page contents

motivational speech value of time hindi

Spread the love

value of time hindi – दोस्तो स्वागत है आपका motivation से भरी इस वैबसाइट मे यहाँ पर आपको एक से एक ज्ञान से भरी बातों , कहानियों (hindi stories) motivational stories (प्रेरणा दायक कहानियाँ) ,

inspirational stories , success stories (सफलता की कहानियाँ), की video के साथ साथ 

religious stories (धार्मिक कहानियाँ), kids stories in hindi (बच्चो के लिए कहानियाँ) तेनाली रामा की बुद्धिमानी के किस्से , अकबर बीरबल की कहानियाँ और विक्रम बेताल की कहानियाँ  जैसी तमाम hindi stories आपको free मे पढ़ने को मिलेंगी |

motivational speech value of time | समय की कीमत आज से दस साल बाद 

 

पैसो की अहमियत तो सभी को पता है… लेकिन आपने कोई ऐसा इंसान देखा है जो रोज सवेरे उठ कर अपने पैसो को आग लगाता है.

कोई नहीं है क्यकि हर कोई पैसो की वैल्यू को समझता है.

बेरोजगारी भी बहुत है , सैलरी भी बहुत जादा नहीं और ऊपर से यह महंगाई का दौर ….

जिसके चलते आज के समय मे पैसा बचाना  और कम पासे मे घर का सारा खर्च संभालना किसी  fainance की PHD करने से कम नहीं ॥

 

100 100 रुपए तक बचाने के लिए भी न जाने दिमाग मे कितने पापड़ बेलने पड़ते है | 

motivational speech value of time hindi

video देखे 

 

जितनी अहमियत आप पैसो की समझते हो उससे कही ज्यादा अहमियत समय की होती है, ये क्यों नी समझते.

वैसे सही है समय की कीमत हर कोई नहीं समझता

समय की कीमत तब समझ आती है जब आप कुछ समय के लिए एक एक मिनट के मोहताज़ हो जाते हो..

 उस इंसान से समय की कीमत जरूर पूछना जिसने अपनी जिंदगी मे एक बहुत बड़ा लक्ष्य रखा हो और उसे पाने मे दिन रात एक कार रहा हो. उस इंसान से समय कीमत जरूर पूछना जिसका एक मिनट भी वेस्ट हो जाए तो उसका करोड़ो का नुकसान हो जाता है |

वो इंसान बताएगा आपको की उसके लिए एक एक मिनट कितनी एहमियत रखता है. 

वो इंसान समय की कदर कभी नहीं कर सकता जिस इंसान के जीवन का कोई लक्ष्य ही नहीं है… उसे पता ही नहीं की उसे जाना कहाँ है जीवन मे करना करना क्या  है बस टाइम पास कर रहा है.

 

motivational speech value of time hindi

और वो इंसान भी समय की कीमत नहीं समझ सकता जिसके जीवन का कोई लक्ष्य है भी तो वो बहुत छोटा है.. जिस इंसान के सपने ,विजन बहुत शार्ट टर्म है तो उसके लिए भी समय की कोई कीमत नी होती..

 

लेकिन हमारे vijans यदि लॉन्ग टर्म हो जाए तो हम समझ सकते है की हमारे लिए समय की क्या वैल्यू है.

जैसे मान लो अभी आप एक स्टूडेंट हो तो एक्चुअल  मे अभी आपके लिए समय की क्या वैल्यू हो सकती है…. कुछ भी नहीं..

अरे हा.. कुछ भी नहीं. अगर मान  लो आप इस स्टेज मे टाइम वेस्ट करते भी हो तो आपको

fainenshiali क्या नुकसान हो रहा है… कुछ भी नहीं… ज़ादा से ज़ादा exame  मे नम्बर कम ajaenge बस..

अगर 3 या 4 साल तक की बात करू तो….. इससे ज्यादा तो कुछ भी नहीं चला जाएगा ना हमारा…

 

motivational speech value of time hindi

लेकिन यदि इसी विजन को हम लॉन्ग टर्म कर दें फीर दस साल आगे की सोच कर विचार करें की आज जो हम टाइम खराब कार रहे है फिर चाहे वो पबजी खेल कर , या सारा दिन व्हाट्स aap और facebook पर  स्टेटस अपडेट करके और उसको चेक कर कर के  देखना की ॥ कितने लाइक आए कितनों ने देखा और कमेन्ट किया

या फिर रात भर बेबी शोना कर के अपना कीमती समय ऐसे ही बर्बाद कर रहे है |

तो  इस वजह से  अगले 10 साल मे 20 साल मे क्या नुकसान होने वाला है.… उसका शायद , अभी आप अंदाजा नहीं लगा सकते | 

यह आपको लाइफ के उस स्टेज  मे आकर पता चलेगा जब आपकी इनकम बहुत कम होगी घर का गुजारा भी ठीक से नहीं हो रहा होगा | फिर उस समय आप अपने इसी वक़्त को याद करके  खुद को कोस रहे होवोगे की क्या यार , यदि वो समय मैंने टाइम वेस्ट ना किया होता उस समय मैंने

कोई काम किया होता

कुछ सीखा होता

उस समय से ही जीवन का कोई लक्ष्य बनाया होता 

और मेहनत की होती  तो आज कहाँ होता …..  ??

पर रोना तो इसी बात का है की उस समय हम समय की कोई वैल्यू नहीं समझते |

अच्छा – ऐसे कितने लोग है जो आने वाले दस साल मे अच्छा पैसा कमाना चाहते है..

ऐसे कितने लोग है जो चाहते है की अपनी life के आने वाले आने वाले दस सालो मे मैं fananshialy खुद को अच्छे से setel कर लूँ…

जाहिर सी बात है हर कोई चाहता है हर कोई इस बारे मे जरूर सोचता है.

तो ऐसे मे आपके लिए आज के टाइम मे अच्छा पैसा होना की defineshan क्या है. पांच हज़ार रूपया महीना ……. नहीं…

तो चलिए एक लाख रुपए महीना.. हाँ यह सही रहेगा… ok..

तो chilye इसी को एक बेंच मार्क मान कर पकड़ लेते है.

 

तो अब सोच कर बताओ की आप मे से कितने है जो आने वाले 10 साल मे महीने का लाख रुपया इनकम कमाना चाहते है और उनको अंदर से लगता है की वो कमा सकते है…

 

और कितने है की जो यह कहते है की अगले दस साल मे मैं महीने का 50 हजार भी कमा रहा हूंगा तो बहुत है…

 

और कितने ऐसे है जो कहते है की आने वाले दस सालों मे 20 हज़ार भी कमाने लग जाऊ तो सही है….

 

एक बात याद रखना अगले दस सालों की बात हो रही है… तब तक तो infleshn भी काफ़ी बढ़ चुका होगा महंगाई बढ़ चुकी होंगी…

 

तो अब कौन कहता है की आने वाले दस साल मे भी महीने का 20 हजार आए तो बहुत है… कोई नहीं है ऐसा… सब यही चाहते है की महीने का एक लाख हो..

motivational speech value of time hindi

पर इसके पीछे का कड़वा सच क्या है?

 

मतलब -क्या लगता है ,

आप मे से 90% ने बोल दिया की हाँ मे आने वाले  दस साल मे एक लाख कमा सकता हूं.

तो क्या सब लोग एचीव कर पाएंगे इस लक्ष्य को… नहीं…

लक्ष्य वही अचीव करेगा जो दिजर्व  करेगा जिसमे काबिलियत होंगी…

तो क्या ये काबिलियत रातो रात बन जाती है.. की आज सोए और कल उठे और एक दम से वो महीना लाख रुपया कमाने वाली काबिलियत पैदा हो गई..

तो जनाब ऐसा यह काबिलियत एक दिन मे नहीं बनती.. काबिलियत बनानी पड़ती है जिसमे समय लगता है.

आपके आने वाले दस साल के अंदर समय के अनुसार  हर सेकेंड की कीमत को समझते हुए आपके द्वारा  पूरी ईमानदारी से गई मेहनत तय करेगी , आपकी काबिलियत –    की आप एक लाख रूपया महीना कमाओगे या नहीं.

तो इस काबिलियत को बनाने के लिए अब आप क्या करोगे याद रखना अपने पास अब एक लिमिटेड टाइम है.

इस पूरे समय यानी एक एक मिनट को बाँटना है यानी पूरा टाइम मैनेजमेंट करना पड़ेगा और आलस त्याग कार उसी टाइम के हिसाब से चलना पड़ेगा…..

काम क्या करना है यह आप सोचो लेकिन सोच समझ कर.. की इसी काम के जरिये मुझे आने वाले दस साल मे एक ऐसा एम्पायर खड़ा करना है की मेरी आने वाली दस पीढ़ी का भविष्य निखर जाए.

आपको इस दस साल को, दस लाख रुपए मान कर चलना है

जैसे हम पैसो को बहुत सोच समझ कर खर्च करते है बचाते है ठीक वैसे ही समय को भी सोच समझ कर इन्वेस्ट करना है.

जिस तरह बिज़नेस मे ज़ब पैसा गलत तरीके  से गलत जगह पर बिना सोचे समझें इन्वेस्ट करेंगे तो क्या होगा पूरा बिज़नेस डूब जाएगा घाटे मे चला जाएगा बर्बाद हो जाएगा…

तो ठीक उसी तरह  आपके लिए यह 10 साल एक केपिटल की तरह है  यदि बर्बाद करोगे तो यह आपको और आपके भविष्य को बर्बाद कर देगा…

तो उम्मीद करता हूं आप इस समय की कीमत को समझ गए होंगे…

तो आज से अपने जीवन का एक बड़ा लक्ष्य बनाओ और उसे हासिल करने के लिए आलास त्याग कर समय का सद उपयोग करो….विश्वास करता हु आप अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लोगे.. ??motivational speech value of time hindi

हमारी हमेशा से कोशिश रहती है की हम आप लोगों के लिए  motivation & inspiration से भरी speech – motivational stories और प्रेरणादायक विचार लाते रहें ताकी इन्हे पढ़ने के बाद आपके अंदर किसी भी मुकाम को हासिल करने का जुनून जाग उठे | ताकी इन्हे पढ़ने के बाद आप अपनी ताकत को पहचान सको और जीवन की मुश्किलों से लड़ कर आगे बढ़ सको तथा सफलता हासिल कर सको | 

 

जुनून से भरी इस motivational video को एक बार जरूर देखें  

 

 

सीने मे कामयाबी ( success) की आग लगा देने वाली  मन मे कामयाबी (success) का जुनून भर देने वाली खूब सारी  powerful motivational videos को देखने के लिए  ?यहाँ click करें 

 

पढ़ाई मे मन नहीं लगता. तो एक बार ये पढ़ो पढ़ाई के दीवाने हो जाओगे 

Exam-study

 

 

इन्हे भी जरूर पढ़े

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation