page contents

Hindi motivational speech | life change positive thoughts hindi

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की सबसे जबरदस्त और ताकतवर life change hindi motivational speech मे. आज हम आपको दुनिया के सबसे best success thoughts और positive thoughts hindi से अवगत करवाएंगे.

 सफलता की राह मे आगे बढ़ने के लिए motivation बहुत जरुरी है.  इसी की तर्ज पर आपको motivate करने के लिए hindi speech की best success thoughts लें कर आया हूं. 

  • आज हम इस hindi motivational speech के इस आर्टिकल मे, इन महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर करेंगे-
    Life change motivational speech hindi
  • Hindi Positive thoughts, success thoughts

हौसलों को हमेशा मजबूत रखो. क्योंकि यही संघर्ष की आग पर चलना सिखाती है. मुश्किलों से कभी मत घबराओ, क्योंकि वक़्त की ठोकरे ही इंसान को सम्भलना  सिखाती है.

best success thoughts life change | powerful hindi motivational speech

एक जिंदगी जीने का असली मतलब तब पता चलता है ज़ब जिंदगी को एक मकसद एक लक्ष्य मिल जाता है.

Hindi-motivational-speech

इसलिए,जीवन मे एक ऐसे लक्ष्य का निर्माण जरूर करो,जो आपके मन मे आने वाले इस सवाल को संतुष्ट कर सकें की आप पैदा क्यों हुए हो.

मानव शरीर धरती पर हर प्रकार के जीव जंतुओं और पशु पक्षियों से भी उत्तम और सर्वश्रेष्ठ शारीरिक रचना माना गया है.

और ये भी आपको पता होगा की पुराणों के अनुसार इंसानी जीवन मिलना बहुत ज्यादा दुर्लभ होता है.

तो फ़िर,  अब आप खुद समझ जाओ की आप कितने भाग्यशाली हो. की आपको ये मानव शरीर मिला.

इसलिए इस जीवन को फालतू के कामों मे व्यर्थ मत करो. लक्ष्य बना कर अपनी जिंदगी को एक मुकाम दो.

अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए कुछ ऐसा कर्म करो की मरते वक़्त भी मन ये सोच कर सुकून से भरा रहे की कुछ अच्छा करके जा रहा हूं. अपने सपनों को पूरा और लक्ष्य को हासिल कर के जा रहा हूं.

आप यकीन नही करोगे, हर इंसान के अंदर पूरी दुनिया को बदल देने की क्षमता होती है. हर मनुष्य कोई भी असम्भव काम कर सकता है. 

मुझसे बहुत से लोगो ने पूछा की हम कितनी भी  motivational videos देख लें, सेमिनार लगा लें या बुक पढ़ लें,

 इससे  कुछ समय तक मन जुनून से भर जाता है और motivate भी रहता है पर बाद मे पता नही ऐसा क्या होता है….फिर से सब नार्मल हो जाता है.सारा जुनून छू मंतर.  ऐसा क्यों?

दरअसल, ऐसा दो हालातों मे होता है, पहला या तो आपका जीवन मे बड़ा लक्ष्य होता ही नही है, या फिर आप अपने उस लक्ष्य के प्रति सीरियस नहीं होते.

और ज़ब तक आपका कोई लक्ष्य नहीं है या फिर उस लक्ष्य के प्रति आप सीरियस नहीं हो तब तक आप कितनी भी motivational video देख ले, सेमिनार लगा ले सब जोश कुछ समय बाद गायब हो जाएगा.

वहीं दूसरी तरह, अगर आप एक लक्ष्य बना चुके हो. आप ये बात समझ चुके हो की अब मुझे life मे क्या करना है और किस मुकाम तक पहुंचना है.

खुद पर विश्वास और जिद्द है की मैं अपने सपनों को हर हाल मे पूरा करूंगा या करूंगी. फिर चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों ना हो. 

तब ऐसे लोगो के लिए एक छोटी से motivational लाइन भी लम्बे समय तक आग का काम करेगी. 

बहुत से लोग  लक्ष्य बनाने को लेकर बहुत कन्फ्यूज रहते है की मुझे बनना क्या है? या किस मुकाम तक जाना है. 

ऐसा उन लोगो के साथ भी होता है जो ये पहचान ही नहीं पाते की उनका किस काम मे सबसे ज़ादा इंट्रेस्ट है या किस काम को वो सबसे बेहतर तरीके से  कर सकते है. 

देखो एक बात मैं आज आपको क्लियर कर दूँ, आप अपने इंट्रेस्ट के एकॉर्डिंग चाहे किसी भी प्रोफेशन का चुनाव करो, लेकिन ज़ब तक आप उस काम का गोल क्लियर नही करोगे तब तक उस काम मे मेहनत करके कोई फायदा नही.

यदि गोल क्लियर है तो खुद पर विश्वास रख कर पूरी विल पावर के साथ काम करते रहो. ये मत सोचिये की कोई काम कितना छोटा है बल्कि ये सोचिये की आप उस काम को बेहतर तरीके से करके कितना आगे तक लें जा सकते हो .

आप अपनी क्रिएटिविटी से उस काम को दूसरों से अलग कैसे कर सकते हो. आपकी अपने हुनर पर विश्वास होना चाहिए.कोई भी इंसान रातो रात सफल नहीं होता. और कभी भी डायरेक्ट सफल होने की मत सोचो, अपने दिमाग़ का पूरा use करो. अपनी काबिलियत को पहचान कर गोल क्लियर करो

फिर एक छोटे स्तर से शुरू करके,खुद पर विश्वास रख कर creative ideas से आगे बढ़ते चलो. ये सोच कर कुछ लोग कंफ्यूज रहते है की क्या हमारे सपने ही हमारे लक्ष्य होते है.

जी नही ऐसा नही है….ज़ब तक आप ये सोच रहे हो की आप एक बहुत बड़ा एंटरप्रिन्योर बनना चाहते हो तो ये खुली आँखो से देखें गए एक सपने की तरह है.  हाँ ! अगर आप ये समझ चुके हो और तय कर चुके हो की मुझे किस फिल्ड मे किस प्रकार का आंतरप्रिन्योर बनना है. तो यही आपका एक लक्ष्य बन जाता है. 

यानी लक्ष्य ! आपके द्वारा खुली आँखो से देखें गए तमाम सपनों का एक ऐसा ब्लू प्रिंट होता है,

 जिसके आधार पर आप अपनी सोच, जानकारी और हालातों के तर्ज पर ये तय करते है की किसे अपना लक्ष्य बनाना हैं.

 ये बात बहुत कम लोग ही जानते है की ब्रम्हांड की ऊर्जा का उपयोग करके किसी भी लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाता है.

जबकि हर इंसान जे अंदर वो चीज मौजूद भी है जिसकी बदौलत आप जीवन मे कुछ भी हासिल कर सकते हो. लेकिन हर उसका सही उपयोग करना नही जानता. उस अद्भुत शक्ति  का नाम है आपका अवचेतन मन. यानी हमारा subconscious mind.

इंसान जीवन मे वहीं करता है जो उसका मन उसे करने को बोलता है. और इंसान का मन वहीं सोचता है जो उसके अवचेतन मन मे भरा होता है. और अवचेतन मन मे वहीं होता है 

जो भी वो देखता है,पढ़ता है,सुनता है, और समझता है.इंसान जिस माहौल मे रहता है उसका स्वाभाव भी वैसा ही बनने लग जाता है. यही सच्चाई है.क्योंकि इसके पीछे हमारा अवचेतन मन काम कर रहा होता है.

और यही वो अवचेतन मन ही है जो ब्रम्हांड की ऊर्जा को अपने अंदर समेटे रखता है. आप अपने अवचेतन मन का सही उपयोग करके जीवन मे हर बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकते हो. इसके लिए अवचेतन मन को बारीकी से समझो जिसका link मेने नीचे  दिया है.

ये बहुत से लोगो का भ्र्म होता है की बुद्धिमान लोग ही बड़े मुकाम हासिल कर पाते है.इस तरह के भ्र्म मे जीना छोड़ दो वरना जीवन मे आप कभी आगे नही बढ़ पाओगे.

क्यों की हर बुद्धिमान इंसान रामानुजम, या डॉक्टर आइंस्टान जैसा तो नही बन सकता, लेकिन खुद मे हौसला और विश्वास रखने वाला हर इंसान, इतिहास रचने वाला थॉमस एलवा एडिसन जरूर बन सकता है या उससे भी बड़ा इतिहास रच सकता है.

किसी इंसान का बुद्धिमान होना कोई बड़ी बात नही. गर आपके अंदर हौसला नही हिम्मत नही, विश्वास नही, संयम नही, तो आपकी बुद्धिमानी भी किसी काम की नही.

मुश्किल से मुश्किल हालातो मे अक्सर बुद्धिमानी धरि की धरि रह जाती है काम आता है तो सिर्फ मन का विश्वास, जूनून हौसला, जो आपको बहुत ताकत देता है मुश्किल से मुश्किल हालातो से निपटने के लिए.याद रखना आप बुद्धिमानी का उपयोग हर जगह नहीं कर सकते लेकिन अपने ज्ञान का उपयोग आप किसी भी क्षेत्र मे कर सकते हो.

इसलिए बुद्धिमान होने से कही ज़ादा बेहतर ज्ञानवान होना जरुरी होता है.ये खुद पर विश्वास ही था,, जिसके चलते नकली टांगो से ही अरुनिमा सिन्हा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट एवरेस्ट तक को फतेह कर डाला.

ये विश्वास ही था की दशरथ राम मांझी ने छैनी हथोड़े से पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बना डाला.

क्योंकि सपने तो हम बहुत तरह के देखते है की ये बनना है वो करना है और भी ना जाने क्या क्या… लेकिन लक्ष्य ! जीवन मे सिर्फ एक ही बनाना होता है.

हम जीवन मे क्या क्या हासिल करना चाहते है?किस मुकाम तक पहुंचना चाहते है.?इन्ही सवालों की तर्ज पर हम अपना एक लक्ष्य तैयार करते है. 

लक्ष्य हमें जीने का,जीवन मे कुछ बड़ा हासिल करने का और जीवन मे डट कर संघर्ष करते रहने का एक उदेश्य देता है.कुछ लोग पूछते है की मैं अपने लक्ष्य की ओर फोकस नहीं  कर पा रहा हूं. पता नहीं मन मे क्या चलता रहता है की सारा समय या तो सोचने मे निकल जाता है या फिर इधर उधर के कामों मे.

तो ऐसे लोगो से मैं एक बात कहना चाहूंगा की ज्यादातर मन मे फालतू की बाते तभी आरही होती है जब हम कुछ नहीं कर रहे होते लाइफ मे,

जब इंसान के जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता या फिर वो अपने लक्ष्य को लेकर सीरियस नहीं होता तो वो लाइफ मे बस फालतू के कामों मे अपना समय बर्बाद करना शुरू कर देता है.

और ये मैं,  कोई सुनी  सुनाई बाते नहीं बोल रहा हु ऐसा खुद मैंने भी अपनी लाइफ मे एक्सपीरियंस किया है. फालतू के लोगो के साथ रहने से खुद की मानसिकता भी उन्ही लोगो के जैसी ही  बनने लगती है. 

कबीर जी का इस पर एक बहुत ही अच्छा दोहा भी है.  संगत से गुण जात है संगत से गुण आए, लोहा जड़ा जहाज मे, पानी मे उतराय. 

इसलिए दोस्तों, अगर आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हो, नाम शोहरत और सम्मान कमाना चाहते हो,  जीवन मे  आगे बढ़ना चाहते हो तो सबसे पहले आपको बुरी संगत का साथ छोड़ कर अच्छे लोगो की संगत अपनानी होगी. 

बुरी संगत आपके लिए ऐसा ऐसा माहौल बना देती है जिनके बीच रह कर आपका मन बुरी आदतों के प्रति अट्रेक्ट होने लगता है. . 

आपके मन मे गंदे, बुरे और नकारात्मक विचार जन्म लेने लगते है . फिर आप कुछ भी बुरा करोगे तो वो आपको बुरा नहीं बल्कि अच्छा लग रहा होगा. 

इस प्रकार बुरी संगत आपके लिए एक नर्क का द्वार खोल देती है. 

याद रहे हद से ज़ादा फ्री रहना या खुद को फ्री रखना “मन” नकारात्मक विचारों को जन्म देने लग जाता है*

हो सके तो खुद को किसी ना किसी अच्छे काम मे व्यस्त रखो. इससे शरीर और मन दोनों  स्वस्थ रहेंगे.

मन फालतू की बातो मे नहीं भटकेगा. जब भी आपको लगे की आप फ्री है तो कोई क्रिएटिव ideas सोचो, और उसे करने की कोशिश करो, इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

खुद को हमेशा मोटिवेट रखो,मोटिवेशनल वीडियो देखिये, books पढे, कुछ नया सीखने का प्रयास करते रहो, ज़ादा से ज़ादा ज्ञान हासिल करें. 

यकीन मानो इसके कई फायदे होंगे और हाँ, रोज कम से कम 5 मिनट की मेडिटेशन जरूर करे. .

इससे आपके मन मे सकारात्मक विचार आने लगेंगे मन शांत रहने लगेगा. शरीर मे ऊर्जा बनी रहेगी. फालतू की बाते मन मे नहीं आएंगी काम मे मन लगेगा. खुश रहने लगोगे.

 

Hindi motivational speech निष्कर्ष 

 

याद रखना आपकी गवाई हुई आज की नींद आपको आने वाले कल मे चैन की नींद सोने का मौका देगी.

और अगर आप आज दिन भर चैन की नींद सोने मे निकाल देंगे तो आने वाले कल मे आप चैन की नींद कभी नहीं सो पाओगे.

मैंने एक हाथ वाले इंसान को भी सफलता का इतिहास रचते हुए देखा है. 

कौन कहता है की आसमां मे छेद नहीं हो सकता. एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों. 

हमेशा याद रखो आपके द्वारा किसी भी काम के ऊपर  बार बार किया जाने वाला प्रयास आपको उस काम मे निपुण कर देगा. और हाँ ! मेहनत कभी “व्यर्थ नहीं जाती”. 

यकीन मानो, एक कामयाब इंसान बनने की आपके अंदर भी वो सभी खूबियां मौजूद है, जो एक कामयाब इंसान के अंदर होती है. बस देर है तो उन खूबियों को पहचानने की. और निखारने की.

मुश्किलें और परेशानिया कितनी भी आए जीवन मे. लक्ष्य से पीछे कभी मत हटना.

हौसला ! कभी कमजोर मत होने देना. जीवन मे जितना ज़ादा संघर्ष करोगे मन उतना ही ज़ादा मजबूत होगा.  विनती करता हूं, इस  hindi motivational speech को अपने सभी ग्रुप्स मे शेयर कर दें ताकी ये success thoughts hindi motivational speech उन सभी लोगो तक पहुंच सकें जो अपने जीवन मे अपने करियर को लेकर बहुत परेशान है और कन्फ्यूज है. 

जो लोग जीवन मे हार मान चुके है यह hindi motivational speech बहुत प्रेरणादा देगी. इसे पढ़ने के बाद वो लोग आगे बढ़ने की ताकत जुटा पाएंगे.

यह प्रेरणादायक आर्टिकल किसी हिम्मत हार चुके इंसान को नया जीवन देगी.

?आपका ये छोटा सा प्रयास बहुत से लोगो को  प्रेरित करके उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने का मौका दें सकती है. 

 

कानो मे इयरफोन लगा कर इस जिंदगी बदल कर रख देने वाली प्रेरणादायक video को जरूर देखो.


तो उम्मीद करता हूं आज की इस video से आपका हौसला जरूर बढा होगा.

इस video मे कौन सि बात आपको सबसे अच्छी लगी कमेंट करके जरूर बताना.

 

इन्हे भी पढे 

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation