार बार फिसलन की वजह से वो दूध मे वापिस जा गिरते.

 

अब दोनों के लिए ये तो बड़ी समस्या पैदा हो गई. पहले मेंढक न बोला, चिकनाई की वजह से हम लोग बाहर नही जा पाएंगे. बस ऐसे ही तैरते रहो जल्दी ही कोई इंसान आएगा वो देखेगा तो हमें यहां से बाहर निकाल देगा.

अब दोनों किसी के आने की उम्मीद लगाए कुछ देर धीरे धीरे उसी दूध मे तैरते रहे.

 

बहुत देर हो गई कोई नही आया.

दूसरा मेंढक बोला, कोई नही आएगा अब हमारी मृत्यु नज़दीक है फालतू की उम्मीद लगा कर और मेहनत करके कोई फायदा नही.अब मेरे शरीर मे और ताकत नही बची मै डूब रहा हूं..

 

तभी पहला मेंढक बोला, अरे नही! रुको.. ऐसा मत करो भरोसा रखो जरूर कोई ना कोई आएगा. तुम बस कुछ देर और प्रयास करो. हिम्मत रखो मित्र. तैरना मत छोड़ना वरना डूब जाओगे.

 

अपने मित्र की बात सुन दूसरा मेंढक कुछ देर और तैरा

. आधा घंटा बीत गया कोई नही आया..

 

नकारात्मक सोच और उम्मीद खो देने की वजह से दूसरा मेंढक खुद को बहुत निर्बल और थका हुआ महसूस करने लगा. उम्मीद छोड़ चुका दूसरा मेंढक बोला बोला, मित्र बस अब और नही तैर सकता मै डूब रहा हूं..

 

इतना कहकर दूसरा मेंढक डूब गया.

यह देख पहले मेंढक को बहुत दुख हुआ लेकिन उसने अब भी इस उम्मीद मे तैरना जारी रखा की या तो कोई आएगा या फिर मै स्वयं ही किसी तरह प्रयास करके यहां से जरूर बाहर निकल ही जाऊंगा.

 

होनी इसी उम्मीद और खुद पर दृढ दृढ विश्वास की वजह से पहले मेंढक मे अब भी ताकत मौजूद थी जो उसे हार नही मानने दे थी. इस वजह से घंटो तैरता रहा.

 

उसके इसी लगातार प्रयास से लगातार पैर चलाने की वजह से दूध मक्खन मे बदल गया. दूध मे मोटी परत चढ़ गई, जिस वजह से अब मेंढक आसानी से बिना पैर चलाए उस बर्तन मे खुद को रोक पा रहा था. कुछ देर मेंढक ने आराम किया, आराम करने के बाद अब उसके शरीर मे और एनर्जी आ चुकी थी.

अब मेंढक न पूरे जोर से छलांग लगाई और बर्तन के बाहर निकल आया.

 

इस तरह मेंढक ने बिना उम्मीद हारे अपने अपने लगातार प्रयासों से मौत को भी मात दे दी.

 

सीख – panchatantra hindi story मेंढक का प्रयास 

दोस्तों इस कहानी से हमें बहुत बड़ी सीख मिलती है, की जीवन मे बहुत से ऐसे मुश्किल पड़ाव आते है जिनके सामने हम अपनी उम्मीद, अपनी ताकत अपने विश्वस को खो बैठते है जिस वजह से हमारी हालत भी उस दूसरे मेंढक की तरह हो जाती है यानी हम जीवन मे कभी आगे नही बढ़ पाते बस सारी जिंदगी हार मान कर बिता देते है.

 

इस कहानी से सीख मिलती है की, सफलता अवश्य मिलती है बस खुद पर विश्वास रख कर निरंतर प्रयास करते रहो.

 

इसलिए दोस्तों जीवन मे कितने भी मुश्किल पड़ाव क्यों ना आए खुद को हमेशा सकारात्मक रखो अपने उम्मीद को,अपने हौसलों को कभी कमजोर मत पड़ने दो,  खुद पर विश्वास रख कर निरंतर प्रयास करते रहो सफलता अवश्य मिलेगी.

 

हमेशा याद रखना,जीवन की हर बड़ी सफलता मुश्किल पड़ाव और समस्याओं के पीछे ही खड़ी होती है. 

 

तो दोस्तों यह कहानी panchatantra hindi story मेंढक का प्रयास आपको कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताना. इस moral story को अधिक से अधिक लोगो मे शेयर करें ताकी वह भी इस कहानी को पढ़ कर प्रेरित हो सके और जीवन मे सफकता प्राप्त कर सके.

ज्ञान से भरी कहानियाँ |new moral stories in hindi-moral stories in hindi – शिक्षा प्रद कहानियों का रोचक सफर

इन्हे भी पढे.-

एकता और बुद्धि की ताकत | पंचतंत्र की अद्भुत कहानी 

जरूर पढ़ें  – जिंदगी बादल देने वाली ज्ञान से भारी 100 रोचक कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  – जीवन के अद्भुत ज्ञान से भरी 10 सबसे महान कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  – अनमोल ज्ञान से भरी 10 अद्भुत कहानियाँ 

जरूर पढ़ें  –  जीवन के अनमोल ज्ञान से भरी 50 hindi moral stories 

जरूर पढ़ें  – बच्चो के लिए ज्ञान से भरी 50 सर्वश्रेष्ठ  कहानियाँ

जरूर पढ़ें  – मौजी साधू | best hindi moral story

जरूर पढ़ें  – बुद्धिमान खरगोश की चतुराई 

जरूर पढ़े – बुद्धिमान हंस | hindi moral story for kids 

जरूर पढ़ें  – new moral stories

 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध  कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 

 

 

 

 

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation