page contents

Powerful motivation 2020 | commitment power

Spread the love

Commitment power – motivation – दोस्तों एक  बात आप  खुद सोचो,  कि  जीवन मे कोई भी ऐसी चीज जो आपको मुश्किल लगती है तो उस पर जीत हासिल करने के लिए या उसे आसान बनाने के लिए आप क्या करोगे, 

जाहिर सी बात है मेहनत करोगे, जिसमे आपका हार्ड work, क्रिएटिविटी, स्मार्ट work सब कुछ शामिल होगा..  

मतलब आप हर  संभव कोशिश करोगे, उस मुश्किल चीज को आसान बनाने के लिए… 

अपनी तरफ से आप पूरा एफर्ट लगा दोगे कि उस पर सफलता  हासिल कर लू किसी तरह … 

जिसके चलते एक time ऐसा भी  आता है कि आप सफल हो जाते हो, 

तो इसके पीछे तीन, सबसे बड़ी वजह होती है,  जिसमे सबसे पहली है, हमारी सकारात्मक सोच.. फिर दूसरी वजह है है, हमारी will power यानी इच्छा शक्ति, और तीसरी वजह है कमिटमेंट (commitment) यानी दृढ संकल्प | 

तो आज हम commitment पर ही बात करने वाले है…. 

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है…

हमारी आज की motivational speech है

 

Powerful motivation 2020 | commitment power

 

Video देखो ?

 

 

 

 

दोस्तों आप जिस कमरे मे बैठे हो उसके चारो तरफ देखो,

*कुछ अलग नजर आया?*
*क्या दिखा आपको?*

आपको पता है की एक बंद कमरे मे भी बैठे आप सब कुछ देख सकते हो..

क्योंकि हमारे घर मे लाइट बल्ब है..
पता है पहले लाइट बल्ब के अविष्कार मे कम से कम 30 साल का वक़्त लग गया था..

और उसमे भी ना जाने कितनी बार असफल हुए थे..

पर फिर भी एक जिद, जुनून और कमिटमेंट के चलते बिना हर माने लगातार कोशिश करते रहे…

और एक दिन कामयाबी मिल ही गई….
अब ये लाइट पूरी दुनिया को रोशन कर रही है…

 

तो दोस्तों ऐसी ही और भी ना जाने कितनी चीजे है जिनकी सुविधा का आनंद आज हम उठा पा रहे है….

इस सब के पीछे बहुत मेहनत लगी है तब जाकर सफलता हासिल हुई है..

जिन लोगो की वजह से यह सम्भव हो पाया था उन लोगो ने खुद से एक सोलेड commitment  किये होंगे की करना है तो करना है… चाहे कुछ भी हो जाए…

क्योंकि बिना ऐसे commitment  और डिसीजन के यह हो पाना सम्भव ही नहीं था….

इसलिए एक बात तो समझ लो की जिंदगी मे जो कुछ भी करना है, यदि आप कमिटमेंट नहीं कर सकते तो उसको करना ही मत..

“Becouse anything worth doing, worthdoing is well”

 

यानी जिंदगी मे कुछ भी करना चाहते हो तो उसे अच्छे से करो, पूरी ताकत और विल पावर से करो.

 

कोई प्रोफेशन हो, बिज़नेस हो जिसमे आपका हुनर हो, या फिर कोई रिश्ता हो या रिलेशन शिप हो इन सभी मे कमिटमेंट चाहिए,

आपने काम और लक्ष्य के प्रति जूनून और दीवानगी होनी चाहिए,

रिस्क उठाने का एक इरादा होना चाहिए…

याद रखना हज़ार मील का रास्ता भी एक एक कदम चलने से एक दिन पूरा हो जाता है..

भरोसा रखो आपने आप पर आपने डिसीजन पर, फिर कितने ही डाउट क्यों ना हो, ज़ब कुछ करने की चाहत है और ठान लिया है की करना है.. तो कर दो..

कितने लोगो को इस बात का डर रोक लेता है की हम कहीं भूल तो नहीं कर रहे, अपना time खराब तो नहीं कर रहे…

यदि आप भी ऐसा सोचते हो तो एक बात मन मे बैठा लो की बिना कोशिश के पता कैसे चलेगा की आपका डिसीजन सही था या नहीं…

डिसीजन लेना बड़ी बात नहीं.. लेकिन बाद मे उस डिसीजन को अपने जुनून, विलपावर, और commitment  की ताकत के दम पर सही कर के दिखाना बड़ी बात होती है.

याद रखना कुछ करने के लिए डर नहीं डिअर चाहिए…

जिगर होना चाहिए… और ये ताकत हमें कमिटमेंट से मिलती है…

यदि बिना commitment के आप कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करने की सोच रहे हो…. तो बता दू की ये अँधेरे मे तीर चलाने जैसा होगा…. जिसका फायदा नहीं….

जो जिंदगी को पैशन से जीता है वो आपने वक़्त को जाया नहीं करता…

कमिट टु दा मूमेंट कमिट टु दा आऊटकम…

यानी की जो भी करने वाले हो उसके लिए पूरी जिमेदारी उठाना… उसका जो भी नतीजा हो…

आप जो कर सकते थे आपने पूरी ईमानदारी से किया.. ध्यान से किया और उससे सीखा..

ऐसे मे अगर आप सफल हुए तो आपका फायदा और अगर असफल हुए तो कुछ सीखा…

यानी नुकसान कहीं नहीं है…

बस सोच को हमेशा पॉजिटिव रखो….

ये जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है की गलती के डर से “वो ना करना जो आपको सही लगा”.

जिससे कुछ अच्छा हो सकता था, हम बहुत आगे बढ़ सकते थे, और सफल भी हो सकते थे या फिर बहुत कुछ सीख सकते थे…लेकिन कोशिश ही नहीं की.. 

इसलिए उठो और एक लक्ष्य बना कर खुद के साथ एक commitment  करो की कुछ भी हो जाए अब करना है तो करना है… चाहे कुछ भी हो जाए… रुकना नहीं है…

फेल हुए तो कोई बात नहीं…. आखिर कब तक फेल होंगे

.. हर बार कुछ नया सीखने को मिलेगा….

बार बार प्रयास करते रहो एक दिन तो सफलता मिलेगी ही मिलेगी….

फेल हो कर हाथ पर हाथ रख कर बैठ मत जाना फेल क्यों हुए इसका रीजन ढूंढना…

जिंदगी को यु ही मत जाने देना आपका हर तजुर्बा आपके जीवन मे बार बार काम आएगा….

अपनी एनर्जी और वक़्त को सही जगह पर लगाना…

तो अब आपकी कमिटमेंट commitment क्या है ? नीचे कमेंट मे जरूर बताना….

*मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही रह दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम video को देखने के लिए video को like और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिये…*

*तो मैं harjit मौर्या कल फिर से मिलूंगा एक नई motivational video के साथ…*

तब तक के लिए जय हिन्द.. ????

जीवन के अनमोल ज्ञान , life inspirational videos और जीवन मे कामयाब (success) होने की motivational videos देखने के लिए नीचे play बटन पर click करें |

 

motivational-videos

जरूर पढ़े- success का मूल मंत्र | जिंदगी के 24 घंटे

success

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation