page contents

life motivation quotes दुख के सबसे बड़े कारण 

Spread the love

Life Motivation quotes सुखी रहने का रहस्य –  नमस्कार दोस्तों, मैं हरजीत मौर्या आज    फिर से   आप सब लोगो के लिए  दिल छू जाने वाले दुनियां के best life motivational quotes लें कर आया हूं. 

Quotes 3 से 4 लाइनों मैं बताई जाने वाली ऐसी बातें या ज्ञान होते है जो हमारे सोचने के नजरिये और जीवन जीने के तरीके को बदल देने की शमता रखती है. 

हर इंसान को अपने  जीवन मे  life motivation quotes के ऐसे विचार पढ़ते रहने चाहिए. In hindi life motivation quotes के जरिये आपको बहुत ज्ञान भरे विचारों से अवगत करवाया जाता है जो आपके जीवन मे बहुत काम आते है. 

 

 

life motivation quotes | जीवन मे दुख के सबसे बड़े कारण 

 

 

इस बात को ध्यान से समझना …

मन जितना कम भटकेगा सुख उतना ही अधिक मिलेगा. और सुख उतना ही कम मिलेगा मन जितना अधिक भटकेगा |

 

 

आपकी खुशियाँ निर्भर करती है आपकी सोच पर की आप अपनी खुशियों का मेन स्त्रोत किसे मानते है?

 

 

यह तो इंसान कि समझ के ऊपर है कि उसे किस वस्तु, इंसान, स्थान, जीव , या सम्बन्ध तथा भावनाओं मे से  सुख – सुकून – ख़ुशी सर्वाधिक मिलेगी.

 

आपकी इच्छाओं की लगाम तय करेंगी आपकी इच्छाओं की सीमा.

आपके इच्छाओं की सीमा तय करेंगी आपकी मानसिक सुख शांति.

और आपकी मानसिक सुख शांति कब तक बरकार रहेगी यह आपके इच्छाओं की सीमा पर निर्भर करता है.

 

 

इंसान अपनी असीमित इच्छाओं की वजह से जीवन भर मानसिक सुख शांति से वंचित रह जाता है.

life motivation quotes

 

मन लोभ ,मोह ,वासना ,क्रोध और ईर्षा जैसे पांच इद्रियों का,  ऐसा चंचल घोड़ा है

जो ना जाने कैसे कैसे विचारों की तरफ भागता रहता है, 

यदि मन को काबू मे ना रखा जाए तो

जीवन मे सुख शांति का नाश होना निश्चित है.

 

 

यूँ तो जीवन मे ना इच्छाए ख़त्म होती है ना शिकायते.

हर दिन किसी ना किसी इंसान की एक नई इच्छा जाग रही होती है.

तो वही दूसरी तरफ कोई ना कोई इंसान

अपने जीवन की कुछ शिकायतों को लेकर बैठा होता है.

कभी अपनी किस्मत को कोस रहा होता है तो कभी भगवान को.

लेकिन एक बार भी अपने कर्मो पर ध्यान नहीं देगा | की मैंने लोगों के साथ क्या किया |

 

life motivation quotes

 

एक बार एक शेख ,सुन्दर सी पोशाक पहने ,मोतियों से जड़े जूते पहन कर, मस्जिद मे नमाज अदा करने आया.
उसने जूते उतारे हाथ मुँह धोए और लोगो के बीच नमाज अदा करने. बैठ गया 

 

नमाज खत्म होते ही जब सब लोग मस्जिद से बाहर आने लगे,  तो एक आदमी की नजर उस शेख पर पड़ी…

वो आदमी उस शेख के जूते देखता रहा और अचानक बोला ,की आप यहाँ पहली बार आए है क्या, आपको पहले कभी इस मस्जिद मे देखा नहीं .

यह सुन वो शेख बोला जी नहीं हम मस्जिद बहुत कम ही आते है अधिकतर हम घर पर ही नमाज अदा कर लेते है.

इतना बोल शेख वहां से चला जाता है.

शेख के जाते ही उस आदमी के मन मे शिकायतों का पहाड़ टूट पड़ता है और मुंह ऊपर कर के खुदा को कहता है – वाह रे खुदा यह कैसा न्याय है मैं इतने सालों से रोज तेरे दर पर नमाज अदा करते आ आरहा हूं. मैं कल भी गरीब था आज भी गरीब हूं और यह शेख……

बस इससे पहले की वो कुछ आगे बोल पाता इतने मे एक बिना पैर का आदमी जमीन मे खुद को घसीटते हुए मस्जिद तक ला रहा था.

life motivation quotes

यह देख शेख के मन ने लानत भेजी आँखो मे आंसू आगए और अपने दोनों हाथ ऊपर करके खुदा का धन्यवाद करने लगा या खुदा मुझे माफ करदे मैं तेरा शुक्रगुजार हूं की तूने मुझे पैर तो दिए.

