page contents

motivation for youtubers | Small and new Youtubers best motivation

Spread the love

motivation for youtubers – नमस्कार दोस्तों !स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से आज कि powerful motivational speech मे जो कि स्पेशली नए youtubers के लिए है. 

आज कि यह पोस्ट उन youtubers के लिए बहुत ही खास होने वाली है जो चैनल ग्रो ना होने कि वजह से  डिमोटिवेट, घोरनिराशा के चलते अपने youtube चैनल को बंद करने का विचार बना रहे है. 

तो चलिए शुरू करते है. 

Youtube से पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके. घर बैठे कमाओ लाखो रुपए. 

Youtube-paise-kaise-kamaye
Youtube

 

Table of Contents

motivation for youtubers hindi

 

जो बड़े बड़े youtuber है उनके पास तो अच्छा माइक अच्छा स्टूडियो अच्छा कैमरा, मोबाईल, अच्छी लाइटिंग की व्यवस्था…. जैसी सब जरुरी महंगी चीजें उपलब्ध होती है.

इन्होने youtube की कोचिंग भी ली होगी. तभी ये इतने बड़े youtuber बन पाए है.

लेकिन हमारे पास तो ना अच्छा माइक है ना अच्छा कैमरा और स्टूडियो तो दूर की बात रही.

तो ऐसे मे, मै एक अच्छा और सफल youtuber कैसे बन पाउँगा.

क्यों यही ख्याल आरहे होते है ना मन मे ज़ब भी एक बड़े youtuber को देखते है.

तो बता दू, आप बहुत बड़ी गलत फेहमी मे जी रहे हो और रोज कितनी बड़ी ऑपर्चुनिटी खो रहे हो आपको इसका अंदाजा नहीं.

क्या लगता है तुम्हे ! की ये जो बड़े youtubers है इनके पास शुरू से ही ये सब सुविधाए थीं

जी नहीं, कई बड़े youtubers ऐसे नहीं थे. 

हेमंत कुमार जो आज एक बहुत बड़ा youtuber है मिलियन्स सब्सक्राइबर्स है
इस लड़के ने ज़ब अपनी youtube जर्नी शुरू की थीं तब इसके पास एक ट्रायपोट तक नहीं था,

यह किसी तरह जुगाड़ लगा कर पंखे के ऊपर सस्ता सा मोबाईल रख कर अपनी video शूट करता था. जैसा की आप इमेज मे देख रहे हो.

आज मनोज डे को कौन नहीं जानता एक समय ये बंदा घर की सीढ़ियों पर बैठ कर सस्ते से मोबाईल से video शूट किया करता था..

मनोज सारु, जिसके घर मे केवल एक ही कमरा था, इसलिए वो किचन मे ही अपनी video मोबाइल से शूट किया करता था..

motivation for youtubers

ऐसे ही और भी बहुत से youtubers है जिनके पास पर्याप्त साधन नहीं थे फिर भी अपनी मेहनत, ज्ञान और हुनर के दम पर आज एक सफल youtuber बन चुके है. और हर महीने लाखो रुपए कमा रहे है.

क्या इन लोगो ने वेट किये थे की ज़ब इनके पास अच्छा माइक कैमरा और स्टूडियो होगा तब शुरू करेंगे.

यदि इन्होने भी वहु सोचा होता जो आपने सोचा तो आज कहीं 15 – 20हज़ार की जोब ही कर रहे होते.

लेकिन ऐसा नहीं था, इन लोगो के पास जो था उसी से ही सीमित ज्ञान के साथ शुरू कर दी अपनी youtube जर्नी.

यानी जहाँ चाह है वहाँ रह है, करने वाले बहाने नहीं बल्कि कैसे करू वो तरीके खोजते है. और ना करने वाले सिर्फ बहाने खोजते रह जाते है.

ग़र आपके अंदर जुनून है, हुनर है,तो याद रखना कामयाबी किसी साधन की मोहताज़ नहीं होती.

बस आपके अंदर वो quality और विश्वास होना चाहिए की मै दुनियां को कुछ सिखा सख्त हूं.

यदि तुम्हे लगाता है मुझमे अभी वो क्वालिटी नहीं तो उस क्वालिटी बनाओ, बार बार प्रयास करके आपने हुनर कक निखारो.

आप video बनाते रहो और हर बार उनमे सुधार करते रहो.

यदि video ग्रो नहीं कर रही तो देखो, सोचो और रिसर्च खुद की और दूसरों की video पर की क्या कमी है, कहा गलती हो रही है.
अच्छा थमनेल बनाओ
अच्छे tag और कीवर्ड लगाओ. अच्छा टाइटल लिखो.

हर बार video को पिछली video से बेहतर बनाने का प्रयास करो.

साला कोई माई का लाल तुम्हे सफल youtuber बनने से रोक नहीं सकता.

दोस्तों plz 50 – 60 video बना कर मत रुको, ये सोच कर हिम्मत मत हारो की चैनल ग्रो नहीं कर रहा.

सब्र को कभी मत खोना इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़ादा सब्र की ही जरूरत होती है..

कुछ लोगो का चैनल 6 महीने या साल भर मे ग्रो हो जाता है तो कुछ लोगो को दो से तीन साल भी लग जाते है एक ब्रैंड बनने मे.

इसलिए रोज video बनाओ क्योंकि जितनी बार आप video बनाओगे आपकी अंदर की क्वालिटीज और video की क्वालिटीज़ पहले से कहीं ज़ादा बेहतर होती चली जाएगी.

लोग आपकी videos के दीवाने हो जाएंगे.

तो मजबूत इरादों के साथ लगे रहो. एक दिन कामयाबी अवश्य मिलेगी.

 

तो दोस्तो  motivation for youtubers की ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट जरूर बताना |  motivation for youtubers की इस पोस्ट को जादा से जादा लोगो मे शेयर करे ताकि बाकी नए youtubers भी इस पोस्ट को पढ़ कर प्रेरित हो सके और अपनी youtube की जर्नी मे लगातार आगे बढ़ते हुए सफलता हासिल कर सके |

 

कानो मे इयरफोन लगा कर इस पोस्ट की अद्भुत video का आनंद लो.

ऐसी video रोज देखने के लिए हमारे चैनल पर अभी विजिट करो.  My youtube

Motivation से भर देने वाली ये अद्भुत speech जरूर पढ़े ?

 


Spread the love

1 thought on “motivation for youtubers | Small and new Youtubers best motivation”

Leave a Comment

mauryamotivation