page contents

सुकून भरे suvichar | heart touching hindi quotes

Spread the love

सुकून भरे suvichar | heart touching hindi quotes –  जीवन मे सही राह दिखाती sacchi और अनमोल बातें सुविचार 

 

सुकून भरे suvichar | heart touching hindi quotes

 

सुकून-भरे-suvichar
Suvichar

बुरा लग जाए “ऐसा सच्च” जरूर बोलो, लेकिन “सच लगे ” ऐसा झूठ कभी मत बोलो..

 

हमारी जिंदगी एक लाइब्रेरी है
गलतियां हो या गलतफहमियां, दोनों जिंदगी के एक पन्ने की तरह है और जिंदगी की इस लाइब्रेरी मे रिश्ते एक किताब की तरह है..

 

 

तो जरुरत पड़ने पर मन से गलफहमियाँ मिटाते हुए गलतियों का पेज भले ही फाड़ देना लेकिन एक गलती का पन्ना फाड़ने की जद मे आकर रिश्तों की पूरी किताब मत फाड़ देना.

 

सुकून भरे suvichar

 

किसी रोते और दुखी चेहरे की अगर हम मुसकान बनते है, तो हमें ख़ुशी के साथ साथ मन का सुकून भी मिलता है.

 

सुकून भरे suvichar

 

किसी जरुरत मंद की दिल से मदद करके,
भूखे को खाना और प्यासे को पानी पिला कर,
हमें उतनी ख़ुशी शायद ना मिले लेकिन मन को सुकून *बहुत मिलता है.*

 

प्रेरणादायक एक छोटी सी moral story सुकून भरे suvichar

एक बहुत ज्ञानी महत्मा, प्रवचन सुना रहे थे, बहुत से लोग महत्मा जी के सुन्दर वचनों का अनुसरण कर रहे थे, आनंद उठा रहे थे.

सुकून भरे suvichar

 

लेकिन उन्ही तमाम लोगो मे एक इंसान ऐसा भी था जो सवालों से भरा हुआ था, दुखी था,

 

वो बहुत ही अमीर इंसान था और महत्मा जी से कुछ पूछना चाहता था.

 

अब जैसे ही महत्मा जी ने अपना प्रवचन खत्म किया उसी समय वो इंसान महत्मा से पुछ बैठा –

 

*की हे महत्मा ! संसार मे सबसे सुखी कौन है*.

 

 

*महात्मा बोले* – जो इंसान किसी से कोई बैर भावना नहीं रखता ,

 

 

जिस इंसान का मन सकारात्मक विचारों से भरा हुआ है..

 

जो इंसान अतीत की चिंता ना करके, भविष्य का चिंतन करते हुए वर्तमान को हसीं ख़ुशी जी रहा है,

 

जो इंसान किसी का ऋणी नहीं है.

जिस इंसान की इच्छाए ना मात्र है,

 

जो इंसान मेहनत करके अपने और परिवार के लिए खाने की दो वक़्त की रोटी कमा लेता है. ,

 

रहने को छोटा सा घर है , तन पर पहनने को कपड़े है. और अगर वो इतने मे ही संतुष्ट है.

 

तो वो ही इंसान संसार का सबसे सुखी इंसान है..

सिर्फ ऐसे इंसान ही जीवन भर मानसिक सुख शांती का अद्भुत आनंद प्राप्त कर पाते है..

सुकून भरे suvichar

 

महात्मा जी की इन बातो को सुन कर उस दुखी इंसान के चेहरे पर हल्की सी मुसकान थी.. मन पूरी तरह हल्का हो चुका था

 

लेकिन इसके तुरंत बाद वो इंसान बोला की हे महत्मा ! इस संसार मे कौन सा इंसान हमेशा दुखी रहता है,

 

*इस पर महात्मा जी ने फिर से बड़ी ही शालीनता से जवाब देते हुए कहा -*

 

जो इंसान दूसरों की ख़ुशी और कामयाबी को देख कर जलता है…

सुकून भरे suvichar

जिस इंसान का मन नकारात्मक विचारों से भरा हुआ है,

 

जो इंसान सिर्फ अपना ही मतलब देखता है,

और अपने इसी मतलब को पूरा करने के लिए वो लोगो की भवनाओ का फायदा उठाता है,

लोगो के विश्वास को तोड़ता है…

वो इंसान जीवन मे कभी सुखी नहीं रह सकता..

 

 

ऐसे इंसानों के पास कितना भी धन क्यों ना हो, वो उस धन से कुछ पल की ख़ुशी तो खरीद लेंगे लेकिन मानसिक सुख और संतुस्टी कभी नहीं खरीद सकते,

 

फिर ऐसे लोग जीवन भर मानसिक सुख, शांती और संतुष्टि के अद्भुत आनंद से वंचित रह जाते है…

 

तो दोस्तों आज का इंसान ऐसा ही होता जा रहा है, जिस वजह से वो दुखी रहता है.

 

 

खुद को गलतफहमी मे रख के सुखी होने का दिखावा करता रहता है…
ना खुद जीता है ना दूसरों को जीने देता है,

 

दूसरों का सुख उससे देखा ही नहीं जाता….

 

आस पास की वस्तुओ से सुख का आनंद प्राप्त करने की कोशिश करता है…

 

जबकि असली सुख शांती तो इंसान के अंदर ही छुपी हुई है….

 

तो दोस्तों अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखो, ईश्वर की भक्ति करो, बहुत इच्छाए मन मे मत पालो,, जो भी है जितना है उसी मे खुश रहो संतुष्ट रहो …

 

ना किसी का बुरा सोचो ना किसी का बुरा करो….

 

?? video देखो 

इन्हे भी जरूर पढे

Positive thoughts in hindi

Golden thoughts of life in hindi

Bhagavad gita quotes in hindi

Krishna quotes in hindi

Thoughts in hindi

Life quotes in hindi

hindi quotes for life

Friendship day quotes in hindi

best hindi quotes

 


Spread the love

Leave a Comment

mauryamotivation