इस तरह ईश्वर ने बिना बोले !उस आदमी को  बस हालात के दीदार करवा दिये, फिर सारी बाते  वो शेख खुद ही समझ गया |

तो दोस्तों जीवन मे जो भी है उसी मे संतुष्ट रहना सीखो और हमेशा यह सोच कर ईश्वर को अपना आभार व्यक्त करो की जो आपके पास है वो बहुतो के पास नहीं है. जैसे हाथ, पैर, आँख,जुबान,  कान, स्वस्थ शरीर, हुनर. और बुद्धि.बाकी धन-सत्ता-और शोहरत  की लालच तो एक माया मात्र है. जो कुछ पल की खुशियाँ तो देता है लेकिन जीवन भर का सुख चैन छीन लेता है.

life motivation quotes

 किसी का अमीर होना और गरीब होना सब नसीब की बात है और नसीब का अच्छा होना या बुरा होना यह सब कर्म पर निर्भर करता है |

 

हद्द से जादा मोह माया यानी अधिक भोग विलास की इच्छाएँ रखने वाला इंसान 

मोह माया के अधीन हो कर रह  जाता है.

जिससे उसके जीवन से सुकून धीरे धीरे खत्म होने लगता है. 

 

 

 

भोग विलास की  वस्तुओं को जीवन मे जरूरतों के अनुसार रखो

इछाओ के अनुसार नहीं

क्योंकि लोभी मन की इच्छाए कभी खत्म नहीं होती. 

 

 

 

अपने मन और शरीर को 

किसी भी वस्तु का इतना भी आदि मत बना लो

की उस वस्तु के बिना आपका जीना दुष्वार हो जाए. 

 

 

किसी से इतना लगाव भी मत रखो की

एक दिन उसके जाने के गम मे आप खुद को ही भूल जाओ. 

 

 

इंसान  जब मोह माया के दलदल मे फँसता है

तो इंसान अपने ही मन के अधीन हो जाता है

ऐसे मे इंसान का मन असीमित इच्छाओ और

शिकायतों की एक फेक्टरी बन जाता है |

 

life motivation quotes

जहां से हर बार न जाने कैसी कैसी  इच्छाए  पैदा होती रहती है | और वो उन इछाओ को पूरा करने के लिए मजबूर हो जाता है. 

 

इंसान जितना ही इछाओ के पीछे भागेगा.

उसके मन का सुकून भी उससे उतनी ही दूर भागेगा. 

 

जिंदगी मे जो कुछ है उसी मे खुश रहना सीखो बहुत जादा इच्छाए और लालसा मत पालों हमेशा अच्छे कर्म करते रहो ईमानदारी से अपना काम करो | न किसी का बुरा सोचो न किसी का बुरा करो …

न किसी की खुशियों से जालो ना किसी की कामयाबी से जलो.. न किसी से ईर्षा करो ….

जरूरतमन्द की निःस्वार्थ भाव से सहायता करो देखना एक दिन ईश्वर की आप पर….जरूर  किरपा होगी

 

life motivation thoughts

 

आपके द्वारा निःस्वार्थ भाव से किये गए हर अच्छे  कर्म आपके भाग्य को चमका देगी |फिर एक दिन आपके पास वो सब कुछ होगा जो आपने चाहा था |

 

बस इतना याद रखना जीवन का  असली सुख मन का सुकून होता है जो की आपके अंदर है. 

बस आखिर मे यही कहूँगा की ……..

दूसरों को देखकर  खुद की जिंदगी को कोसना बंद करो  , आप यह क्यों नहीं समझते की सबसे बड़ा धन अच्छे रिश्ते और स्वस्थ  शरीर  है ,आपके पास ईश्वर की बनाई सुंदर दुनियाँ को देखने के लिए दो आंखे है  सुनने के लिए दो कान है मेहनत करने ओर दूसरों की सेवा करने के लिए दो हाथ है | बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास यह नहीं होता |

 

तो सोचो आप कितना भाग्यशालि हो | life motivation quotes

अपनी जिंदगी से कभी नाराज़ मत होना , हो सकता है आप जैसी जिंदगी भी किसी का सपना हो…..

उम्मीद करता हूँ-  की जीवन के यह अनमोल विचार life motivational quotes आपको बहुत पसंद आए होंगे 

 

Life की इस motivational quotes को अपने सभी दोस्तों मे शेयर कर दो. 

 

दोस्तो स्वागत है आपका motivation से भरी इस वैबसाइट मे यहाँ पर आपको एक से एक ज्ञान से भरी बातों , कहानियों (hindi stories) motivational stories (प्रेरणा दायक कहानियाँ) ,

 

inspirational stories , success stories (सफलता की कहानियाँ), religious stories (धार्मिक कहानियाँ), kids stories in hindi (बच्चो के लिए कहानियाँ) तेनाली रामा की बुद्धिमानी के किस्से , अकबर बीरबल की कहानियाँ और विक्रम बेताल की कहानियाँ  जैसी तमाम hindi stories आपको free मे पढ़ने को मिलेंगी |

 

 

एअर फोन लगाकर ये Video जरूर देखें, ??

उम्मीद करता हूँ इस विडियो से आप बहुत सी नई बाते सीखे होंगे | ऐसी ही और भी तमाम video देखने के लिए यहाँ click करें  

 

?नीचे ?इन अद्भुत विचारों की video को play करके एक बार जरूर सुनो !?? मन सुकून से भर जाएगा 

 

इस लाल बटन पर क्लिक करो. और रोज ऐसी तमाम  videos का आनंद लो 

hindi-life-quotes

हमारे इस ब्लॉग पर रहिए क्योकि यहाँ मिलेंगे आपको दुनियाँ के सबसे बेहतरीन quotes  heart touching life quotesसफलता भरे विचारो का संग्रह  साईं बाबा quotes का रोचक सफर 

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation