page contents

Will power | Powerful motivational speech

Spread the love

The Will power-इच्छा शक्ति –  दोस्तो स्वागत है आपका motivation से भरी इस वैबसाइट मे यहाँ पर आपको एक से एक ज्ञान से भरी बातों , कहानियों (hindi stories) motivational stories (प्रेरणा दायक कहानियाँ) ,

inspirational stories , success stories (सफलता की कहानियाँ), की video के साथ साथ 

religious stories (धार्मिक कहानियाँ), kids stories in hindi (बच्चो के लिए कहानियाँ) तेनाली रामा की बुद्धिमानी के किस्से , अकबर बीरबल की कहानियाँ और विक्रम बेताल की कहानियाँ  जैसी तमाम hindi stories आपको free मे पढ़ने को मिलेंगी |

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है…

हमारी आज की motivational speech है-

 

  Powerful motivational speech | will power

 

will-Power-motivation

दोस्तों आज के इस आधुनिक युग मे हम अगर अपनी नज़र दौड़ाए तो हमें बहुत ऐसी आधुनिक चीजे और सुविधाए देखने को मिलेंगी जिन्होंने life को बहुत ही आसान कर दिया है..

एक जमाना था ज़ब बिजली और बल्ब नहीं हुआ करते थे जिंदगी ऐसे ही दिए और मशाल की रौशनी मे बीता करते थे…

लेकिन आज हम बल्ब की रौशनी मे सब कुछ कर पा रहे है सब कुछ clear देख पा रहे है….

और ये लगभग हर कोई जानता है की पहले लाइट बल्ब के अविष्कार मे 30 साल की कोशिश लगी थीं, जिनमे कई बार असफल हुए थे लेकिन फिर भी प्रयास करते रहे और एक दिन बल्ब का अविष्कार सफल रहा.

और आज ये लाइट पूरी दुनिया को रोशन कर रही है..

ये फोन, tv, कंप्यूटर या जितनी भी मशीनरी है… ये जितनी भी बिमारियों की दवाइयां है जिनकी वजह से आज हम हेल्दी और लम्बी जिंदगी जी पा रहे है..

और तो और ये आजादी जिसकी वजह से हम चैन से जी पा रहे है कहीं भी आजा सकते है खुली हवा मे सांस ले सकते है|

यह सब कुछ कई लोगो की मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने लोगो की जरूरतों को समझते हुए,

हालात को देखते हुए और वक़्त की नज़ाकत को समझते हुए जरुरी फैसले लिए थे…

और उस फैसले को अंजाम तक पहुँचाने मे पूरी जान लगा दी थीं…और सफलता हासिल की थीं…

यह सब इसीलिए संभव हो पाया क्योंकि उन लोगो के अंदर ये काम करने के लिए उनकी will power बहुत मजबूत थीं..

Will power का मतलब होता है इच्छा शक्ति.इन्होने ठान लिया था की बस करना है तो करना है चाहे कुछ भी हो जाए……

उनकी यही मजबूत इच्छा शक्ति उनको अंदर से भरपूर मानसिक ताकत प्रदान करती थीं|

जिसकी बदौलत यह वो काम करने मे बोर नहीं होते थे,, लगातार लम्बे समय तक काम करते रहते थे…..

यह will power हौसला और उम्मीद बनाए रखती थी..

जी हां दोस्तों यह उन लोगो की will powerयानी इच्छा शक्ति का ही नतीजा था जो आज हम इन साब सुविधाओं का आनंद उठा पा रहे है…

इसलिए किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सबसे पहले आपके अंदर वो काम करने की प्रबल इच्छा शक्ति (will power) होनी चाहिए…..

दोस्तों ज़ब कोई इंसान प्रबल इच्छा शक्ति (will power)  से यानी पूरी पावर से कुछ करने की ठान ले की इस काम को कर के ही रहना है फिर चाहे वो कोई बड़े से बड़ा लक्ष्य ही क्यों ना हो….

सब कुछ आसानी से हासिल किया जा सकता है … बस उसकी will power मजबूत रहनी चाहिए…

क्योंकि will power का मजबूत होना यह दर्शाता है की आपके अंदर वो काम करने की या लक्ष्य को प्राप्त करने इच्छा कितनी तीव्र है..

ज़ब विल पावर मजबूत होती है तो हमारे हौसले, इरादे भी मजबूत हो जाते है.

. जिस वजह से तमाम असफलता के बावजूद भी हम हार नहीं मानते, मुश्किल से मुश्किल सिचुएशन मे भी हमारा मनोबल नहीं टूटता..

इसी will powerके चलते ना जाने कितने लोगो ने इतिहास रचा है..

इसी will power की बदौलत दशरथ राम मांझी 40 साल तक बिना हार माने लगा रहा, और एक दिन पहाड़ का सीना चीर कर इतिहास रच डाला था..

ये होती है एक असली will power की ताकत….

अपने लक्ष्य को पाने के लिए यदि आपकी will power मजबूत है तो आपको दुनिया की कोई ताकत आगे पढ़ने से नहीं रोक सकती….

फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आजाए…

कठिन परिस्थितियों मे कई बार यदि आपको लगे की आपका हौसला कमजोर पड़ रहा है मनोबल टूट रहा है और आप पीछे हटना चाहते हो तो समझ जाना की आपकी will power कमजोर हो चुकी है….

क्योंकि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत इच्छा शक्ति (will power) रखने वाला इंसान कभी पीछे हट ही नहीं सकता… वो लगातार मेहनत करता रहेगा और एक दिन मुकाम को हासिल करेगा फिर चाहे सिचुएशन कैसी भी हो लाइफ मे…

एक will power तभी कमजोर होती है जब हम अपनी सफलता को लेकर नकारात्मक विचार सोचने लगते…

यानी हमारे मन मे ज़ब नकारात्मक विचार आते हो तो हौसले आपने आपने आप कमजोर पड़ने लगते है…

इसलिए मन मे कभी भी नकारात्मक विचार आने ही नहीं देने है.. और यदि आए तो इसको इग्नोर कर देना…

आपको बस खुद पर और अपनी मेहनत पर विश्वास रख कर पूरी ताकत से आगे बढ़ते रहना है….

एक बात याद रखना की life मे छोटे से छोटा काम और बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए will power का होना बहुत जरुरी है…..

*अब यदि आपने कुछ बड़ा करने का सोचा है,*

*अपनी life मे कोई बड़ा लक्ष्य बनाया है*

तो उसे हासिल करने की अपने अंदर एक जबरदस्त इच्छा शक्ति पैदा करो….

और ये तभी होगा ज़ब आप खुद चाहोगे की मुझे उस लक्ष्य को किसी भी हाल मे पाना है….

इसके लिए आज से और अभी से खुद से एक कमिटमेंट करो की कुछ भी हो जाए, कोई कुछ भी बोले मैं पीछे नहीं हटूँगा…

फिर देखना इस will power का कमाल…..

ये video केसी लगी कमेंट करके जरूर बताना. ????

मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही raah दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम video को देखने के लिए video को like और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिये…

तो मैं harjit मौर्या कल फिर से मिलूंगा एक नई motivational video के साथ…

तब तक के लिए जय हिन्द.. ????

जीवन के अनमोल ज्ञान , life inspirational videos और जीवन मे कामयाब (success) होने की motivational videos देखने के लिए नीचे play बटन पर click करें |

 

motivational-videos

 

जरूर पढ़े- success का मूल मंत्र | जिंदगी के 24 घंटे

success

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation