page contents

panchatantra ki kahani शेर का आतंक 

Spread the love

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज की एक और panchatantra ki kahani मे | पंचतंत्र की कहानियाँ  शिक्षाप्रद कहानियों  मे सर्वश्रेस्ठ कहानियाँ होती है | नानी दादी के जमाने से चली आरही पंचतंत्र की कहानियाँ  बेहद ज्ञान भरी होती है | पंचतंत्र की हर कहानी से कुछ न कुछ नया ज्ञान सीखने को मिलता है |  कहानियो के माध्यम से गर  बच्चो के ज्ञान को बरहना चाहते हो तो पंचतंत्र की कहानियाँ सबसे best है | 

पंचतंत्र की कहानी | शेर का आतंक 

panchatantra-ki-kahani

एक बहुत समय पहले की बात है. एक जंगल मे बहुत से छोटे बड़े जानवर रहते थे, सांप, खरगोश, भालू, लोमड़ी, हाथी, जिराफ, कछुआ, उल्लू, बगुला, बाज़.

ये सभी जानवर अपना अपना जीवन जीवन खुशियाँ से जी रहे है.मस्त खाते पीते और घूमते.

उन सभी जानवरो मे एक बहुत ही बूढ़ा कछुआ भी रहता था. जो की बहुत बुद्धिमान था.

जानवरो को कोई भी परेशानी आती तो वो बूढ़े कछुए के पास ही आते.

एक दिन उस जंगल एक खूंखार शेर आजाता.

जिसकी तेज दहाड़ से सारा जंगल गूंज उठता है.

सभी जानवरो को पता लग जाता है की ये तो शेर है.

वो शेर बहुत भूखा था. शेर अब रोज उस जंगल मे छोटे बड़े जानवरो का शिकार करने लगा.

ये देख सभी जानवर बहुत डरे हुए थे, किसी की बुद्धि काम नहीं कर रही थीं की क्या किया जाए. इस शेर से कैसे अपनी जान बचाई जाए.

 

तब सब जानवर एक साथ मिल कर बूढ़े कछुए के पास गए. बूढ़े कछुए ने इस खूंखार से शेर से बचने का एक उपाय निकाला.

 

कछुआ ने बोला हम उस शेर को मार तो नहीं सकते लेकिन उसे इस जंगल से भगा तो सकते है.

तभी एक खरगोश बोला कौन भगाएगा उस शेर हो.

कछुआ बोला हम सब लोग एक साथ मिल कर भगाएंगे उस शेर को.

 

क्योंकि एकता मे बहुत शक्ति होती है. अभी भी हम सब जीतने भी जानवर बचे है यदि एक हो जाए तो वो शेर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

 

यानी हम सब मिलकर पूरी ताकत से यदि उस शेर पर हमला करे तो वो डर जाएगा.

 

और हम उसे इस जंगल से बाहर की तरफ खदेड़ देंगे.

यदि हम ऐसा नहीं करेंगे तो ये शेर एक एक करके हमें और हमारे बच्चो को खा जाएगा.

 

कछुआ ने अपनी बातो से सभी जानवरो को प्रेरित कर दिया.

अब अगले दिन जैसे ही शेर आया सभी जानवर एक साथ मिल कर उस शेर पर हमला बोल देते है.

 

शेर पूरी जोर से दहाड़ाने लगा लेकिन कोई भी उस शेर से नहीं डर रहा था. हर जानवर अपनी पूरी ताकत से उस शेर पर हमला करने लगा

 

शेर की शक्ति उन साब जानवरो की एकता के सामने कम पड़ने लगी.

शेर बहुत जख़्मी हो चुका था.

अब शेर ने सोचा की यहां से भाग जाने मे ही समझदारी है. अतः शेर अपनी जान बचा कर जंगल के बाहर की तरफ भागा.

यानी शेर उन जानवरो का एरिया छोड़ कर हमेशा के लिए भाग गया.

 

इस प्रकार सभी जानवरो ने एक साथ मिल कर शेर को भगा दिया.

 

तो चलिए जानते है इस short moral story से हमें क्या सीख मिलती है.

शिक्षा – panchatantra ki kahani

इस panchatantra ki kahani से हमें सीख मिलती है की मुसीबत के समय एक साथ मिल जुल कर रहना चाहिए.

क्योंकि एकता मे बहुत शक्ति होती है.

जैसा की इस panchatantra ki kahani मे आपने देखा की कैसे सभी जानवरो ने मिलकर एक खूंखार शेर को जंगल से भगा दिया.

दोस्तों ऐसा ही परिवार मे होता है यदि आप अलग अलग रहोगे. तो लोग आपके अकेलेपन का फायदा उठाएंगे. और अपने मतलब के लिए आपको नुकसान पहुचाएंगे.

यदि सब लोग संगठित हो कर रहोगे तो कोई भी बुरी शक्ति आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

उम्मीद करता हूं आपको panchatantra ki kahani की ये moral story पसंद आई होगी. 

 

हम अपने ब्लॉग पर ऐसी ही तमाम ज्ञान से भरी कहानियाँ लाते रहते है इसलिए हमारे ब्लॉग पर बने रहे |

 

इन्हे भी पढे –

ज्ञान से भरी कहानियाँ |new moral stories in hindi-moral stories in hindi – शिक्षा प्रद कहानियों का रोचक सफर

एकता और बुद्धि की ताकत | पंचतंत्र की अद्भुत कहानी 

100 life change momoral stories in hindi

जीवन के अद्भुत ज्ञान से भरी 10 सबसे महान कहानियाँ 

अनमोल ज्ञान से भरी 10 अद्भुत कहानियाँ 

 जीवन के अनमोल ज्ञान से भरी 50 hindi moral stories 

बच्चो के लिए ज्ञान से भरी 50 सर्वश्रेष्ठ  कहानियाँ

मौजी साधू | best hindi moral story

 बुद्धिमान खरगोश की चतुराई 

बुद्धिमान हंस | hindi moral story for kids 

 new moral stories in hindi

 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध  कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 

 

 

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation