page contents

5 secret of success belief power| part 3 hindi

Spread the love

जय हिन्द दोस्तों, मैं हरजीत मौर्या आज फिर, हाजिर हूं आपके सामने 5 secret of success belief power  के part-3 की वीडियो को लेकर..

Secret-of-success
Secret of success

 

जिंदगी मे बड़ी सफलता हो हासिल करने के लिए लक्ष्य भी बड़े बनाने पड़ते और इरादे भी  लेकिन यह लक्ष्य और सफलता रातो रात नहीं हासिल हो जाती.. 

 

तो ये हमारी यह 5 secret of success आपको किसी भी चीज मे सफलता हासिल करने मे बहुत हेल्प करेगी.

 

 

 

तो दोस्तों यदि आप मे से किसी ने 5 secret of success की पहली दो videos को नहीं देखा, तो जरूर देख लें.

 

क्योंकि इस वीडियो के फैक्ट्स को समझने के लिए आपको बाक़ी की दोनों videos को देखना ही होगा.

 

 

*इसलिए हमारी आज की वीडियो “सेल्फ बिलीफ पावर” (self belief power) पर आधारित है...

 

जिसमे आज हम जानेंगे की बिलीफ पावर (belif power) किसी भी success को लेकर रियल life मे प्रेक्टिकली कैसे वर्क करती है,

 

इसके पीछे का क्या फेक्ट है? और ये क्यों जरुरी है…?*

 

Video देखो ??? the 5 sectret of success part 3 

 

 

 

*तो चलिए बिना देरी किये वीडियो को आगे शुरू करते है….*

 

 

 

5 secret of success belief power| part 3 hindi| सफलता के अद्भूत रहस्य 

 

Secret of success belief power

 

दोस्तों Will power के बाद दूसरा नंबर सेल्फ बिलीफ पावर (self belief power) का ही आता है..

 

और अभी तक हमने ये फेक्ट जाना की,लक्ष्य हासिल करने मे will पावर कैसे work करती है और इसका कितना अहम् रोल होता है.

 

ठीक उसी तरह दोस्तों सेल्फ बिलीफ पावर (self belief power)  का भी लक्ष्य को एचीव करने मे बहुत अहम् रोल होता है.

 

सेल्फ बेलिफ पावर का अर्थ है खुद पर विश्वास की शक्ति.

 

हम कोई लक्ष्य तभी बनाते है जब हमें खुद पर विश्वास होता है की मैं इस लक्ष्य को हासिल कर सकता हूं .. *राइट*

जीवन मे आगे बढ़ने के लिए Secret of success belief power

 

 

यानी मुझमे वो काबिलियत है, की मैं अपने द्वारा बनाए गए इस लक्ष्य को हासिल कर सकूँ..

 

Secret of success belief power

यानी इस बात को मन मे यकीन कर लेना की मैं अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर अपने इस लक्ष्य को एक दिन जरूर हासिल कर लूंगा. ……

 

तो दोस्तों इसी को ही सेल्फ बिलीफ पावर (self belief power) कहते है…..

 

आपकी यही, खुद की काबिलियत पर विश्वास करने की शक्ति ही आपको यह सोचने पर मजबूर कर देती है की… ऐसा कोई काम नहीं जो आप ना कर सको…

 

अब इस पर सवाल ये उठता है की सेल्फ बिलीफ पावर (self belief power)  कैसे बनती है या कैसे मजबूत होती है..

 

*तो दोस्तों इसका सिंपल सा जवाब है. – Will पावर.*

 

यानी की शुरू मे आपने अपनी will पावर के चलते एक बड़ा सा लक्ष्य बना लिया *right*

 

जिसके बाद आपको कहीं ना कहीं डाउट भी रहता था की ये लक्ष्य मे हासिल कर पाउँगा या नहीं…

 

यानी की आपको खुद पर अभी पूरा विश्वास नहीं था…

Secret of success belief power

तो आपने उस बड़े लक्ष्य को पाने के लिए एक स्ट्रेटिजी तैयार की, जिसके बाद आपने छोटे छोटे लक्ष्य बनाए यानी डेली लाइफ के टारगेट बना लिए *right*

 

तो अब जैसे जैसे आपने उन टार्गेट्स को एचीव करना शुरू किया तो उस काम मे माहिर होने लगे यानी काबिलियत बढ़ती गई.

 

 

जिस वजह से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ने लगा… और अब आपका डाउट भी clear हो गया की मैं आपने लक्ष्य को हासिल कर पाउँगा या नहीं..

 

 

अब आप फुल्ली कॉन्फिडेंस से यह कह सकते थे की मे आपने लक्ष्य को अब आसानी से एचीव कर लूंगा.

 

क्योंकि मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास है… इस तरह आपकी एक बिलीफ पावर (belief power) बन गई…

 

Secret of success belief power

तो दोस्तों यही आपकी बिलीफ पावर (belief power) होती है.. की खुद पर विश्वास हो जाना की मे एक दिन लक्ष्य को हासिल कर लूंगा.

 

 

*महाभारत* मे श्री कृष्ण जी अर्जुन से कहते है की, जीवन के किसी भी बड़े लक्ष्य को एक दम से हासिल नहीं किया जा सकता.

 

 

बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए तुम्हे छोटे छोटे लक्ष्य को भेदना होगा.

 

 

यानी दोस्तों रोज के छोटे छोटे टारगेट को एचीव करना होगा.

 

 

इसके लिए आपकी बिलीफ पावर (self belief power) रोज आपको यह एहसास कराएगी की आप आज इस टारगेट को 100% पूरा कर सकते हो…

 

 

Self bilife pawer का दूसरा सबसे बड़ा काम यानी फेक्ट यह है की यह आपके आत्मविश्वास को बढा देता है..

 

 

जब आपके सेल्फ बिलीफ पावर (belief power)  की वजह से आप यकीन मान लेते हो की नामुमकिन कुछ भी नहीं..

 

 

तब कहीं ना कहीं इससे आपका आत्मविश्वास 10 गुना बढ़ जाता है..

 

जिसके चलते हमारे हौसले और उम्मीदे कठिन से कठिन सिचुएशन मे भी बरकरार रहती है….

 

 

*सेल्फ बिलीफ पावर (belief power) का तीसरा सबसे बड़ा काम यानी फेक्ट नंबर 3 यह है की*….

 

 

यह मन मे लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर नेगटिविटी को नहीं आने देती ..

 

यानी कई बार life मे खराब सिचुएशन के चलते ऐसा होता है की इंसान अपने लक्ष्य को लेकर यह डाउट करने लग जाता है की अब क्या होगा..?

 

 

ये लक्ष्य मे हासिल कर पाउँगा या नहीं…

 

वो मेंटेलिटी थका हुआ सा ओर खुद को हारा हुआ सा महसूस करने लगता है,

 

 

जिस वजह से success को लेकर उसके मन मे नकारात्मक विचार यानी नेगटिविटी आने लगती है..

 

 

जिसके चलते वो बार बार खुद को असफल होता देख या फिर दूसरों को असफल होता देख

 

* यह* मान लेता है, की ये अब मुझसे भी नहीं होगा.. बस अब और नहीं होता.. थक गया हु….

 

 

इस तरह वो इंसान हार मान जाता है और अपना लक्ष्य बदल लेता है… *right*

 

 

तो दोस्तों ऐसा उन्ही लोगो के साथ होता है जो लोग अपना सेल्फ बिलीफ पावर खो चुके होते है…….

 

 

इसलिए सेल्फ बिलीफ पावर का बने रहना बहुत जरुरी होता है.. ..

 

जिसकी सेल्फ बिलीफ पावर मजबूत होती है, उसके मन मे सफलता को लेकर कभी नेगटिविटी नहीं आती….

 

 

फिर चाहे सिचुएशन केसी भी हो… सेल्फ बिलीफ पावर से इरादे मजबूत रहते है..

 

 

सेल्फ बिलीफ पावर हमें कभी भी अंदर से टूटने नहीं देती….

 

 

तो दोस्तों यही थे सेल्फ बिलीफ पावर के तीन फैक्ट्स.. जो इंसान की कामयाबी मे एक मील का पत्थर साबित होती है…

 

 

अब इसी के साथ हमारी आज की 5 secret of success की तीसरी वीडियो समाप्त होती है..

 

 

तो दोस्तों इसी तरह हमारे साथ बने रहे..

 

?? the 5 secret of success part 4

 

?? the 5 secret of success part 1

 

?? the 5 secret of success part 2

 

 

 

Success speech and motivational quotes ??????????

 

 

कुछ कर दिखाने के एक मजबूत इरादों के साथ  जीवन की तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करके सफलता के नए इतिहास रचने वाले महान लोगो की सफलताओं के बारे जानने के लिए यानी  Motivational stories को पढ़ने के लिए नीचे click करें. 

 

?Motivational stories in hindi 

 

 

सफलता के गूढ़ रहस्या, महान लोगो के अनुभव 

कामयाबी पाने के लिए मजबूर कर देने वाली success -inspirational stories?????

जरूर पढ़े – hima das inspirational story in hindi

himadas
hima das

 

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

 

 

जरूर पढ़े- usain bolt से भी तेज भारत के Srinivas Gowra

Srinivas-Gowra

 

 

जरूर पढ़े- maikal felps की रोंगटे खड़े कर देने वाली Inspirational story

Inspirational-story

 

 

जरूर पढ़े –जानिए क्या है सफलता का असली राज़ जो हर success full इंसान अपनी लाइफ मे इस्तेमाल करता है | secret of success| 

motivational-thoughts-in-hindi

 

 

 

जरूर पढ़े  -सफर 2 रुपये से 500 करोड़ तक का  – kalpana saroj success story in hindi

success-story-in-hindi

 

 

जरूर पढ़े  – कोनुसूके   एक ऐसा इंसान जिसने एक विश्वास के दम पर खड़ी कर दी अरभो की संपत्ति| konosuke-real life inspirational stories in hindi|

 

success-story-in-hindi

 

जरूर पढ़े – walmart success story एक newspaper बेचने वाला

success-story-in-hindi
walmart

 

जरूर पढ़े – success story जिद्द और कामयाबी की अद्भुत दास्तां

 

success-story-in-hindi
success

 

जरूर पढ़े- Success की motivational story लिज्जत पापड़ की शुरुआत

lijjat-papad-success-story in hindi
success of lijjat papar

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation