page contents
true love status l झूठे मोहोब्बत कि 5 निशानियाँ

true love status l झूठे मोहोब्बत कि 5 निशानियाँ

True love status – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही ज्ञान भरी पोस्ट लें कर आए है. आज कि इस पोस्ट मे हम आपसे जीवन का एक बहुत बेहतरीन तजुर्बा साँझा करने जा रहे है. 

जी हाँ दोस्तों मोहोब्बत जीवन का एक ऐसा सुकून भरा एहसास दिलाने वाला पल होता है जो हर किसी के जीवन मे आता है. लेकिन मोहोब्बत सच्ची है या झूठी इसकी 5 निशानिया आज हम आपको बताने जा रहे है. 

true-love-status

True love status | झूठे प्यार कि 5 निशानियाँ. 

 

यदि कोई आपसे झूठा प्रेम कर रहा होगा, तो उनमे ये 5 चीजें अक्सर देखने को मिलती है..

पहली वजह 

पहला की उसके पास आपके प्यार को लेकर कोई भी फ्यूचर प्लानिंग नहीं होगी.

ना तो वो आपसे कोई शादी की बातें करेगा ना ही फयूचर मे इस बारें कोई बात करेगा.

लेकिन ज़ब भी इस बारे आप कोई बात करना शुरू करेंगे तो वो आपकी इन बातों को टाल देगा.

दूसरी वजह –

आप ज़ब भी उससे किसी भी टोपिक पर बातें करेंगे तो घूम फिर कर वो सेक्सुअल टोपिक जैसी बातों पर आने की कोशिश करेगा.

और ऐसा हर बार होगा..

 

तीसरी वजह – 

आप ज़ब भी बातें करेंगे तो कुछ छोटी छोटी बातों पर दोनों मे बहसबाज़ी हो जाएगी. यानी आप दोनों ही एक दूसरे को नहीं समझ रहे होंगे..

 

चौथी वजह –
अपनी गलती होने पर भी वो झुकेगा नहीं यानी कभी भी जल्दी sory तक नहीं बोलेगा.

 

 

पांचवी वजह – 
उसे रिश्ते की कुछ खास परवाह नहीं होगी.. ना ही आपकी.. और ना ही वो आपके परिवार के बारे जानने मे ज़ादा दिलचस्पी लेगा.

वो प्यार मे कुछ कंडीशन रख देगा और पता भी नहीं चलेगा.

यानी की आपको उसके लिए ऐसा करना ही होगा यानी आपको वो काम करने ही होंगे जो वो आपसे कहेगा. ऐसा नहीं करोगे तो रिश्ता खत्म.

छठा. वो आपको हमेशा बदलना चाहेगा आपको हमेशा ही कंट्रोल करना चाहेगा..

जूठी मोहोब्बत करने वाला अक्सर आपके सामने खुद को बहुत अच्छा, ईमानदार दिखाने की कोशिश करेगा लेकिन पीछे ही पीछे वो किसी और के साथ भी प्यार का नाटक खेल रहा होगा या होगी.

तो दोस्तों यही सब वजहें होती है एक झूठे इंसान की एक झूठी मोहोब्बत की.

 

विनती करूंगा किसी ऐसे इंसान के पीछे अपनी life का कीमती समय बर्बाद करने से कहीं बेहतर है जीवन मे कोई बड़ा लक्ष्य बनाओ अपने लिए तो भिखारी भी जी लेता है. पर तुम कोई ऐसा मुकाम हासिल करो की परिवार, समाज और दुनियां तुम पर नाज़ करें.

 

जीवन सिर्फ एक बार मिलता है इसे किसी फालतू इंसान के पीछे जाया मत करो. क्योंकि जिन लोगो के साथ ऐसा हुआ है वो आज यही बोलते हुए मर गए की मैंने अपनी जिंदगी के अनमोल वक़्त ऐसे लोगो के पीछे और फालतू के घटिया कामों मे बर्बाद कर डाले जिसकी जगह मे बहुत कुछ कर सकता था..

 

तो आज से इन सब चक्रों से बाहर निकल जाए. और एक नई जंदगी की शुरुआत करें.

तो दोस्तों ये    की पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना.

 

 

इन्हे भी जरूर पढ़े – 

 

ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीवन बदल देने वाले विचार chanakya niti mushkil jivan अशांत मन को कैसे शांत रखा जा सकता है chanakya niti के अनुसार माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती ऐसे लोगों पर chanakya niti सफल जीवन का रहस्य cristiano ronaldo ka संघर्ष chanakya niti for life great positive thoughts chanakya niti ki anmol bate | चाणक्य शस्त्र Chanakya niti | झूठ बोलने वाली पत्नी chanakya niti | इन बातों को समझ गए तो रिश्ते कभी खराब नहीं होंगे