Lockdown motivation speech – नमस्कार दोस्तों ! मे हरजीत मौर्या आज फिर से एक नई motivational (प्रेरणादायक) लेख के साथ आपका स्वागत करता हूं. दोस्तों इस lockdown मे वैक्सीन के इलावा एक और चीज की सबसे ज़ादा जरूरत है वो प्रेरणा और संयम.
प्रेरणा कुछ नया सीखने का और संयम खुद को सुरक्षित रखने का. घरो पर रह कर आप इस lockdown के समय का बहुत सच्चा सदुपयोग कर सकते हो.
Table of Contents
Best motivation speech for lockdown

Lokdown मुसीबत नहीं बल्कि एक सुनहरा मौका है…..
वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो चाहो तो सोने मे गुजार दो…..
जो लोग lokdown के इस पीरियड को अपनी जिंदगी का एक बोझ समझ रहे है और time पास कर रहे है…. वो लोग इस video को आखिर तक देखें..
Lokdown से पहले हर किसी की life बहुत बिज़ी चल रही थी
Life मे आप अक्सर कहा करते थे ना ! की, यार time नहीं मिल रहा… करना तो बहुत कुछ चाहता हूं.. बस time मिले…
लेकिन वो time कभी आता ही नहीं था की time मिले…जिसकी वजह से आपको कुछ नया सोचने या करने का मौका नहीं मिलता था.
अब sunday के रूप मे जो time मिलता भी था तो उसमे घर के और छोटे मोटे काम भी निपटाने होते थे और दूसरी तरफ हफ्ते भर की थकान भी उतारनी होती थी…
ताकि माइंड अगले दिन से office या दुकान का काम करने के लिए फिर से फ्रेश और ताज़ा हो जाए…
लेकिन अब क्या…. अब तो मिल गया ना time… अब तो time ही time है… अब तो कुदरत ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया की जो क्रिऐटव ideas आपके धरे के धरे रह गए थे उन्हें अब पूरा कर लो.. तो कर लो अब अपनी सभी इच्छाए पूरी..
सच तो यह है की अब ज़ब समय मिल गया है तो दिमाग़ काम नहीं कर रहा की आखिर करें तो क्या करें….
Lockdown motivation speech
बस हर समय सोना और कुछ ना कुछ करके time पास करते रहना…..
कुछ नया सीखने की बजाय… कुछ किरिएटिव करने बजाय या फिर कुछ अच्छा ज्ञान हासिल करने की बजाय जो लोग हर रोज time पास कर के अपने जीवन के रोज के 24 घंटो को बर्बाद कर रहे है….
वो लोग lokdown के बाद उन लोगो को देख कर बहुत पछताएंगे…
जिन लोगो ने lokdown के इस समय को अच्छे से सदुपयोग करके खूब मेहनत करके, पैसे कमाए और सफलता हासिल की..
यानी lokdown के इस पूरे समय को अपने लिए एक गोल्डन पीरियड बना लिया…
जिसके लिए lokdown का यह समय सिर्फ time पास करने का एक जरिया है तो उसके लिए ये समय एक time पास ही रहेगा….
लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने lokdown के इस समय कक अपने जीवन का एक गोल्डन पीरियड मान लिया है….
और उन लोगो का आने वाला कल एक सुनहरा दौर लेकर आएगा….
जरा सोचो और विचार करो की इस समय को बर्बाद करने की बजाय आप इस lockdown के दौरान
कुछ नया सीख कर, अपने ज्ञान को बढा कर, नॉलेज को बढा कर, और कुछ ऐसी बातें सीख कर जो की आगे life मे बहुत काम आ सकती है… यह सब करके आप
समय का बहुत अच्छे से सद उपयोग भी कर सकते हो..
यदि आप नई नई किरिएटिविटी करने मे इंट्रेस्ट रखते हो आप वो भी कर सकते हो.
आपको लगता होगा की मैं कोई अकेला ऐसा प्राणी नहीं हूं जो time पास कर रहा हूं… सारी दुनिया मे लोगो के साथ ऐसा हो रहा होगा.
वो लोग भी खा पी कर मज़े से सो रहे होंगे.. या फिर कुछ ना कुछ करके time पास कर रहे होंगे..
तो जनाब आप बिलकुल गलत सोच रहे हो.. कुछ ही लोग है जो ऐसा कर रहे है….
जबकि सच्चाई तो यह है की 80% लोग lokdown के इस समय का पूरा सदुपयोग कर रहे है….
इन 80% मे कोई अपनी एग्जाम की तिआरी कर रहा है… तो कोई अपनी कला को निखार रहा है…
कोई कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है तो कोई कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहा है..
घरो मे बैठ कर लोग youtube पर video देख कर पुरानी फालतू की चीजों को पुनः उपयोग मे कैसे लाया जा सकता है?
पुरानी फालतू चीजों से क्या कुछ बनाया जा सकता है….?
इसी तरह लोग youtube से video देख कर ना जाने क्या क्या सीखने की कोशिश कर रहे है और सफल भी हो रहे है..
लोग एक से एक क्रिएटिविटी भी कर रहे है और उसे लोगो के साथ सोशल मिडिया पर शेयर भी कर रहे है..
कोई youtube सीख रहा तो कोई ब्लोगिंग.
लोग खुद से भी कुछ ना कुछ पुरानी चीजों को इकठ्ठा कर के जुगाड़ लगा कर अपनी अपनी अद्भुत क्रिएटिविटी का प्रदर्शन कर रहे है…
यानी लोग इस पूरे समय का फायदा उठा रहे है अच्छे से सद उपयोग कर रहे है….
कोई छत पर बागबानी करके कुछ नया सीख रहा है तो कोई छत पर फल सब्जियाँ ऊगा कर ना सिर्फ अपने घर जरूरतों को पूरा कर रहा है बल्कि आस पास मे बेच कर आमदनी का जरिया भी बना रहा है..
सिर्फ यही नहीं अपनी इस कला को यह लोग सोशिअल मीडिया मे शेयर कर के खूब like और folower भी बटोर रहे है जिससे इनको पैसा भी मिलता है…
इसी तरह यह लोग घर बैठे अपनी कला और क्रिएटिविटी दिखा कर अच्छी खासी इनकम कमा रहे है…
कोई होनी कला और क्रिएटिविटी दिखा कर टिकटोक पर फेमस हो रहा है तो कोई youtube पर…
यदि आपके पास कोई बेहतर ज्ञान गया है ओर आप उसे लोगो के बीच शेयर करके पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए youtube चैनल और boging एक बहुत अच्छा विकल्प है..
आप ब्लॉग पर आर्टिकल लिख कर लोगो तक होना ज्ञान पहुंचा सकते हो यदि आपका आर्टिकल फेमस हो जाता है तो आपको इसके पैसे भी मिलेंगे…
(पढ़ते रहिये Lockdown motivation speech)
यदि आपमें कुछ funy skill है तो आपके लिए टिकटोक एक बहुत विकल्प है… यहाँ आप अपनी funy video अपलोड करके फेमस होकर पैसे कमा सकते है..
तो कुल मिलाकर समय का सदुपयोग करो खाली मत बैठो…
आप इस दौरान समय सही उपयोग करके बहुत कुछ सीख सकते हो अपने ज्ञान को बढा सकते हो….
तो अब फैसला आपके हाथो मे है time पास करके समय को बर्बाद करना है या फिर अपनी life के 24 घंटो का सद उपयोग करके अपने आने वाले कल को बेहतर बनाना है..
आपके कल के बेहतर भविष्य के लिए best of luck..
उम्मीद करता हु इस Lockdown motivation speech से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा…
मै चाहता हूं की इस Lockdown motivation speech को पढ़ कर बाक़ी लोग भी प्रेरित हो सकें और आपने समय का सदुपयोग कर सकें.
इसलिए Lockdown motivation speech की इस पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा लोगो तक पहुंचाने मे मेरी मदद करें.
मे हरजीत मौर्या कल फिर से मिलूंगा एक नए ज्ञान के साथ एक नई motivation के साथ….
इन्हे भी पढ़े.
कानो मे इयरफोन लगा कर इस पोस्ट की अद्भुत video का आनंद लो.
ऐसी video रोज देखने के लिए हमारे चैनल पर अभी विजिट करो. My youtube
Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?
- मन की ताकत | best hindi speech
- power of subconscious mind in hindi
- powerful motivational speech in hindi
- life change motivational speech hindi
- best motivational speech value of time
- अमीर कैसे बने -best motivational speech
- 16 से 30 की उम्र वालो के लिए बेस्ट स्पीच for life
- job vs business powerfull motivational speech हिन्दी
- motivation हर इंसान के लिए कितना जरुरी है
- motivational speech for woman
रोंगटे खड़े कर देने वाली inspirational story -जिद्द ने रचा इतिहास