page contents

Lockdown motivational speech hindi सुनहरा मौका

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका lockdown motivational speech  की इस पोस्ट मे. आज की यह inspirational पोस्ट हर भारतीय व्यक्ति के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है. आज आपको इस पोस्ट से बहुत ज़ादा प्रेरणा मिलेगी और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. 

Lockdown एक सुनहरा अवसर |motivational speech hindi 

Lockdown-motivational-speech-hindi

देखो दोस्तों, ये लोकडाउन ही है जो पहले भी 7 से 8 महीने लगा रहा जिसका खामियाज़ा एक मिडल क्लास से लेकर गरीब तक को झेलना पड़ा. और अब हालात फिर से वैसे ही बनने जा रहे है.

और बने भी क्यों ना. क्योंकि भारत की 40 से 50% आबादी मे 10% तो ऐसे है जो इस कोरोना को कुछ मानते ही नहीं. बाक़ी बचे 40% तो उनमे से 35% कोरोना को लेकर ऐसी मानसिकता बनाए बैठे है की मानो किसी ने उनका ब्रेन वाश करके रखा हो.

 

की ये सब हउआ बना रखा है सब बकवास है.. सरकार की चाल है डॉक्टरों की चाल है. पैसे बना रहे…. ये वो.. और भी पता नहु क्या क्या… अरे सच्च मे मैंने खुद लोगो को ये बोलते सुना.

और 5% एक दम ढीठ रवैया के – की हम तो नहीं लगाएंगे मास्क.मानो शक्तिमान की औलाद हो. इनको कोरोना लगेगा ही नहीं.

पुलिस को देख कर डर के मारे दिखावा करेंगे फिर बाद मे खुल कर एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे, गले मिलेंगे. सब कुछ. यानी लापरवाही पे लापरवाही.

तो ऐसे मे परिस्थितियाँ कितनी बनेंगी और सम्भलेंगी आप खुद विचार कर लो.

एक मछली ही काफ़ी होती है पूरे तालाब को गन्दा करने के लिए लेकिन यहां तो पूरी 40% आबादी है.
तो अब आप खुद सोच लो की हालात क्या होने वाले है.

और सम्पूर्ण लोकडाउन तो लगेगा ही लगेगा जिसकी झलक अभी से दिखना शुरू हो गई है.

और ये कब तक रहेगा? परिस्थितियाँ कब तक सामान्य होंगी कुछ पता नहीं. क्योंकि लोग मानने वाले है नहीं.

तो बेहतर होगा पिछली बार से सीख लेकर इस बार अपने कीमती समय को यूँ ही फालतू कामों मे जाया मत करें.

जहाँ करोड़ो लोगो ने पिछली बार अपना इतना सारा कीमती समय फालतू के कामों मे time पास करके बर्बाद कर डाला.

तो वहीं दूसरी तरफ….

लाखो लोग ऐसे भी रहे है जिन्होंने पिछले लोकडाउन के दिनों मे अपने एक एक मिनट का सदुपयोग किया.

किसी ने अपना वेट लूज किया. तो किसी ने घर पर मस्त body बना डाली.

 

किसी ने youtube से नई नई स्किल सीखी.. तो किसी ने youtube चैनल बना कर लोगो को स्किल सिखाई. ज्ञान शेयर किया. अपना हुनर लोगो को दिखाया.. और खूब इनकम कमाई. बेहिसाब पैसा.

 

सिर्फ यही नहीं – ना जाने कितने लोगो ने इस हालात को समझते हुए इसे अपने लिए कमाई का एक सुनहरा अवसर समझा. और शुरुआत करके लक्ष्य को हासिल भी किया.

यहाँ तक की जादातर तर लोगो ने तो online काम करने के नए नए तरीके खोजे उन्हें सिखा समझा. और खूब अच्छा खासा पैसा कमाया.

सिर्फ यही नहीं बाद मे ज़ब घर बैठे ही online काम करके अच्छी इनकम होने तो जोब को अलविदा बोल कर इस काम को फुल time करने लगे.

यानी मौक़े का पूरा फायदा उठाया. आप भी कर सकते, अपना दिमाग़ लगाओ, हुनर दिखाओ,

बाक़ी जिसको अपना माथा पीटना था, वो माथा पीटता रहा.
जिसको सरकार और किस्मत को कोसना था वो किस्मत कोसता रहा… और गालिया देता रहा. और डिप्रेशन मे जाता रहा.

लेकिन जिसको कुछ करना था तो हार मान कर नहीं बैठा, उसने धैर्य रखा दिमाग़ से काम लिया. और आगे बढ़ गया.
जो मौक़े को समझ गया वो फायदा उठा गया. यकीन मानो बहुत कुछ किया जा सकता है.

मौक़े तब भी थे. आज भी है और हमेशा रहेंगे….. लेकिन ये वक़्त और उम्र हमेशा नहीं रहेगी….

समय रहते आज और अभी से शुरुआत कर दो. आप online बहुत कुछ कर सकते… समय लगता है लेकिन हासिल बहुत कुछ किया जा सकता है.

और अब ये मौक़े ने एक बार फिर से दस्तक दी है. फैसला आपके हाथो मे है, जिंदगी भर किस्मत को कोसना है या फिर मौक़े का फायदा उठाकर आगे बढ़ना है.

Lockdown motivational speech की इस अद्भुत video को जरूर देखो ??

 

उम्मीद करता हूं की आज आपको इस lockdown motivational speech से बहुत inspiration मिली होगी. Lockdown inspiration की इस पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा लोगो मे शेयर करें ताकी वह भी इस पोस्ट को पढ़ कर प्रेरित हो सकें और अपना कीमती वक़्त जाया होने से बचा सकें. 

 

lockdown की रुला देने वाली विडियो 

स्वतन्त्रता दिवस की रोंगटे खड़े कर देने वाली speech – 15 अगस्त भाषण 

 

 

?जरूर पढ़े – कोरोना के असली और शुरुआती लक्षण 

Corona-ke-lakshan

 

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation