page contents

Jivan ke anmol Suvichar | Bs ek bar sun lo कभी दुःखी नहीं रहोगे

Spread the love

जीवन के anmol सुविचार (suvichar)

 

anmol-Suvichar
Su

 

Anmol Suvichar sacchi baten | मन को सुकून से भर देने वाली सच्ची  मगर कड़वी बातें

 

लोग बाजार से अगरबत्ती तो ईश्वर के लिए खरीदते है लेकिन खुशबु आपने पसंद कि लेते है……

 

पैर से अपाहिच एक भिखारी सदा खुश और पसन्न रहता था..

 

किसी ने पुछा अरे भाई तुम भिखारी हो, लंगड़े भी हो तुम्हारे पास कुछ नहीं है, फिर भी तुम इतने खुश कैसे रह लेते हो.

 

*मैं रोज देखता हु तुम यहाँ रोज भगवान कि इस मूर्ती पर आकर फूल चढ़ा जाते हो.. तुम भगवान से शिकायत कटी नहीं करते कि ये केसी दुःख दर्द भरी जिंदगी दी है..??*

Jivan ke anmol Suvichar

 

भिखारी चेहरे पर हल्की सी मुसकान लिए बोला –

बाबू जी ! भगवान का शुक्र है कि मैं अंधा नहीं हु, सब कुछ देख सकता हु, मैं  बहरा नहीं हु, सब कुछ सुन सकता हु..

 

इसलिए मेरे पास जो नहीं है मैं ईश्वर से उसकी कभी कोई शिकायत नहीं करता, क्योंकि मेरी इच्छाए सीमित है. 

बल्कि जो ईश्वर ने मुझे दिया है उसका रोज शुक्रगुजार करता हु..

 

Jivan ke anmol Suvichar

तो दोस्तों इसी को कहते है दुःख मे से सुख खोजने कि कला. और अपनी सोच को सदैव सकारात्मक बनाए रखना.

 

मन को सकारात्मक रखने से ही जीवन के कई तनाव ऐसे ही दूर हो जाते है.. जैसे एक छोटे से दिए कि रौशनी से अँधेरे..

 

जीवन मे आने वाले दुःख से घबराओ नहीं… क्योंकि यह तो जिंदगी मे एक मौसम कि तरह है.. आते जाते रहते है..

 

सुख जीवन मे बसंत ऋतू कि तरह है और दुःख बारिश के तेज़ आंधी कि तरह जो बरस कर चला जाता है….

 

जीवन मे इंसान या तो किसी का होकर सीखता है या फिर किसी को खो कर सीखता है…

 

 

गुण ना हो तो रूप व्यर्थ है…
भूख ना हो तो भोजन व्यर्थ है..
ज्ञान ना हो तो शीशा व्यर्थ है…
होश ना हो तो जोश व्यर्थ है..
सदुपयोग ना हो तो समय व्यर्थ है
कीमत ना हो तो धन व्यर्थ है..
धन संभालने और खर्चने कि कला ना हो तो धन कमाना व्यर्थ है..
प्रेम और विश्वास ना हो तो रिश्ते व्यर्थ है..

विनम्रता ना हो तो विद्या व्यर्थ है.

और अर्थ ना हो तो शब्द व्यर्थ है.
श्रद्धा ना हो तो पूजा व्यर्थ है…

 

Jivan ke anmol Suvichar

इंसान के मन मे ज़ब सकारात्मक विचार पनपने लगते है तो मन से सारी उदासी अपने आप ही दूर होने लगती है…

 

 

अच्छे सेहत से कीमती कोई वस्तु नहीं,होती.

सच्ची दोस्तों से कीमती कोई जागीर नहीं होती.

दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है पर इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती.

 

 

 

याद रखना माँ बाप उम्र से नहीं फ़िक्र से बूढ़े हो जाते है..

 

ज़ब बच्चा रोता है तो पूरे पड़ोस को पता चलता है, ज़ब माँ बाप रोते है तो किसी को पता नहीं चलता…

 

 

करते है मोल भाव भगवान कि मूर्ती खरीदने का, फिर उसी मूर्ति से घर मे करोड़ो मांगने कि दुआ करने लगते है.

Jivan ke anmol Suvichar

 

आज कल के लोगो कि ये नादानी भी सच्च मे बेमिसाल है ,

*अंधेरा दिल मे है और दिए मंदिरो मे जागते है..*

 

 

कोई हालात को नहीं समझता तो कोई जज़्बात को नहीं समझता..

ये तो बस अपनी अपनी समझ है साहब,

कोई कोरा कागज़ भी पढ लेता है तो कोई पूरी किताब ही नहीं समझ पाता.

 

Jivan ke anmol Suvichar

 

जिस तरह थोड़ी से औषधि भयकंकर रोगों को समाप्त कर देती है… उसी तरह ईश्वर कि थोड़ी सी किरपा बहुत से दुःख कष्ट का नाश कर देती है..

 

इसलिए हमेशा ईश्वर कि स्तुति करो..

किसी कि बुराई करने से पहले कम से कम सौ बार सोचे क्योंकि बुराइयाँ हमारे अंदर भी है और जुबान दूसरों के पास भी है.

 

 

समुंदर बड़ा हो कर भी अपनी हद्द मे रहता है. और इंसान छोटा हो कर भी अपनी हद्द भूल जाता है..

Jivan ke anmol Suvichar

 

धन कहता है मुझे जमा कर और कैलेंडर कहता है कि मुझे पलट. समय कहता है कि मेरा सदुपयोग कर.. भविष्य कहता है मुझ पर विचार कर, सुंदरता कहती है मुझे प्यार कर ….

 

लेकिन भगवान साधारण शब्दों मे कहते है कि अच्छे कर्म कर,मुझपर विश्वास, संयम और श्रद्धा रख,

*फिर देख कमाल…. तेरी जिंदगी कैसे बदलती है…. तेरी जिंदगी कि उलझने कैसे खत्म होते है..*

 

ये मायने नहीं रखता कि किसके पास कितना ज्ञान है..बल्कि ये मायने रखता है कि वो उस ज्ञान का कितना सदुपयोग कर रहा है..

 

Jivan ke anmol Suvichar

 

सच्च बोलने से अक्सर दिल साफ रहता है..

 

आखिर मे यही कहूंगा कि…
बहुत जरुरी है जीवन मे खालीपन क्योंकि यही वो समय होता है ज़ब हमारी मुलाक़ात खुद से होती है……

 

Jivan ke anmol Suvichar

दिल को छू जाने वाली ऐसी ही और भी तमाम विचारों से भरी video को देखने और आर्टिकल को पढ़ने के लिए नीचे link पर clik करो. 

 

 

ऐसी ही और भी तमाम मन को सुकून पहुँचाने वाली, दिल ख़ुश कर देने वाली और सच्ची बातो से रूबरू करवाले वाले अनमोल विचारों को पढ़ने तथा देखने के लिए click करें ? 

 

इंसान को सच्चाई से रूबरू करवाती Sai baba के अनमोल वचन, अनमोल विचार, 

sai baba motivation

hindi-motivation

 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation